Business idea In Hindi: क्या दोस्तों आप बिजनेस शुरू करना चाहते है पर समझ नहीं आ रहा है की कम पैसे मैं कौन सा बिजनेस स्टार्ट करे जी सालों भर मोटी रकम कमा कर दे, तो Report Roller आज आपके लिए एक बिज़नेस आईडिया लेकर आया है। आज इस आर्टिकल मैं आपको एक ऐसे कारोबार आईडिया के बारे मैं बताने वाला है जो ना सिर्फ कम लागत मैं शुरू हो सकता है बल्कि हर महीने अच्छा पैसा खासा पैसा कमा कर दे सकता है।
भारत हर युवा अब अपना एक छोटा बिजनेस करना चाहता है ताकि उनको पैसे के लिए किसी के पास भीख ना मांगना पड़े। जब मुश्किल आती है तो कोई भी साथ नहीं देता है यह एक सच्चाई है। चलिए फिर जान लेते है आज कर Business Idea In Hindi क्या है।
Business Idea In Hindi – अगरबत्ती बनाने का बिजनेस
हमारा भारत देश एक हिन्दू देश है और यहाँ हर घरो मैं भगवान की पूजा की जाती है। जिसके लिए सबसे जरुरी चीज है अगरबत्ती। इसलिए आप अगरबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते है और महीने मैं अच्छा कमाई कर सकते है। ये बिजनेस बहुत लोग शुरू तो कर लेते है पर कुछ दिन के बाद उनका बिजनेस नहीं चल पाता है। जिसके पीछे बहुत से कारण है। लेकिन आपको मैं ऐसा तरीका बताने वाला हूँ, जिससे आपका यह बिजनेस ना कभी बंद होगा और सालों भर अच्छा पैसा कमा कर देगा।
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू कैसे करे?
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको Agarbatti Making Machine की जरूरत पड़ेगी जो आपको ऑनलाइन India Mart पर आसानी से मिल जाएगा। आप डायरेक्ट Supplier को Contact करके मशीन माँगा सकते है जिसकी कीमत आपको 60 से 65 हजार तक पड़ेगा। आपको उसका Raw Material भी कंपनी Provide करा देगी।
अगरबत्ती मेकिंग बिजनेस को शुरू करने से पहले आप थोड़ा मार्किट रिसर्च कर ले की क्या आपके एरिया मैं कोई यह बिजनेस पहले से ही कर रहा है की नहीं, अगर नहीं कर रहा है तो आपके लिए अच्छा है और कर रहा है तो किस कीमत पर सेल कर रहा है।
बिजनेस सालों भर चले इसके लिए ये करना है?

अगर आप इस बिजनेस से सालो भर पैसा कमाना चाहते है तो आपको बस 3 Fragrance मैं ही अगरबत्ती बनाना है। ये Fragrance ऐसा होना चाहिए की अगरबत्ती चलाने पर घर के बाहर तक सुगंध चले जाए। जो कस्टमर एक बार आपका अगरबत्ती यूज़ करे तो बार-बार आपका ही अगरबत्ती की डिमांड करे आपको ऐसा अगरबत्ती बनाना है। इससे आपका बिजनेस कभी बंद नहीं होगा और सालो भर चलेगा।
अगरबत्ती बिजनेस मैं मुनाफा और लागत कितना आएगा?
अगर अगरबत्ती मेकिंग बिजनेस को शुरू करने मैं Investment की बात करे तो आप इसको अपने घर एक छोटे से कमरे से शुरू कर सकते है तो आपका रूम का किराना बच जाएगा। आपको सिर्फ मशीन और रॉ मटेरियल के लिए पैसा लगाना है जो की 1 लाख रूपये बहुत है। इसमें आपका पैकिंग से लेकर अगरबत्ती बनाने का सारा खर्चा आ जाएगा।
वही अगरबत्ती बिजनेस मैं मुनाफा की बात करे तो अगर एक पैकेट अगरबत्ती मैं आपको 5 रूपये बचता है और दिन का गर आप 2000 पैकेट अगरबत्ती मार्किट मैं दुकानदार को सेल करते है तो आप एक दिन मैं 10,000 रूपये का सेल करते है। उसमे मेकिंग और पैकेजिंग Cost निकाल दिया जाए तो भी आप 6,000 रूपये एक दिन का कमा सकते है। यानि महीने का आप 1,80,000 रूपये कमा सकते है। इससे अच्छा Business Idea In Hindi क्या हो सकता है।
अगर आप बिजनेस मैं इन्वेस्टमेंट करना चाहते है तो आप इस बिजनेस को शुरू करने के बारे मैं सोच सकते है। अगर आपको इस बिजनेस से जुड़ा कोई सवाल पूछना है तो नीचे कमेंट मैं पूछ सकते है। आप हमें टेलीग्राम पर भी फॉलो कर सकते है।