Best Business Ideas: क्या आपको घर पर रोज यह ताना सुनने को मिलता है की निकम्मे की तरह क्यों बैठे हो कुछ काम-धंधा कर लो और आपके दिमाग मैं चलता रहता है की कौन सा बिजनेस करे तो आप आपको मैं 3 बेस्ट बिज़नेस आईडिया के बारे मैं बताने वाला हूँ, जिसको शुरू करके आप महीने का 40 हजार तो कमाई कर ही सकते है।
पर उससे पहले आपको यह शपथ लेना होगा की बिजनेस अगर छोटा हो या बड़ा, करके पैसा कमाना है और घर वालो को कुछ करके दिखाना है। जिस दिन आप यह सोच लिए तो आपको पैसे कमाने से कोई नहीं रोक सकता है। चलिए फिर जानते है उस Best Business Ideas के बारे मैं।
#1. समोसा-चाट फास्ट फूड का बिजनेस
फास्ट फ़ूड बिजनेस एक ऐसा इंडस्ट्री है जो कभी बंद नहीं होने वाला है। आपको बाजार मैं हर 20 मीटर की दुरी पर एक फास्ट फूड का ठेला या दुकान देखने को मिल जाता है। आज के समय इस बिजेनस की बहुत डिमांड है। आप किसी प्रकार का फास्ट फूड बिजनेस शुरू कर सकते है। पर मैं आपको सलाह दूंगा की आप समोसा-चाट का बिजनेस शुरू करे। भारत देश मैं चटपटा खाना जितना लोग पसंद करते है उतना सिंपल नहीं। अगर आपको Testy और चटपटा समोसा-चाट बनाना आता है तो फिर आपका बिजनेस चलेगा नहीं दौड़ेगा।
समोसा-चाट एक Best Street Food Business है। बहुत सरे लोग टिक्की चाट, पपड़ी चाट, मटर चाट का बिजनेस करते है। पर आपको सिर्फ समोसा चाट का बिजनेस करना है। यह बिजनेस आप 10 हजार की पूँजी तक मैं शुरू कर सकते है। आपको एक ऐसी जगह का चुनाव करना है जहाँ लोगो का आना-जाना रहता हो जैसे की मॉल, स्टेशन के आस पास। आप समोसा-चाट बिजनेस से महीने का 40 हजार आराम से कमा लेंगे। यह एक Best Business Ideas है।
#2. मिल्क डेयरी का बिजनेस
भारत मैं कोई ऐस घर नहीं होगा जहाँ दूध का इस्तेमाल नहीं किया जाता हो। इसलिए आप इस बिजनेस मैं इन्वेस्ट कर सकते है। इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको किसी मिल्क डेयरी दुकान की जरुरत नहीं है। अगर आप घर मैं पशु पालते है तो आपको घर मैं कम से कम 3 गाय रखना होगा और डेली उससे दूध निकाल कर आप अपने इलाको मैं बेच सकते है। यह सबसे ज्यादा मुनाफे वाला बिजनेस है।
बाजार मैं अभी दूध की कीमत 50 से 60 रूपये प्रति लीटर है। अगर आप 3 गाय रखते है और उससे रोजाना 30 लीटर दूध निकलता है तो 50 रूपये प्रति लीटर के भाव से एक दिन का 1500 रूपये हो गया और महीने का 45,000 रूपये। बहुत लोग सुबह और शाम दोनों टाइम दूध निकालते है और बेचते है। अगर आप शाम को 15 लीटर भी दूध निकालते है तो 750 रूपये एक दिन का हो जायेगा। यानि अपन एक दिन मैं कुल 2250 रूपये का दूध बेचते है और महीने का 67,500 रूपये। अगर इसमें गाय के खाने का खर्चा निकाल दिया जाए तो भी आप महीने का 50 हजार रूपये कमा सकते है। अगर आपके पास इन्वेस्टमेंट के लिए पैसा है तो इस बिजनेस मैं करे और पैसा कमाए।
#3. राशन दुकान बिजनेस
यह बिजनेस आपको क्यों करना चाहिए शायद मुझे बताने की जरूरत नहीं है। आप इस बिजनेस को अपने घर से ही शुरू कर सकते है। आपको इसके लिए कुछ पैसे इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी। आप राशन दुकान का बिजनेस करके महीने का 40 हजार से ज्यादा की कमाई कर सकते है। घर मैं खाली बैठे और ताना सुनने से अच्छा है की आप किराना दुकान का बिजनेस करे।
तो यह कुछ बेस्ट बिजनेस आइडियाज (Best Business Ideas) था जिसे आप शुरू करके महीने का अच्छा कमाई कर सकते है। बस एक बार थोड़ा दिमाग लगाए और हिम्मत करे, आपको सफलता जरूर मिलेगी। अगर कोई सवाल हो तो कमेंट मैं पूछ सकते है।