Profitable Business Idea: अगर मैं आपसे से सवाल करता हूँ की आपको लखपति बनना है या करोड़पति, तो आपका जवाब शायद करोड़पति ही होगा। करोड़पति बनना किसी पसंद नहीं है। एक साधारण नौकरी करके कोई भी करोड़पति नहीं बन सकता है। नौकरी के पैसे से तो मुश्किल से घर का खर्चा निकल पाता है। सेविंग के नाम पर तो कुछ भी नहीं होता है। इसलिए अगर आप करोड़पति बनना चाहते है तो एक बिजनेस जो जरूर करना चाहिए।
आज इस आर्टिकल मैं आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आईडिया लेकर आया हूँ, जिसे अगर आप अच्छे से और समय देकर करते है तो एक न एक दिन करोड़पति तो जरूर बन जायेंगे। इस बिजनेस का नाम सुनकर आपको ऐसा लग सकता है की यह बिजनेस कौन करेगा और यही पर लोग मात खा जाते है। 10 मैं से 8 लोग इसलिए बिजनेस मैं फैल हो जाते है क्योकि वह बिजनेस को शुरू करने से पहले ही हार मान लेते है।
हर लोगो की अगल-अलग Choice होती है। अगर आपको यह बिजनेस आईडिया अच्छा नहीं लगता है तो आप हमारे वेबसाइट के होमपेज मैं जाकर, दूसरे Business Idea के बारे पढ़ सकते है। चलिए जानते है आखिर वह Profitable Business Idea क्या है, जिसे शुरू करके करोड़पति बना जा सकता है।
यह है वह Profitable Business Idea
Goat Farming Profitable Business Idea: मैं जिस बिजनेस की बात कर रहा हूँ वह है बकरी पालन (goat farming) बिजनेस। इस कारोबार को शुरू करके लोग मोटी कमाई कर रहे है। बकरी फार्म बिजनेस (Goat Farm Business) ज्यादातर ग्रामीण इलाकों देखने को मिलता है, क्योंकि वहाँ पर बकरी पालन करना आसान है और बकरी को चारे के लिए बाहर जगह भी मिल जाता है। अगर आप ग्रामीण इलाकों से आते है तो आप इस बिजनेस को करने के बारे मैं सोच सकते है।
इस बिजनेस की खास बात यह की है इसमें आपको नुकसान की चिंता नहीं होती है। जितना लेट से आप बकरी को बेचते है उतना ज्यादा आपको उसका कीमत मिलता है। यहाँ तक की आपको बकरी को खाना देने के लिए भी नहीं सोचना होता है। गांव मैं आपको आराम से चारा मिल जाता है। इस बिजनेस मैं आपको बकरी को थोड़ा बड़ा होने देना होता है तभी जाकर आप इससे पैसा कमा सकते है। अगर इस बिजनेस को करके आपको करोड़पति बनना है तो आपको बड़े लेवल पर इसका बिजनेस करना होगा।
कैसे शुरू करे इस बिजनेस को
Goat Farming Business Kaise Shuru Kare: इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बड़े जगह की जरुरत होगी। इतना बड़ा जगह, जहा पर आप कम से कम 100 बकरियों को आराम से रख ले। अगर आप गांव के रहने वाले है तो आप किसी खेत मैं ही बकरी को रखने के लिए घर बना सकते है।
आपको शुरुआत मैं कम से कम 25 फीमेल बकरी और 25 मेल बकरी के बच्चे को खरीद लेना है। आपको बकरी के बच्चे गांव मैं आराम से मिल जाएगा और कम कीमत भी देना पड़ेगा। गांव मैं बहुत सारे लोग ऐसे होते है, जिन्हें पैसे की जरुरत होती तो वह कम दाम मैं ही बकरी के बच्चे को बेच देते है।
फीमेल बकरी जब गर्भवती होगी तो धीरे-धीरे बकरियों की संख्या बढ़ती जाएगी। बकरी के खाने के लिए गांव मैं आपको हरी पत्ती आराम से मिल जाएगा, जिसके लिए आपको एक पैसा देने की जरुरत नहीं होगी। बस हो गया आपका बकरी फार्म बिजनेस (Goat Farm Business) शुरू। अब आपको बकरी के बच्चे को बड़ा होने देना है। जब वह बड़ा हो जाएगा, आपकी कमाई शुरू हो जाएगी।
बकरी फार्म बिजनेस मैं मुनाफा कितना है?
अगर इस बिजनेस मैं मुनाफे की बात करे तो इतना है की आप सोच भी नहीं सकते है। अभी एक समय मैं एक बकरी की कीमत मार्किट मैं 6 से 10 हजार तक है। जितना बड़ा बकरी होगा, उतना ज्यादा आपको कीमत मिलेगा। मान लीजिए, आपने एक साल मैं 100 बकरियों का सेल किया, वह भी 5000 रूपये की कीमत पर, तो एक साल मैं आपका कुल कमाई हो गया 50 लाख।
अब आप अंदाजा लगा सकते है की आप इस बिजनेस से कितना पैसा कमा सकते है। कभी-कभी सीजन मैं लोग एक बकरी की कीमत 10 हजार रूपये तक देते है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 18 फीमेल बकरी पर औसतन 2,16, 000 रुपये की कमाई हो सकती है। वहीं, मेल वर्जन से औसतन 1,98,000 रुपये की कमाई हो सकती है।
अगर आप यह बिजनेस बड़े लेवल पर करते है तो आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता है। इसलिए थोड़ा समय ले, सोचे समझे और फिर इस बिजनेस को शुरू करे।
सरकार इस बिजनेस के लिए सब्सिडी भी दे रही है
इस बिजनेस को शुरू करने मैं सरकार भी आपकी सहायता करती है। ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालन को बढ़ावा देने एवं स्वरोजगार अपनाने के लिए हरियाणा सरकार पशुपालकों को 90 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है। इसके अलावा अन्य राज्यों मैं भी सरकार सब्सिडी की सुविधा दे रही है। भारत सरकार पशु पालन पर 35% तक सब्सिडी देती है। आप जिस भी राज्य है तो आप पता लगा सकते है की आपके राज्य मैं सरकार पशु पालन पर कितना सब्सिडी दे रही है।
यदि आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते है और पैसा नहीं है तो आप बैंकों से लोन भी ले सकते हैं। NABARD आपको बकरी पालन के लिए लोन देने मैं सहायता करती है।
निष्कर्ष
आपको इस आर्टिकल मैं एक बेस्ट Profitable Business Idea के बारे मैं बताया गया है, जिसे शुरू करके आप करोड़पति तो आराम से बन सकते है। अगर आपको बकरी फार्म बिजनेस (Goat Farm Business) का आईडिया पसंद आया तो आप इसे शेयर कर सकते है। अगर कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स मैं पूछ सकते है। हमें गूगल न्यूज़ मैं भी फॉलो कर सकते है।