Online Business Idea : दोस्तों, स्वागत हैं फिर से एक नए बिजनेस आईडिया के साथ। अगर आज के समय मैं आपको अपने सभी जरुरत को पूरा करना है तो जॉब्स के पैसे से कुछ नहीं होने वाला है। क्योंकि जॉब्स का पैसा आते है, वह अपना जाने का रास्ता ढूंढ लेती है। और फिर महीनें के अंत मैं, दोस्तों का मदत लेना पड़ता है। इसलिए अभी के समय मैं बिजनेस बहुत जरुरी है। यही एक ऐसा आईडिया है, जिसमे पैसा बहुत हैं। आज मैं आपको जो Business Idea बताने वाला हु, उसके लिए आपको अपने जॉब को छोड़ने के जरुरत नहीं है। आप जॉब करते हुए भी इस बिजनेस को कर सकते है। बस थोड़ा सा समय इस काम भी देना होगा। समय के साथ-साथ थोड़ा मेहनत भी करना होगा।
Online Business Idea
अभी के समय मैं आप अगर इंटरनेट पर सर्च करते है की How to make money online (ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए) तो आपको 100 से ज्यादा बिजनेस आईडिया मिल जाएगा। बहुत लोग आज के समय बिना जॉब किये ऑनलाइन बिजनेस करके महीनों का लाखों कमाई कर रहे है।
चलिए थोड़ा मैं अपनी कहानी बताता हूँ, ताकि आपको भी तो पता चल सके आखिर मैं जो आईडिया बता रहा हूँ वह काम भी करता है की नहीं। मैं एक समय ऐसे कंपनी मैं काम करता था जहाँ महीने का 30000 कमाता था। लेकिन इस पैसे से तो घर का ही खर्चा निकल पर रहा थे। तब मैंने भी ऐसे ही Internet पर सर्च किया था, ऑनलाइन पैसे कमाने के क्या तरीके है। तब मुझसे वह से Blogging का आईडिया मिला।
फिर क्या मैंने कुछ समय दिया ब्लॉग्गिंग क्या होता है? इससे कैसे पैसे कमाते है? सीखने मैं और मैंने 2019 मैं ब्लॉग्गिंग शुरू किया। आज मैं जॉब्स नहीं करता हूँ। बस ऑनलाइन काम करके इतना कमा लेता हूँ की हर महीनें एक iPhone 11 खरीदने के पैसे बच जाते है।
चलिए अब जानते है, उस Online Business Idea के बारे मैं, जिसे शुरू करके आप भी महीनों का लाखो कमा सकते है।
Affiliate Marketing Online Business Idea
मैं जिस ऑनलाइन बिजनेस आईडिया की बात कर रहा हूँ वह है एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing). आखिर एफिलिएट मार्केटिंग होता क्या है? चलिए वह भी जान लेते है।
एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा बिजनेस है, जिसमे आप दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट को Promote करते है, और जब कोई आपके उस लिंक से प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको कुछ प्रतिशत का कमीशन (Commission) मिलता है, जिसे एफिलिएट मार्केटिंग कहते है।
आप एफिलिएट मार्केटिंग मैं कोई भी प्रोडक्ट का लिंक शेयर करते है। जब कोई भी उस लिंक पर क्लिक करके, प्रोडक्ट को खरीद लेता है, तब आपको 5%, 7%, 10%, या 50% तक का कमीशन मिलता है। मान लीजिए एक मोबाइल की कीमत है 50,000 रूपये और उसपर 5% का कमीशन है। आपने उस प्रोडक्ट को अपने सोशल मीडिया या वेबसाइट पर शेयर किया, और किसी एक ने उस लिंक से पोडक्ट को खरीद लिया। तो आपको उस प्रोडक्ट पर 5% का कमीशन मिलेगा, जो की 2,500 रूपये हो गया।
आपने सिर्फ एक मोबाइल को बेच कर 2500 रुपया कमा लिया। अगर आपके लिंक से 10 लोग भी मोबाइल को खरीदते है, आपकी कमाई हो गई 25000 हजार रूपये। तो ये है एफिलिएट मार्केटिंग का पावर। आप इससे जितना चाहे उतना पैसा बना सकते है।
एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करे?
अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करना चाहते है तो इससे पहले आपके पास ये तीन चीज होना जरुरी है।
- इंटरनेट
- लैपटॉप
- वेबसाइट
आपके पास इंटरनेट और लैपटॉप तो होगा ही, अगर वेबसाइट नहीं है तो वह आसानी से बन जाता है। 3000 हजार तक मैं वेबसाइट खुद या किसी और से बनवा सकते है। अगर आप यूट्यूब पर सर्च करते है How to make website in WordPress तो आपको बहुत सारी वीडियो मिल जाएगी, जिसकी मदत से आप वेबसाइट बना सकते है।
अब सबसे जरुरी चीज, आपको लिखना आना चाहिए, यदि मान लीजिए आपको टेक्नोलॉजी बहुत पसंद है तो आप टेक वाले प्रोडक्ट का एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है। इसमें बहुत कुछ आता है, जैसे मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर, हैडफ़ोन, माउस, आदि।
आप जब प्रोडक्ट को promote करेंगे तो उसके बारे मैं लिखना आना चाहिए। जैसे उस प्रोडक्ट के बारे मैं सब कुछ, क्या उसमे अच्छा है, क्यों उस प्रोडक्ट को लेना आना चाहिए। आप यूट्यूब पर सर्च कर सकते है How to write content for affiliate product तो आपको एक आईडिया मिल जाएगा। इसके बाद आप एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर सकते है।
एफिलिएट मार्केटिंग के लिए प्रोडक्ट कहाँ से लाए
इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जो एफिलिएट ऑप्शन रखती है, जैसे Amazon, Flipkart, Hostinger, BlueHost, GeneratePress, Elementor इत्यादि। आपको ऐसे बहुत सरे प्लॅटफॉम मिल जायेंगे जहाँ आप अपना एफिलिएट अकाउंट बनाकर एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करे सकते है।
एफिलिएट मार्केटिंग मैं सबसे ज्यादा कमीशन किस प्रोडक्ट मैं है ?
अगर कमीशन प्रतिशत की बात करें तो हर कंपनी अपने प्रोडक्ट के लिए अलग-अलग कमीशन रखती है। आप जब affiliate account बनायेंगे तो आप वहाँ पर चेक कर सकते है वह कितना कमीशन दे रही है।
मैं भी एफिलिएट मार्केटिंग करता हूँ, जो मुझे अच्छा खासा कमीशन देती है। जिसमे से है Hostinger hosting, Elementor Page Builder, GeneratePress Theme, आदि। ये सारी कंपनी 30 से 40 प्रतिशत का कमीशन ऑफर करती है। आप एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने से पहले रिसर्च कर ले की आपको कौन सा प्रोडक्ट Select करना है।
एफिलिएट मार्केटिंग से महीने का कितना पैसा कमा सकते है।
अगर एफिलिएट मार्केटिंग से कमाई की बात करे तो आप इससे महीनों का लाखों कमा सकते है। आप इसमें जितना मेहनत करेंगे, उतना ही पैसा बना पायेंगे। आप इंटरनेट पर सर्च कर सकते है, आपको ऐसे बहुत सारे एफिलिएट मार्केटर मिल जायेंगे, जो एफिलिएट मार्केटिंग से करोड़ो कमा रहे है।
ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत तरीके है, बस आपको करना आना चाहिए। ऑनलाइन बिजनेस मैं आपको धैर्य और समय, ये दोनों चाहिए। अगर आपके पास ये दोनों है तो आप ऑनलाइन पैसे बना पायेंगे।
क्या एफिलिएट मार्केटिंग में निवेश की भी जरुरत है।
नहीं आपको इसमें एक रुपया पैसा नहीं लगाना है। एफिलिएट मार्केटिंग के लिए सबसे जरुरी चीज है। इंटरनेट और लैपटॉप जो आजकल हर किसी के पास होता है। अगर लैपटॉप नहीं है, तो आप डेस्कटॉप ले सकते है, जो आपको 15000 तक मैं मिल जायेगा। क्योंकि इस काम के लिए आपको ज्यादा specification वाले लैपटॉप या डेस्कटॉप की जरुरत नहीं होती है।
निष्कर्ष
आशा करता हूँ की आपको ये Online Business Idea पसंद आया होगा। अगर आपको ऐसा लग रहा होगा की ये बहुत पेचीदा है, तो मैं आपको बता दू की कोई भी काम आसान नहीं होता है। जब आप कही काम के लिए जाते है तो शुरू मैं आपको काम सीखना होता है और जब एक बार सिख जाते है तो वह काम आसान लगने लगता है। इसलिए मेहनत करने वाले ही हमेशा आगे बढ़ पाते है। अगर कोई ये सोचता है की ये बहुत मुश्किल काम है तो वह कभी भी कुछ नहीं कर पाएगा।
अगर इस Online Business Idea से जुड़ा कोई सवाल आपके मन मैं हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है। नहीं तो आप हमारे Telegram चैनल से जुड़ सकते है। ऐसी ही Business Idea के लिए आप हमारे वेबसाइट reportroller.com पर आ सकते है।
FAQ’s
एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है?
एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा ऑनलाइन बिजनेस है, जिसमे आप किसी दूसरी कंपनी का प्रोडक्ट, लिंक के माध्यम से शेयर करते है और जब कोई उस लिंक से प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको कुछ प्रतिशत का कमीशन मिलता है, जिसे एफिलिएट मार्केटिंग कहते है।
एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए क्या-क्या चाहिए।
एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए आपके पास, इंटरनेट, लैपटॉप, वेबसाइट और लिखने की कला होनी चाहिए। अगर आपके पास ये सब तीनो है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर सकते है।
Affiliate Marketing से कितना पैसा कमा सकते है?
एफिलिएट मार्केटिंग मैं पैसा की बात करे तो इसमें बहुत पैसा है। बस आपके पास स्किल होना चाहिए। आप एफिलिएट मार्केटिंग से महीने का लाख तो कमा ही सकते है।
अफिलिएट मार्केटिंग के लिए कौन सा कोर्स अच्छा है?
अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग सीखना चाहते है तो आपको एक भी पैसा खर्च करने की जरुरत नहीं है और न की कोर्स खरीदने की। यूट्यूब पर ऐसे बहुत सारे एफिलिएट मार्केटिंग की वीडियो मिल जाएगी, जिसे देखकर आप एफिलिएट मार्केटिंग सिख सकते है।
कोई बेस्ट Online Business Idea बताए ?
Online Business Idea तो बहुत सारा है, जिसमे से आप एफिलिएट मार्केटिंग, ब्लॉग्गिंग , वीडियो एडिटिंग, इत्यादि के बारे मैं सोच सकते है। और नए बिजनेस आईडिया के लिए आप हमारे वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।