Bike Modification: आजकल लोग बाइक मॉडिफिकेशन पर ज्यादा ध्यान रहे है। शोरूम से नई गाड़ी खरीदते ही बाइक मॉडिफिकेशन कराने लगते है। यदि आप भी बाइक मॉडिफिकेशन कराने का प्लान बना रहे है तो कुछ बातो का आपको विशेष ध्यान रखना होगा नहीं तो चलान के साथ आपका रजिस्ट्रेशन भी रद्द हो सकता है। चलिए फिर जानते है Bike Modification करवाते समय आपको किन बातो का ध्यान रखना चाहिए।
बाइक मॉडिफिकेशन (Bike Modification)
हर कोई चाहता है की उसकी बाइक का लुक आकर्षित दिखे, जिसके लिए लोग बाइक मॉडिफिकेशन कराते है। आपको आज के समय कई ऐसी बाइक सड़क पर मिल जाएगी जो बाइक को मॉडिफाई कराकर चलाते है। लेकिन, कई बार हमें बाइक मॉडिफिकेशन के चक्कर मैं चालान देना पड़ता है ओर कोट का भी चक्कर लगाना पड़ता है। इसलिए आज इस पोस्ट मैं आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाला हू, जिससे आप इन झंझटो से बच सकते है।
ये भी पढ़े: Yamaha Fascino 125: लुक ऐसा की अभी लेने का मन करेगा, देखे कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन!
एग्जॉस्ट मॉडिफिकेशन
बाइक मैं सबसे ज्यादा मॉडिफिकेशन एग्जॉस्ट मैं देखने को मिलता है। इसके लिए लोग बाइक मैं आफ्टर मार्केट एग्जास्ट लगवाते है, जिसके कारण बाइक के इंजन की आवाज मैं बदलाव होता है। आजकल ज्यादातर चालान एग्जॉस्ट मॉडिफिकेशन के कारण की कटता है, क्योंकि इससे Noise पॉल्यूशन होता है।
इसलिए अगर आप एग्जॉस्ट मॉडिफिकेशन के जुरमाना से बचना चाहते है तो इंजन की आवाज मैं ज्यादा बदलाव न करे। अगर एग्जॉस्ट मॉडिफाई कराते भी है तो कोशिश करे की इंजन ज्यादा आवाज न करे। क्योंकि चलान एग्जॉस्ट मॉडिफाई कराने से नहीं बल्कि उसके ज्यादा आवाज के कारण होता है।
ये भी पढ़े: कीमत कम, दमदार फीचर्स के साथ घर लाए hero splendor plus सबसे सस्ती बाइक!
कलर मॉडिफिकेशन
कई बार लोग बाइक को ज्यादा आकर्षित बनाने के लिए उसके कलर मैं बदलाव करते है। कलर मैं बदलाव करने का मतलब है आप अपने बाइक के कलर को छुपाना चाहते है। पुलिस की नजर मैं ये तभी होता है जब कोई बाइक चोरी करके उसपर दूसरा कलर करा लेता है।
इसलिए बाइक के कलर मैं बदलाव करने के बाद, बाइक की पूरी कागज अपने पास रखे, ताकि कभी भी पकड़े जाने पर आप बाइक का कागजात दिखा सकते है।
ये भी पढ़े: Honda SP 125 लॉन्च हुआ सस्ते Price मैं, लेने के लिए लोगो की लगी भीड़, देखे फीचर्स और कीमत!
हाई रिज़ॉल्यूशन लाइट मॉडिफिकेशन
अगर आप अपनी बाइक मैं हाई रिज़ॉल्यूशन वाला लाइट लगा रहे है तो आपको इसके लिए भी जुरमाना देना पढ़ सकता है। क्योंकि ऐसी लाइट दूसरे वाहन चालकों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए लाइट मॉडिफाई कराते समय ध्यान रखे की ज्यादा रिज़ॉल्यूशन वाला लाइट नहीं होना चाहिए।
आशा करता हूँ की आपको इस पोस्ट मैं Bike Modification के बारे कई जानकारी मिली होगी, जिससे आप जुरमाना से बच सकते है। ऐसे ही ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरों के लिए हमारे साइट से जुड़े रहे।