Wholesale Business Idea: दोस्तों पैसा कमाना है, एक नया बिज़नेस शुरू करना है, 50 रुपये का सामान 500 मैं बेचना है, तो आप यह पूरा आर्टिकल पढ़े। आजमैं आपके लिए Auto Part’s ऑटो पार्ट्स मैं एक ऐसा प्रोडक्ट बिजनेस आईडिया लेकर आया हूँ, जिसकी बाज़ार मैं डिमांड भर-भर केहै। इस बिजनेस मैं अच्छी कमाई और घर से ही इस बिजनेस को शुरू कर सकते है।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए ना आपको दुकान लेना है, ना ही गोदाम लेना है, और ना ही किसी कर्मचारी को काम पर रखना है।एक साल तक इस बिजनेस को आप अकेले ही कर सकते है। फिर जब आपकी अच्छी कमाई हो जाएगी, तब आप कर्मचारी और दुकानया गोदाम ले सकते है।
अगर इस बिजनेस की शुरुवात की बात की जाए तो आप इसे 50 हज़ार से 1 लाख तक निवेश करके शुरू कर सकते है। चलिए फिर जानते है आख़िर वह Wholesale Business Idea क्या है।
यह है बिजनेस आईडिया
अगर बिजनेस करना है तो ऐसा बिजनेस करे जिसकी डिमांड मार्केट मैं बहुत ज्यादा हो। मैं जिस बिजनेस आईडिया की बात कर रहा हूँ, वह ऑटो पार्ट्स का है जो कि फाइबर (Bike Fiber) है। फाइबर बाइक मैं लगने वाला एक ऐसा पार्ट्स है जो बाइक को देखने मैं सुंदर बनाता है।इसके बिना तो बाइक का लुक ही नहीं आएगा।
फाइबर का डिमांड मार्केट मैं इसलिए है क्योकि यह बाइक के गिरने या ठोकर लगने पर तुरंत टूट जाता है। यही कारण है कि इस पार्ट्सकी डिमांड बहुत ज्यादा है।
फाइबर की क़ीमत की बात करे तो ये बाज़ार मैं 300 से 500 रुपये तक मैं आता है। लेकिन होलसेल कीमत की बात करे तो ये सिर्फ़ 50 रुपये तक आता है। आप सोच सकते है की 50 रुपये का सामान जब 500 रुपए मैं बिकेगा तो कितना मुनाफा होगा। लोग इसे इसलिए आराम से खरीद लेते है, क्योकि उन्हें लगता है यह सिर्फ़ 500 रुपये का है। असल मैं उन्हें सही क़ीमत का पता नहीं होता है।
आपको इसका बिज़नेस होलसेल (Wholesale) मैं करना है ना की रिटेलर। क्योकि रिटेलर बिजनेस मैं आपको स्थाई रहना होगा। इसलिए बाइक फाइबर का होलसेल बिजनेस करे (Bike Fiber Wholesale Business), तभी आप तगड़ा पैसा बना पाएँगे।
ये भी पढ़े: बिना एक रूपये लगाए, महीने का 40-50 हजार अभी कमाए। Best Online Business Idea
बाइक फाइबर होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करे?
अब सवाल है बाइक फाइबर होलसेल बिजनेस शुरू कैसे करे। इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको अपने इलाक़ो के सभी ऑटो पार्ट्स बेचने वाले दुकानदार से एक बार मुलाकात करनी है और उनको बताना है की मैं बाइक फाइबर ऑटो पार्ट्स (Bike Fiber Auto Part’s) का होलसेल बिजनेस शुरू करने जा रहाँ हूँ क्या आप कोई प्रोडक्ट का ऑर्डर करना चाहते है। आप उनसे यह पूछे की आपके यहाँ किस बाइक के लिए ज्यादा कस्टमर आते है। यह सब बताने के बाद अगर वह आपको ऑर्डर दे देता है तो बहुत अच्छी बात है, आपके पास बिजनेस शुरू करने से पहले ही ऑर्डर मिल गया।
अब आपको थोड़ा मार्केट रिसर्च (Market Research) करना है। आपको पता लगाना है कि मार्केट मैं कौन सी कंपनी का ज्यादा फाइबर सेल हो रहा है और कितनी कीमत मैं। ये भी पता लगाए की वह फाइबर कौन सा होलसेलर बेच रहा है। कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले आपको मार्केट रिसर्च करना पड़ता है ताकि आप बिजनेस मैं बने रहे और लंबे समय तक आपका बिजनेस चले।
ये भी पढ़े: Business Idea with Zero Investment: एक पैसा लगाने की जरूरत नहीं, अभी शुरू करें और 50000 महीने कमाए !
बाइक फाइबर का माल कहाँ से खरीदे?
मार्केट रिसर्च करने के बाद, अब सबसे बड़ा सवाल बाइक फाइबर होलसेल के लिए माल कहाँ से खरीदे। इसके लिए आप दिल्ली के करोलबाग मार्केट मैं चले जाए। वहाँ पर आपको बहुत सारे ऐसे दुकान मिल जायँगे जो सिर्फ़ फाइबर ही बेचते है। करोलबाग मैं फाइबर की कई दुकान मिल जाएगी।
अगर आपको दुकान पर ही Bike फाइबर सस्ती क़ीमत मैं मिल जाती है तो सही है नहीं तो फिर, दिल्ली मैं बहुत सारी फाइबर मैन्यूफ़ैक्चरिंग कंपनी (Fiber Manufacturing Company) है। आप उन कंपनी मैं जाकर एक बार बात करे और जहाँ से भी आपको फाइबर कम कीमत मैं मिलती है वहाँ से ले लीजिए।
आप अगर ऑनलाइन Bike Visor Fiber की क़ीमत देखेंगे तो 50 से 60 रुपये तक की आती है। आप ऑनलाइन से भी उन कंपनी के नंबर निकल सकते है उनसे बात कर सकते है। उसके बाद आपको फाइबर उन दुकान वालो को बेचना है, जिन्होंने आपको ऑर्डर दिया था।
Bike Fiber Wholesale Business मैं लागत और मुनाफा
अगर इस बिजनेस मैं लागत की बात की जाए तो शुरुवात मैं आप 1 लाख तक का माल खरीद सकते है। अगर आपके पास बजट ज्यादा है तो ज्यादा भी ले सकते है।
बिजनेस मैं सबसे जरुरी चीज देखा जाता है, मुनाफा। अगर इसमें मुनाफे की बात की जाए तो आप एक फाइबर मैं 50 से 60 रूपये तक कमा सकते है। मान लीजिए आपने एक दुकान वालों को 100 फाइबर दिए तो आप उनसे 5000 रूपये कमा लिए। अगर आपने एक दिन मैं 10 दुकान वालों को फाइबर बेचा तो आपका एक दिन का मुनाफा 50,000 रुपए हो गया। तो कुल मिलकर इस बिजनेस मैं बहुत मुनाफा है।
ये भी पढ़े: 15+ Best Manufacturing Business Ideas In Hindi 2023: मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आईडिया हिंदी मैं!
निष्कर्ष – Wholesale Business Idea
आशा करता हु की आपको यह Wholesale Business Idea पसंद आया होगा। इस बिजनेस मैं बस थोड़ा मेहनत है, वह भी जबतक आपका मार्किट मैं पकड़ ना बन जाए। जब एक बार आपकी पकड़ मार्किट मैं बन जाएगी तो उसके बाद बस पैसा ही पैसा है। अगर इस Business Idea को लेकर आपके मन मैं कोई सवाल है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते है। इसके आलावा आप हमारे Telegram चैनल के साथ जुड़ सकते है। ऐसी ही बिजनेस आईडिया के लिए आप हमारे वेबसाइट का नाम reportroller.com याद रख सकते है।
FAQ’s
बाइक फाइबर होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करे?
Bike Fiber Wholesale Business शुरू करने से पहले आपको मार्किट रिसर्च करना पड़ता है। उसके बाद आपको बाइक फाइबर का माल ऐसी कंपनी से लेना है जो कम कीमत मैं दे सके। उसके बाद आपको उसे मार्किट मैं ऑटो पार्ट्स सेल करने वाले दुकान मैं बेचना है। इस Wholesale Business Idea के बारे मैं और जानने के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करे।
Bike Fiber Wholesale Business मैं कितना मुनाफा है ?
इस बिजनेस मैं बहुत ज्यादा मुनाफा है। जो निर्भर करता है कई आपका मार्किट मैं कितना पकड़ है। क्योंकि आपकी जितना पकड़ जितना बाजार मैं रहेगा, उतना ज्यादा माल आप बेच पायेंगे और उतना ज्यादा मुनाफा होगा।
बाइक फाइबर होलसेल बिजनेस शुरू करने मैं कितना लागत लगेगा।
इस बिजनेस को आप 50 हजार से 1 लाख तक की लागत मैं शुरू कर सकते है।