Best Business Idea: बिजनेस करना चाहता हूँ, पर कौन सा बिजनेस करूँ, अगर शुरू किया और नहीं चला तो? अगर इतने सारे सवाल आपके मन मैं है तो आज यहाँ से आप कुछ सीख कर जाने वाले हैं।
देखा जाए तो भारत मैं हज़ारो से ज्यादा बिजनेस आईडिया है, लेकिन बहुत सारे बिजनेस आईडिया के बारे मैं हमे पता ही नहीं होता है। यदि पता भी होता है तो उसको शुरू करने से डरते है या तो बिजनेस शुरू करने मैं पैसा ज्यादा लग रहा हो। बिजनेस ना शुरू करने के बहुत कारण हो सकते है।
आज इस आर्टिकल मैं आपको ऐसे बिजनेस के बारे मैं बताने वाला हूँ, जिसे शुरू करके आप महीने का 30 से 40 हजार तक आराम से कमा सकते हैं। आप शहर मैं है या गाँव मैं, कही भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। चलिए जानते है, आख़िर वह Business Idea क्या है।
यह है बिजनेस आईडिया
हम जिस बिजनेस की बात कर रहे है वह है “पान की दुकान का बिजनेस” जो की सालो भर चलने वाला बिजनेस है। मेरा बिजनेस आईडिया जितना भी होता है वह सालो भर चलने वाला होता है, क्योकि मैं नहीं चाहता हूँ की आपको एक बिजनेस के बाद और कोई बिजनेस करने का सोचना पड़े।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए ना आपको दुकान लेना है और ना ही किसी बड़ी जगह की जरूरत है। यहाँ तक कि इस बिजनेस कोशुरू करने के ना ही आपको मार्केट रिसर्च की जरूरत है। बहुत ही आसान और मुनाफे वाला बिजनेस आईडिया है।
ये भी पढ़े: Small Startup Business Idea – अब तक का सबसे तूफानी बिजनेस आईडिया, लाखों की कमाई करे [2023]
इस बिजनेस को शुरू कैसे करे
अगर आपका सवाल है की पान दुकान का बिजनेस कैसे शुरू करे (Pan ki dukan ka business kaise karen), तो आपको यहाँ पर सारी जानकारी मिल जाएगी।
Pan Ki Dukan खोलने के लिए सबसे पहले मार्केट मैं कही पर थोड़ा सा जगह देख ले जहाँ पर आप एक छोटा सा टेबल लगा सके। कोशिश करे कि वह जगह भीड़-भाड़ वाले इलाके मैं हो। अगर जगह नहीं मिल पा रहा होगा तो किसी के दुकान के सामने ही अपना दुकान खोल ले। इसके लिए आप उस दुकान वाले से अनुमति ले ले की क्या हम आपके दुकान के सामने एक छोटा सा टेबल लगाकर पान की दुकान खोल सकते है। बहुत कम लोग होते है जो अनुमति नहीं देते है।
बस हो गया, सबसी बड़ी समस्या का समाधान। अब आपको पान बनाने की सारी सामग्री लेनी है वह भी होलसेल वालों के यहाँ से क्योकि वह आपको कम क़ीमत मैं समान दे देंगे। इसके अलावा पान की पत्ती आपको मार्केट मैं पीस या सैकड़ा के हिसाब से मिल जाएगा। पान का बिजनेस शुरू करने के लिए बस इतना ही कुछ करना है।
ये भी पढ़े: ₹700 का मशीन लगाकर, ₹60,000 महीनें की कमाई करे घर से – Low Investment Business Idea
पान के बिजनेस मैं लागत और मुनाफा
अगर पान दुकान मैं लगने वाले लागत की बात की जाए तो 2000₹ बहुत है, इस बिजनेस को शुरू करने मैं। इससे कम लागत लगसकता है पर ज्यादा नहीं लगेगा।
अब अगर मुनाफे की बात की जाए तो, मार्केट मैं एक पान की क़ीमत 20₹ तक है। उसमे भी कई प्रकार के पान आते है, जैसे मीठा पान, मसाला पान, जर्दा वाला पान, इत्यादि।
अगर आप 20₹ मैं एक पान बेचते है और दिन मैं कुल 60 पान बेच देते है, तो एक दिन का सेल 1200₹ हो गया। इस हज़ार रुपए मैंपान बनाने का कुल 200₹ खर्चा आया होगा। यानी एक दिन मैं आपका मुनाफा हो गया 1000 रुपये का और महीने का 30,000₹ हो गया। पान के अलावा और भी कुछ अपने दुकान मैं रख सकते है जैसे चाकलेट, गुटका, आदि। सब मिलाकर आप पान की दुकान से 40,000₹ आसानी से कमा सकते है।
ये भी पढ़े: Small Business Idea: 500 की मजदूरी करने से अच्छा है, 1,000 रूपये दिन का कमाई करे इस बिजनेस से
निष्कर्ष – Best Business Idea
आशा करता हूँ कि यह छोटा सा पर मोटा कमाई देने वाला Best Business Idea पसंद आया होगा। अगर इस बिजनेस से जुड़ा कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स मैं पूछ सकते है। फिर मिलते हैं नए business idea के साथ।