Business Idea: भारत का हर एक युवा अब बिजनेस की ओर अपना कदम बढ़ा रहे है। यहाँ तक की जॉब करने वाले लोग भी कुछ ना कुछ बिजनेस शुरू करने को देख रहे है। खासतौर पर लोग वैसे बिजनेस शुरू करने को देख रहे है जो कम पूँजी मैं शुरू हो जाए और महीने का अच्छा प्रॉफिट कमा कर दे सके।
ऐसे मैं आज हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आईडिया लेकर आए है जो ना आपको अच्छा पैसा कमा कर देगा। बल्कि आपको आप इस बिजनेस को कम इन्वेस्टमेंट मैं शुरू भी कर सकते है। आज को जो बिजनेस आईडिया होने वाला है वह एक पौधे का बिजनेस है। जिसका खेती करके आप महीने का लाखो रूपये कमा सकते है। जिस पौधे की हम बात कर रहे है वह बाजार मैं 1 हजार से लेकर 2 लाख रूपये तक मिलता है।
चलिए जानते है उस Unique Business Idea के बारे मैं।
बहुत ज्यादा डिमांड है इस बिजनेस का – Business Idea
हम जिस पौधे की बात रहे है वह है बोन्साई प्लांट का पौधा (Bonsai Plant) जिसका मार्किट मैं बहुत डिमांड है। यह पौधा बहुत ही लक्की माना जाता है और बड़े-बड़े लोग इसे अपने घर पर रखते है। इसके लिए वह कितनी भी कीमत देने को तैयार हो जाते है। आप बोन्साई प्लांट मेकिंग बिजनेस (Bonsai Plant Making Business) शुरू करके महीने का अच्छा कमाई कर सकते है।
बोन्साई का मतलब होता (Meaning of Bonsai) है, बौने-पौधे। बोन्साई का पौधा काफी ही छोटा होता है और इसका उपयोग घरों, ऑफिस को डेकोरेट करने मैं किया जाता है। बड़े-बड़े उद्योगपति अपने घर और ऑफिस को सजाने के लिए इस पौधे का इस्तेमाल करते है। यही वजह है की आप इस बिजनेस को करके अच्छा कमाई कर सकते है।
इस तरीके से करे बोन्साई पौधे का बिजनेस

आप इस बिजनेस को दो तरीको से कर सकते है। पहला, आप खुद से बोन्साई पौधे को उगा सकते है जिसके लिए आपको समय ज्यादा और प्रॉफिट भी ज्यादा मिलेगा। दूसरा तरीका ये है आप बोन्साई को खरीदकर दूसरे कस्टमर को बेच सकते है। जिसमे आपको प्रॉफिट ज्यादा नहीं मिलेगा। लेकिन, दूसरे तरीको से आप जल्दी ही पैसा कमाना शुरू कर सकते है।
लेकिन, मैं आपको यह सलाह दूंगा की आप बोन्साई पौधों की नर्सरी भी शुरू कर दे और जो बोन्साई पौधा की खेती कर रहे है उनसे कम दाम मैं खरीदकर दूसरे ग्राहक को बेच सकते है। इससे आपके पैसा कुछ पैसा आते रहेगा और जब आपके नर्सरी से बोन्साई पौधा तैयार हो जाएगा तो वहाँ से आपको पूरा प्रॉफिट मिलेगा।
ऐसे करे बोन्साई प्लांट की मार्केटिंग और कमाए लाखो रूपये
इस बिजनेस मैं मार्केटिंग बहुत जरुरी है क्योंकि ग्राहक आपको आसानी से नहीं मिलेगा। इसके लिए आप इसे Ecommerce कंपनी मैं भी इस प्लांट को सेल कर सकते है। साथ ही आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, गूगल पर अपने बिजनेस का मार्केटिंग करे। इससे लोगों को आपके बिजनेस के बारे मैं पता चलेगा और आपको बोन्साई का आर्डर भी मिलने लगेगा।
बाजार मैं बोन्साई पौधे की कीमत एक हजार से लेकर 1 लाख रूपये तक होता है। यह निर्भर करता है की पौधा कितना बड़ा है। जितना बड़ा पौधा होगा, आपको उतना ज्यादा उनकी कीमत मिलेगी।
अगर आप महीने मैं हजार की रेट से 100 पौधे भी बेचते है तो आप महीने का 1,00,000 रूपये आराम से कमा सकते है। इस बिजनेस मैं आपको थोड़ा समय देना होगा और उसके बाद आपकी कमाई शुरू हो जाएगी।
यदि आपको ये Business Idea पसंद आया होगा तो आप इसे जरूर शुरू करे। अगर इस बिजनेस से जुड़ा कोई सवाल हो तो कमेंट मैं पूछ सकते है। आप हमें टेलीग्राम और गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो कर सकते है।
ये भी पढ़े: