9 Small Business Ideas: आजकल इस बड़ती महंगाई मैं लोगों का जीना मुश्किल हो गया है ख़ास कर वैसे लोगो का जिनके पास पैसा कमाने के लिए कोई अच्छा काम नहीं हैं। ऐसे मैं अगर इन समस्या से समाधान पाना हैं तो एक छोटा सा बिजनेस (Small Business) शुरू करना पड़ेगा। अगर आप सोचेंगे की कोई छोटा सा काम मिल जाए तो उससे गुजारा हो जाएगा। गुजारा तो हो जाएगा पर हमेशा पैसे के लिए सोचना पड़ेगा। अगर आप कोई भी एक छोटा सा बिजनेस कर लेते है तो इन सबसे आपको मुक्ति मिल जाएगी।
आज इस आर्टिकल मैं आपको ऐसे 9 बिजनेस आईडिया के बारे मैं बताने वाला हूँ, जिसमे से कोई भी एक बिजनेस शुरू करके आप महीनें का 60 से 70 हजार आराम से कमा सकते हैं। इन बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ पूँजी की ज़रूरत पड़ेगी। अगर आपके पास ज्यादा पैसा नहीं है बिजनेस को शुरू करने के लिए तो कोई बात नहीं, क्योकि इसमें से कई ऐसे बिजनेस हैं जो कम से कम पैसे मैं भी शुरू कर सकते हैं।
चलिए जानते हैं आख़िर वह कौन सा 9 Small Business Ideas हैं जिसे शुरू करके महीनें का 60 से 70 हज़ार कमा सकते हैं।
1. नाश्ते का बिजनेस (Breakfast Business)
दोस्तों, बहुत सारे विद्यार्थी या ऑफिस जाने वाले ऐसे होते हैं, जिन्हे सुबह-सुबह जाने की जल्दीबाजी होती हैं। ऐसे मैं उनके पास सुबह-सुबह उठकर नाश्ता बनाने का समय नहीं होता हैं, तो ऐसे स्थिति में वे लोग बहार नाश्ता करना ही जरुरी समझते हैं। ऐसी स्थिति मैं नाश्ते का बिजनेस (Breakfast Business) एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं। आप नाश्ते का स्टॉल खोलकर महीने का अच्छा-खासा इनकम अर्जित कर सकते है। यदि आप कोई बिजनेस करने को सोच रहे है, तो इससे अच्छा बिजनेस का आईडिया नहीं हो सकता है। नाश्ते मैं कई प्रकार की चीज आप रख सकते हैं, जैसे की पूरी सब्जी, पराठा, चाय और ब्रेड, दलीय, हलवा, आदि। इस बिजनेस का सबसे अच्छा चीज ये हैं की आपको सिर्फ सुबह के 3-4 घंटे ही काम करना हैं और पूरा दिन फ्री। उस फ्री समय मैं आप कुछ और बिजनेस कर सकते है। अगर इस बिजनेस को शुरू करने की लागत की बात करे तो आप इसे 10 से 15 हजार की पूंजी मैं आराम से शुरू कर सकते हैं। यदि मुनाफे की बात करे तो, महीने का 40 से 50 हजार आराम से कमा सकते हैं।
ये भी पढ़े: गाँव हो या शहर, शुरू करे ये धमाकेदार बिजनेस, होगा ताबड़तोड़ कमाई : Business Idea
2. जूस कॉर्नर का बिजनेस
मैंने प्यारे दोस्तों, जैसे बहुत सारे लोग सुबह-सुबह ऑफिस, कॉलेज और कोचिंग जाने के लिए नाश्ता करना जरुरी समझते हैं, वैसे ही कई ऐसे भी लोग होते है, जो health conscious होते हैं। ऐसे लोग जूस पीना सही समझते हैं। जूस सेहत की लिए फायदेमंद भी होता हैं। जूस मैं कई प्रकार के विटामिन, मिनरल्स, कैल्शियम तथा एंटीऑक्सीडेंट के गुण मौजूद होते है जो शरीर की रोग प्रतिरोधक प्रणाली को दुरुस्त करने मैं मदत करता हैं। ऐसी स्थिति मैं आप जूस कॉर्नर का बिजनेस शुरू करके महीने का मोटी कमाई कर सकते है।
इस बिजनेस को आप ऑफिस के आस-पास, कॉलेज के पास, हॉस्पिटल के पास, बस या रेलवे स्टेशन के पास शुरू कर सकते हैं। अगर इस बिजनेस की लागत की बात जी जाए, तो आप इस बिजनेस को 15 से 20 हजार तक मैं आराम से शुरू कर सकते हैं। आज के समय एक ग्लास जूस की कीमत 50 से 100 रूपये तक होता हैं। अगर आप 50 रूपये की कीमत से दिन का 100 ग्लास भी जूस बेचते है तो दिन का 5000 का बिजनेस करेंगे और उसमे खर्चा को बाहर निकल दिया जाए, तो भी आप दिन का कम से कम 3000 रूपये का मुनाफा करते हैं। यानि महीने का 90,000 रुपए। अगर आप कुछ ऐसे बिजनेस की तलाश कर रहे हैं जिससे महीने का लाखो कमाया जा सके तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है।
3. रेस्टोरेंट का बिजनेस
साथियों, आप सुबह-सुबह कितना भी अच्छा नाश्ता कर ले, लेकिन दोपहर तक आपको खाने की जरुरत होती ही हैं। बहुत सारे लोग तो घर मैं होते हुए भी बाहर का खाना पसंद करते हैं। ऐसी स्थिति मैं आप रेस्टोरेंट का बिजनेस (Restaurant Business) शुरू करके महीनों का तगड़ा कमाई कर सकते हैं। आजकल आपको बाजार मैं हर कोने मैं रेस्टोरेंट का बिजनेस दिखाई देगा, ऐसा इसीलिए क्यूंकि इस बिजनेस मैं एक बार पूंजी लगता है पर फिर कमाई ही कमाई हैं। Zomato, Swiggy , Uber Eat और कई ऐसे Online Food Delivery के आने से रेस्टोरेंट का बिजनेस खूब चल रहा है। आप अपने रेस्टोरेंट को इन ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी के साथ साझा करके, अच्छा कमाई कर सकते हैं। अगर इस बिजनेस की लागत की बात की जाए, 2 लाख तक मैं आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। अगर आप Small Business Idea की तलाश कर रहे है तो आप इस बिजनेस को शुरू करने का सोच सकते हैं।
ये भी पढ़े: Trending Business Idea: 10 हजार पूँजी, सुबह 3 घंटे काम, और रोज कमाओ 3,000 से ज्यादा
4. फास्ट फूड स्टॉल का बिजनेस
आज के समय अगर आप बाजार मैं जाते हैं तो आपको हर कार्नर मैं फास्ट फूड का स्टॉल दिख जाएगा। लोग मार्केटिंग के लिए जाए और फास्ट फूड ना खाए ऐसा हो नहीं सकता है। लोगों को फास्ट फूड बहुत पसंद है। इसलिए आप भी फास्ट फ़ूड का बिजनेस शुरू करके महीनें का अच्छा कमाई कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक ऐसी जगह की जरुरत हैं जहाँ पर लोगों का आना-जाना लगा रहता हो, जैसे की मॉल के पास, कॉलेज के आस-पास, या ऐसे मार्किट मैं जहाँ लोगों का ज्यादा आवागमन रहता हो। फास्ट मैं भी कई प्रकार की चीज आप रख सकते है, जैसे बर्गर, चाट, गोलगप्पा, पॉभाजी, ढोसा, आदि। इस बिजनेस को शुरू करके के लिए आपको 20 से 30 हजार तक पूंजी लगाना पड़ सकता है। अगर इसमें मुनाफे की बात करे तो महीने का 40 हजार तक आराम से कमा सकते है।
5. A.C & Refrigerator रिपेरिंग का बिज़नेस
अगर आपके के पास टेक्निकल नॉलेज (Technical Knowledge) है तो आप A.C & Refrigerator रिपेरिंग का बिज़नेस शुरू करके महीने का अच्छा कमाई कर सकते हैं। इस बिजनेस मैं आपको किसी दुकान की जरुरत नहीं हैं। आपको पास A.C और Refrigerator रिपेरिंग करना आना आता हो। A.C और Refrigerator ऐसा चीज है जो आजकल आपको हर घर मैं देखने को मिलता है। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होने की वजह से यह कब ख़राब हो जाए किसी को पता नहीं है। ख़राब होने पर लोग technician को ढूढ़ते है। एक टेक्निशन घर पर जाकर ठीक करने का सर्विस चार्ज सिर्फ 500 रूपये करता है। यहाँ तक की अगर उनसे कुछ ख़राब हुआ तो उनका अलग से चार्ज। अगर वह दिन मैं 5 जगहों पर A.C & Refrigerator रिपेरिंग के लिए जाता है तो दिन का 2500 का बिजनेस करेगा, और महीने का 75,000 का बिजनेस। इसलिए आप इस बिजनेस को शुरू करके महीने का अच्छा इनकम अर्जित कर सकते है।
ये भी पढ़े: Unique Small Business Idea: ये बिजनेस आईडिया कोई नहीं बताता है, क्योंकि कमाई है छप्परफाड़
6. आइसक्रीम पार्लर बिजनेस
गर्मी हो चाहे सर्दी, लोगों को आइसक्रीम खाना तो हर सीजन मैं पसंद हैं। अभी के समय तो गर्मी अपना रिकॉर्ड तोड़ रही है। ऐसे मैं जो लोग बाहर घूमने के जाते है तो कुछ ठंडी चीज खाना पसंद करते है। इसमें सबसे ज्यादा आइसक्रीम का डिमांड है। ऐसे मैं अगर आप ऐसे बिजनेस करने को सोच रहे है जिसमे ज्यादा से ज्यादा और जल्दी कमाई हो तो आइसक्रीम पार्लर का बिजनेस एक अच्छा ऑप्शन हैं। ऐसा नहीं है की यह बिजनेस सिर्फ गर्मियों मैं चलता है, बल्कि लोग सर्दियों मैं भी आइसक्रीम खाना पसंद करते है। इसलिए इस बिजनेस को शुरू करके अच्छी कमाई का मौका है।
आइसक्रीम पार्लर बिजनेस मैं लागत की बात की जाए तो आप 1 से 2 लाख तक मैं इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और महीने का अच्छा कमाई कर सकते हैं।
7. सैलून का बिजनेस
अगर आप One Time Investment करके महीने का 30 से 40 हजार की कमाई करना चाहते है तो सैलून का बिजनेस एक अच्छा आईडिया हैं। आजकल भारत मैं लोग Hair Style को लेकर बहुत conscious हो गए है। जब कभी मार्किट मैं नया हेयर स्टाइल आता हैं, लोग उस स्टाइल का हेयर कटाने के लिए पागल हो जाते है और इसमें फायदा सैलून वालो को होता हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक बार पूंजी लगाना होता है और उसके बाद पैसा ही पैसा। सैलून बिजनेस मैं लगने वाले बहुत से सामान ऐसे होते है जिसे एक बार खरीदकर महीनो के यूज़ करो, जैसे की सेविंग क्रीम, हेयर कलर, और भी ऐसी चीजे है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक अच्छी जगह का चुनाव करना होगा और 1 से 2 लाख तक पैसा Invest करना होगा। नाई की दुकान खोलकर आप दिन का कम से कम 3000 हजार तक कमाई कर सकते हैं, और महीने का 1 लाख। अगर आप ऐसी बिजनेस करने को सोच रहे है जिसमे एक बार investment लगे और सालो भर कमाई हो तो आप इस बिजनेस को शुरू करने का सोच सकते है।
8. कोचिंग सेंटर का बिजनेस
अगर आपको पढाई करना और पढ़ाने मैं रूचि हैं तो आप कोचिंग सेंटर का बिजनेस शुरू करके महीने का अच्छा कमाई कर सकते हैं। आज के समय Byju’s, Unacademy, Physic Wala (PW) और ना जाने ऐसी कितनी कंपनी हैं जो सिर्फ स्टूडेंट को पढ़ा कर करोड़ो की कंपनी बन गई। कोचिंग सेंटर एक ऐसा बिजनेस हैं जिसे आप अपने घर से मात्र 2 हजार मैं शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको सिर्फ एक वाइट बोर्ड और मार्कर की जरुरत होती हैं और आपका कोचिंग सेंटर का बिजनेस स्टार्ट हो जाता है। अगर आपको शुरू मैं 3 या 4 भी स्टूडेंट मिल जाते है तो धीरे-धीरे वह 300 भी हो जाएगा। बस आपके पढ़ने का तरीका अगल होना चाहिए जैसे खान सर (Khan Sir) कर हैं। अगर आपके पास पैसा नहीं हैं और बिजनेस करना चाहते है तो इस बिजनेस के बारे मैं सोच सकते हैं।
9. ब्लॉग्गिंग का बिजनेस
अगर आपके पास इंटरनेट और लैपटॉप हैं तो आप इस बिजनेस को शुरू करके लाखो कमा सकते हैं। आज के समय ब्लॉग्गिंग खूब चर्चे मैं है क्योंकि लोग इससे अच्छा खासा पैसा कमा रहे है। इसके लिए आपको Blogging क्या है पता होना चाहिए। अगर आपको इसके बारे मैं पता नहीं भी हैं तो आप कुछ महीनो मैं यूट्यूब से सिख सकते है। अगर आप बिना पैसे के बिजनेस करने के बारे मैं सोच रहे हैं तो आप इस बिजनेस के बारे मैं सोच सकते है।
निष्कर्ष – 9 Small Business Ideas
आशा करता हूँ की ऊपर दिए गए कुछ 9 Small Business Ideas आपको पसंद आया होगा और कोई एक बिजनेस शुरू करने के बारे मैं सोच रहे होंगे। भारत मैं कई बिजनेस प्रकार का बिजनेस आईडिया हैं बस आपको उसके बारे मैं पता होना चाहिए। आज के समय इस महंगाई और बेरोजगारी को देखते हुए, बिजनेस ही एक ऐसा है जिसे शुरू करके आप महीने का अच्छा कमाई कर सकते है और अपना जीवन यापन अच्छे से कर सकते है। मैंने अपने वेबसाइट पर कई बिजनेस आईडिया के बारे मैं बताया हूँ, अगर आपको समय मिलता है तो जरूर उसे एक बार चेक करे।