3 Small Business Idea: अगर आप बिजनेस करने का सोच रहे है पर समझ नहीं आ रहा है कौन सा बिजनेस करे, तो आज मैंआपके लिए ऐसी 3 Business Ideas लेकर आया हूँ जिसे आप अपने घर से शुरू करके महीने का लाखों कमा सकते है। इसबिजनेस को शुरू करने के लिए आपको One Time Investment की ज़रूरत होगी। जो बिजनेस आईडिया मैं आपको बताने वाला हूँइसके लिए आपको कम से कम एक लाख तक का निवेश करना पड़ सकता है।
किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास सही Guidelines होना ज़रूरी है, नहीं तो आपका बिजनेस कभी भी डूब सकताहै। बिजनेस को शुरू करने से पहले हर एक छोटी से छोटी चीजो को देखा जाता है तभी जाकर बिजनेस शुरू किया जाता है। इसलिएइस साईट पर मैं हमेशा ऐसे ही Business Idea देता हूँ, जिसमे मुनाफ़ा हो और लंबे समय तक चल सके। चलिए जानते है आख़िर वहकौन सा बिजनेस आईडिया है।
3 Small Business Ideas
यहाँ पर मैंने आपको कुछ ऐसे बिजनेस आइडियाज बताए है जिसे आप घर बैठे शुरू कर सकते है। बिजनेस को शुरू करने से पहले इन बात का धियान रखे की आपको कुछ पैसे की निवेश की जरुरत होगी। यह निवेश सिर्फ एक बार बिजनेस को शुरू करने मैं लगेगा। उसके बाद तो आप अपने बिजनेस से वह सारा पैसा निकाल लेंगे जो आप इसके Startup मैं लगायेंगे। चलिए देखते है अब वह बिजनेस आईडिया क्या है।
1. पेपर चाय कप बनाने का व्यवसाय
Paper Cup Business: भारत मैं धीरे-धीरे प्लास्टिक से बनी सामग्री खत्म होते जा रही है। अब पेपर से बने ज्यादातर सामग्री का उपयोग हो रहा है जैसे पेपर सेबना थैला, पेपर से बना प्लेट इत्यादि। उसी तरह अब चाय बेचने वाले पेपर कप यूज़ करते है। इसका भी बिजनेस बहुत बड़ा है औरमुनाफे वाला बिजनेस है। यदि आप एक ऐसे बिजनेस की तलाश मैं जिसे घर से शुरू किया जा सकता है तो यह एक Best Business Idea है, जो आपको शुरू करने के लिए सोचना चाहिए।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए चाय बनाने वाली मशीन की ज़रूरत होगी। चाय बनाने वाली मशीन आपको बड़े शहर जैसे दिल्ली, कोलकाता, मुंबई मैं मिल जाएगी। या फिर बहुत सारी ऐसी कंपनी है जो आपको घर तक मशीन लाकर देगी। उसके लिए हो सकता हैआपको ज्यादा पैसा देना पड़े। इस मशीन की कीमत लगभग 50 से 60 हज़ार तक पड़ सकता है। इस बिजनेस मैं एक बार लागत औरफिर मुनाफा ही मुनाफा है। इसके लिए ना किसी डिग्री की जरूरत है और ना पढ़ाई की। सब कुछ ऑटोमेशन मैं रहता है। मशीन चालूकरे और कप बनता जाएगा। बस उसके पैकेजिंग के लिए आपको लोगो को रखना होगा। अगर आपको यह बिजनेस आईडिया पसंदआया हो तो आप इसे शुरू करने का सोच सकते है।
ये भी पढ़े: Business Idea: हो जाए मालामाल, शुरू करे ये बिजनेस और डेली का 2000 हज़ार मुनाफा कमाए
2. चॉकलेट बनाने का बिजनेस
Chocolate Making Business: बच्चे से बड़े लोगों को चॉकलेट पसंद होता है। अगर चॉकलेट टेस्टी और चटपटा हो तो उसकी तो बात ही कुछ ओर है। ये एक मुनाफेवाला और One Time Investment वाला बिजनेस है। बाजार मैं कई प्रकार की चॉकलेट मिलती है, खट्टी से मीठी हर प्रकार की।इसका भी मार्केट बहुत बड़ा है और सालो भर चलने वाला बिजनेस है। आप इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सोच सकते है।
इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको जगह का चुनाव करना होगा। उसके बाद चॉकलेट बनाने वाली मशीन। चॉकलेटबनानेवाली मशीन भी आपको आसानी से मिल जाएगा। इंटरनेट पर आपको बहुत सारी ऐसी कंपनी मिल जाएगी जो चॉकलेट बनाने कामशीन बनाती होगी। जिसकी क़ीमत आपको एक लाख रुपए तक लग सकता है। इसके बाद आपको यह पता होना चाहिए कि चॉकलेटके लिए किन-किन सामग्री की ज़रूरत होती है। ताकि आप टेस्टी और हेल्थी चॉकलेटबना सके। अगर आपके चॉकलेट मैं कुछ अलगबात होगा तभी लोग ख़रीदेंगे। अगर आपको यह बिजनेस आईडिया पसंद आया तो आप इसे शुरू कर सकते है।
ये भी पढ़े: Business Idea: पैसा कमाना है तो अभी यह बिजनेस शुरू करें और डेली 1500 रूपये का मुनाफा कमाएं
3. LED बल्ब बनाने का बिजनेस
LED Bulb Making Business Idea: LED बल्ब ऐसा चीज है जो आपको गाँव से लेकर शहर तक हर घर मैं देखने को मिलता है। अगर आपके मन मैं यह चल रहा है कि कौनसा बिजनेस शुरू किया जाए, जिससे मोटी कमाई हो तो LED बल्ब का बिजनेस कोई बुरा आईडिया नहीं है। यह एक ऐसा बिजनेस हैजो सालो भर चलता है। सरकार भी इस बिजनेस को बढ़ावा दे रही है, ताकि हर कोई LED बल्ब का यूज करे और इससे बिजली कीखपत कम हो।
अगर आपके पास बिजनेस को शुरू करने के लिए पैसा नहीं है तो सरकार बिजनेस शुरू करने के लिए अर्धिक मदत भी करती है ताकिआप अपना कुछ बिजनेस शुरू कर सके। इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले आप जगह का सुनिश्चित कर ले। इसके बाद आपकोLED बनाने का सामग्री लाना होगा और फिर LED बल्ब बनाकर मार्केट मैं Sale करना है। जिस तरह LED बल्ब घर मैं रोशनी लाती हैउसी तरह आप इस बिजनेस को शुरू करके अपने जीवन मैं रोशनी ला सकते है और आपका लखपति बनने का सपना पूरा हो जाएगा।अगर आपको यह बिजनेस पसंद आया होगा तो आप इसे अभी शुरू कर सकते है।
ये भी पढ़े: Best Small Business Idea: ये बिजनेस शुरू करके प्रतिदिन 1000 से 2000 कमाएं !
निष्कर्ष
मैंने आपको इस लेख मैं 3 Small Business Ideas बताया हूँ जिसके लिए आपको कही जाने की ज़रूरत नहीं है, बस बिजनेसमॉडल को अच्छे तरह से समझ कर अपने घर से यह बिजनेस शुरू कर सकते है। इस बिजनेस मैं मुनाफा ही मुनाफा है। अगर आपका भीसपना है एक Businessman बनने का और लाखों पैसा कमाने का तो सही बिजनेस का चयन कर उसमे पैसा लगाए। ऐसी ही बिजनेसआईडिया सबसे पहले जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े। फिर मिलते हैं किसी अन्य बिजनेस आईडिया के साथ।
Small busiess
Great ideas for small business