Best Online Business Idea: बिजनेस तो करना चाहता हूँ पर पैसा नहीं है कैसे करे, यदि ये सवाल आपके मन मैं तो आज इस लेख मैं आपको ऐसा ऑनलाइन बिजनेस आईडिया बताने वाला हूँ, जिसे शुरू करके आप 4 से 5 महीनो मैं कमाई शुरू कर देंगे। आपको Online Business के बहुत सारे आईडिया मिल जायेंगे, लेकिन मैं जो ऑनलाइन बिजनेस आईडिया बताने वाला हूँ, अगर आप उसमे 5 महीने कड़ी मेहनत करते है तो आप घर बैठकर महीने का 40 हजार आराम से कमा सकते है।
आज के समय मैं बहुत लोग ऐसे है जो सिर्फ ऑनलाइन काम करके महीने का लाखो कमा रहे है। जब वे सारे लोग कर पा रहे है तो आप क्यों नहीं कर पायेंगे। जो इंसान मेहनत करता है, भगवान भी उन्ही के साथ होता है। तो बस आप मेहनत करते रहे, सफलता एक दिन आपको जरूर मिलेगी।
अगर आप पहली बार मेरे वेबसाइट पर आये होंगे तो मैं आपको बता दू की मैंने अपने इस साइट पर कई Business Idea बताया हूँ। जैसे की होलसेल बिज़नेस आईडिया, Village Business आईडिया, फ़ास्ट फ़ूड बिजनेस आईडिया, और कई ऐसी बिजनेस आईडिया मैं बता चूका हूँ, अगर आपको समय मिले तो एक बार मेरे सरे बिजनेस आईडिया को जरूर पढ़े। मैं ऐसा बिजनेस के बारे मैं बताता हूँ, जो कम पैसे मैं शुरू हो जाए और लम्बे समय तक चल सके।
चलिए जानते है आखिर वह Online Business Idea क्या है। उससे पहले सबसे जरुरी बात, आप पुरे आर्टिकल को पढ़े क्योकि आधा अधूरा ज्ञान आगे चल कर बहुत मुश्किल देता है।
Online Business Idea
अगर आपको लिखना और पढ़ना पसंद है तो आप ये ऑनलाइन बिजनेस शुरू करके आप गूगल से महीने का लाखो कमा सकते है। अगर आपको इसके बारे मैं पता नहीं है की गूगल से पैसा कैसे कमाते है तो आप यूट्यूब पर जाकर यह सर्च कर सकते है (How to earn money from Google) आपको बहुत सारी वीडियो मिल जाएगी।
जिस ऑनलाइन बिजनेस की बात मैं कर रहा हूँ, वह है कंटेंट राइटिंग, जिसे हम ब्लॉग्गिंग के नाम से भी जानते है। इसमें आपको कुछ नहीं करना है, बस अपनी भाषा मैं लेख लिखना है और पब्लिश करना है। ये तो आपका पहला काम होता है। लेकिन सवाल है की इसको कहा लिखे, और कहा पब्लिश करे।
इसके लिए आपको एक वेबसाइट बनाना पड़ेगा। उसके लिए आपको Domain की जरुरत होती है, जो की आपको आराम से 599 रूपये तक मिल जाती है। अगर आप पहली बार डोमेन का नाम सुन रहे है तो मैं आपको बता दू की ये एक वेबसाइट के Address होता है, जिसकी माध्यम से लोग किसी के वेबसाइट पर जाते है और वहाँ पर एक्टिविटी करते है। जैसे मेरे वेबसाइट का Domain Name है reportroller ठीक उसी प्रकार आपको अपने वेबसाइट के लिए एक डोमेन खरीदना पड़ेगा।
उसके बाद आपको एक प्लेटफार्म Choose करना होता है जहाँ पर आप content को पब्लिश करेंगे, जैसे Blogger या WordPress. अगर आप पहली बार ब्लॉग्गिंग शुरू करने जा रहे है तो आप Blogger से शुरू कर सकते है। यहाँ पर बस आपको Domain की जरुरत होती है और वेबसाइट बन कर तैयार हो जाता है।
इस Online Business को शुरू करने से पहले आपको अपना वेबसाइट तैयार करना होता है। इसके लिए आप यूट्यूब का मदत ले सकते है। आप वहाँ पर सर्च कर सकते है की How to Start Blogging with Blogger या फिर How to Make Website in Blogger. आपको वह सारी वीडियो फ्री मैं मिल जाएगी।
जब एक बार आपका वेबसाइट तैयार हो जाता है तब आपको अपने भाषा मैं आर्टिकल लिखकर पब्लिश करना है।
ये भी पढ़े: Best Small Business Idea: ये बिजनेस शुरू करके प्रतिदिन 1000 से 2000 कमाएं !
पैसे कमाने के लिए Google AdSense का लेना होगा Approval
दरअसल, आप जो ऑनलाइन काम करके पैसा कमाने वाले है वह Ads से। उसके लिए आपको Google AdSense का Approval चाहिए होगा। जो आसानी से एक महीने के अंदर मिल जाता है। बस आप जो भी आर्टिकल लिखे वह खुद से लिखे। कही से कॉपी या पेस्ट ना करे।
इसके लिए आप यूट्यूब पर सर्च कर सकते है की How to Get Google AdSense Approval आपको बहुत सारी वीडियो फ्री मैं मिल जाएगी, जिसे देखकर आप आसानी से सिख जायेंगे की कैसे गूगल adsense का अप्रूवल ले। उसके बाद आपकी कमाई शुरू।
महीने का गूगल से कितने पैसे कमा सकते है
कितने पैसा कमा सकते है, ये हर कोई पड़ता है। आखिर पढ़े भी क्यों नहीं, जिन्हे पैसा कामना है तो वह इन चीजों पर तो धियान जरूर देंगे। गूगल से महीने का कितना पैसा कमा सकते है यह निर्भर करता है आपकी मेहनत और आपकी वेबसाइट कितने लोग देख रहे है।
आसान शब्दो मैं कहे तो जितना Traffic उतना पैसा। गूगल आपको Ads के पैसा देता है। आपके वेबसाइट पर जितने ज्यादा लोग आयेंगे, उतना ज्यादा आप पैसा कमा सकते है। अगर फिर भी आपको एक अंदाजा लेना है की आखिर गूगल से फिर भी कितना पैसा कमा सकते है तो आप महीने का 1 लाख से ज्यादा पैसा कमा सकते है। हलाकि ये आपके मेहनत पर निर्भर करता है। आप रोजाना के कम से कम 3 आर्टिकल तो जरूर लिखे।
ये भी पढ़े: Business Idea: पैसा कमाना है तो अभी यह बिजनेस शुरू करें और डेली 1500 रूपये का मुनाफा कमाएं
निष्कर्ष
आशा करता हूँ की आपको यह Online Business Idea पसंद आया होगा। अगर इस लेख से जुड़ा कोई सवाल हो तो आप मुझे निचे कमेंट करके पूछ सकते है। ऐसी ही बिज़नेस आईडिया के लिए आप हमारा Telegram चैनल से जुड़ सकते है। अगर आपको यह Online Business Idea पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है, ताकि उन्हें भी बिजनेस आईडिया के बारे मैं पता चल सके। फिर मिलते है किसी नई बिजनेस आईडिया के साथ।
FAQ’s
कम पैसे मैं शुरू होने वाला Online Business Idea क्या है?
अगर आप कम पैसे मैं ऑनलाइन बिजनेस करना चाहते है तो इसके लिए ब्लॉग्गिं कर सकते है। जिसमे आपको कंटेंट राइटिंग करना होगा। यानि आर्टिकल लिखकर, गूगल से पैसा कमा सकते है। इसके लिए 599 तक मैं डोमेन खरीद कर Blogger पर अपना वेबसाइट बना ले और ब्लॉग्गिंग शुरू करके ऑनलाइन पैसा कमा सकते है।
ऑनलाइन काम करके कितना पैसा कमाया जा सकता है?
इसकी कोई सीमा नहीं है। यह निर्भर करता है आपके काम और मेहनत पर। जितना मेहनत और काम आप करेंगे, उतना पैसा कमा पायेंगे।
Online Business शुरू करने के लिए क्या चाहिए?
अगर आप ऑनलाइन बिज़नेस करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास इंटरनेट और लैपटॉप का होना जरुरी है।
ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए?
ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत तरीके है, आपको पहले इसका चयन करना होगा की आपको क्या आता है और किस काम को करके आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते है। जैसे की वीडियो एडिटिंग करके, कंटेंट लिखकर, ऑनलाइन जनगणना करके, इत्यादि।