Aam Wholesale Business: दोस्तों जैसा कि अभी आम का सीजन चला रहा है तो क्यों ना इन कुछ महीने मैं पैसा कमाया जाए। आज मैं आपके लिए एक ऐसे आम का होलसेल बिज़नेस (Aam Ka Wholesale Business) लेकर आया हूँ जिसका डिमांड बाजार मैं बहुत ज्यादा है। बिजनेस भी वही करना चाहिए जिसकी डिमांड मार्केट मैं हो। हालाकि आम का बिजनेस बस दो से तीन महीने ही चलता है क्योकि आम का सीजन ही इतने दिन रहता है। अगर पैसा कमाना है तो क्या एक और दो महीना देखना। अगर आप एक महीने मैं लाखों कमाते है तो इसमें बुराई क्या है।
आज मैं जो Business Idea बताने वाला हूँ वह होलसेल का बिजनेस है ना की रिटेलर का। Wholesale Business करके ही महीनों का लाखों कमाया जा सकता है। इस बिजनेस मैं आपको एक मार्केट से आम ख़रीदना है और दूसरे मार्केट मैं बेच देना है। इसमें आप प्रतिदिन 10 से 15 हज़ार तक कमाई कर सकते है। चलिए जानते है आख़िर इस बिजनेस मैं करना क्या है।
यह है बिजनेस आईडिया
आम के सीजन मैं बाजार मैं कई तरह के आम मिलते है लेकिन दशहरी आम एक ऐसा आम है जो एक से दो महीने बहुत ज़्यादा सेल होता है और लोगों को ये आम खाना बहुत पसंद है। इसी का फायदा आप अपने बिजनेस मैं उठा सकते है। चलिए जानते है आख़िर आपको करना क्या है कैसे आप इसका बिज़नेस करे।
दशहरी आम कहाँ से लाए?
सबसे पहले तो आपको उस जगह चले जाना है जहाँ पर दशहरी आम सबसे ज्यादा मिलता है जैसे कि यह ज्यादातर गाँव मैं मिलता है। भारत मैं अगर सबसे ज्यादा दशहरी आम मिलता है तो वह उत्तर प्रदेश मैं मिलता है वह भी लखनऊ के आस पास सबसे ज्यादा। तो अगर आपको आम का बिजनेस करना है तो आपको लखनऊ के ऐसे इलाके मैं जाना है जहाँ दशहरी आम का सबसे ज्यादा बागान है। आपको वहाँ से कम दाम मैं आम लेना है और अपने बाजार मैं सेल करना है। याद रखें आपको होलसेल का बिजनेस करना है तो ज्यादा से ज़्यादा आम ख़रीदना है। आप पूरे एक गाड़ी आम मार्केट से उठा ले।
आपको एक बार मैं कम से कम 50 कैरेट आम लेना है जो की एक छोटी गाड़ी मैं आराम से आ जाती है। कोशिश करे कि एक दिन मैंअगर आप दो गाड़ी यानी 100 कैरेट आम लेते है तो और भी अच्छा है, आपके बिजनेस के लिए।
कैसे करे दशहरी आम का होलसेल बिजनेस?
चलिए अब समझते है इसका Business Modal आख़िर कैसे इसका बिजनेस करना है। जब आप दशहरी आम को ख़रीद लेते है, तोउसको लेकर अब अपने इलाके मैं पहुचना है वह भी मंडी मैं जहाँ से वैपारी लोग आम ख़रीदते है। आप आम लेने से पहले ही मार्केट रिसर्च कर ले। आपको अपने इलाको मैं घूम कर पता कर लेना है कितने वैपारी है जिन्हें आम की जरूरत है। बस आपको उन लोगों को आम बेच देना है और हो गया आपका काम। आपको अपने कमाई का पैसा मिल जाएगा।
दशहरी आम होलसेल बिजनेस मैं क्या लागत लगती है?
शुरुआत मैं आपको कम से कम एक लाख रुपए लेकर चलना है। क्योकि आपको होलसेल बिजनेस करना है और इस बिजनेस मैं इतना पैसा तो इन्वेस्ट करना ही पड़ता है। तो अगर आपके पास इतना पैसा है तो आप इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते है।
दशहरी एक होलसेल बिजनेस मैं मुनाफा
बिजनेस मैं अंत मैं मुनाफा ही देखा जाता है। अगर मुनाफे की बात करे तो इसमें बहुत ज़्यादा मुनाफा है। चलिए समझते है कैसे। इससे पहले हमे मार्केट मैं चल रहे कीमत का पता होना ज़रूरी है। अभी मार्केट मैं दशहरी आम का एक कैरेट का क़ीमत लगभग 700 रुपये है।और एक कैरेट मैं आपको 150 से 200 रुपये आराम से बच जाता है। अगर आप एक दिन मैं 50 कैरेट का बिजनेस करते है तो आपकी एक दिन की 200 रुपये के हिसाब से कुल कमाई हुई 10,000 रुपये।
आपने देखा ना एक दिन मैं आप 10,000 रुपये की कमाई कर रहे है। कभी-कभी आपको कीमत कम भी मिलेगी। और जैसे जैसे आमका मार्केट बढ़ेगा, इसकी क़ीमत कम होती जाएगी। लेकिन, उन दिनों भी आप एक दिन मैं 5,000 आराम से कमा सकते है। अगर 10 हज़ार की कमाई से देखे तो आप एक महीने मैं 3 लाख का बिजनेस कर रहे है और 5 हजार मुनाफे से देखे तो आप महीने मैं 1.5 लाखका बिजनेस कर रहे है। तो है ना Solid Business Idea. अगर आपको यह आम का होलसेल बिजनेस पसंद आया हो तो अभी शुरूकरे।
निष्कर्ष – Aam Wholesale Business Idea
आशा करता हूँ कि आपको यह Aam wholesale business पसंद आया होगा। अगर आप कुछ महीनों मैं ही अच्छा ख़ासा कमाईकरना चाहते है तो अभी इस बिजनेस को शुरू करे नहीं तो मौक़ा आपके हाथ से चला जाएगा। अगर इस बिजनेस से कोई सवाल हो तोनीचे कमेंट करके पूछ सकते है। ऐसी ही और बिजनेस आईडिया के लिए हमारे Telegram ग्रुप से जुड़े।
FAQ’s
क्या आम का बिजनेस करके पैसा कमाया जा सकता है?
बिल्कुल हाँ, आप आम के सीजन मैं इससे बहुत पैसा कमा सकते है। अगर जानना चाहते है की कैसे आम के बिजनेस से पैसा कमाए तो आप मेरे इस आर्टिकल को पढ़ सकते है।
आम का बिजनेस शुरू करने मैं कितना लागत आता है?
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको आपको कम से कम 1 लाख रूपये की लागत आती है।
गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है।
देखा जाए तो ऐसे कई बिजनेस आईडिया है जिसे गांव से शुरू कर सकते है, लेकिन अगर सीजन वाइज बात की जाये तो आम का बिजनेस बहुत अच्छा होता है।