Brain Teasers: आजकल Brain Teasers का गेम सोशल मीडिया पर काफी वायरल चल रहा है। लोग इस गेम को बड़े ही दिलचस्प के साथ हल करते है। इस प्रकार का गेम लोगो को सोचने पर मजबूर कर देता है। ऐसी इस गेम से यह भी पता चलता है की दिमाग कितना जल्दी और तेज काम करता है।
इस प्रकार का गेम शब्दों, संख्याओं या चित्रों के रूप में हो सकते हैं। जैसे मान लीजिए आपको एक तस्वीर दे दिया गया हो जिसमे सभी तस्वीर के जैसी हो पर उसमे कोई एक तस्वीर अलग प्रकार का हो, ऐसे गेम को Brain Teasers Game कहते है।
आज इस आर्टिकल मैं आपके एक मजेदार Brain Teasers का गेम लेकर आया हूँ, देखते है आप कितना दिमाग लगा सकते है इस गेम को हल करने मैं.
आएँ शुरू करें।
क्या है ब्रेन टीज़र? What is Brain Teasers?
ब्रेन टीज़र एक ऐसा Optical Illusion है जिसमे आपको एक Odd को ढूढ़ना होता है। यह लेटर, नंबर या किसी चीज का तस्वीर हो सकता है। इस प्रकार Optical illusion मैं सभी चित्र, नंबर या लेटर एक जैसे होते है और उसमे से कोई एक अगल होता है उसी को आपको ढूढ़ना होता है।
आप निचे दिए गए तस्वीर मैं देख सकते है की कई शेर का सर दिया हुआ है। इसमें से एक शेर अलग है जो आपको ढूढ़ना है। लेकिन आपको सिर्फ 5 सेकंड ही लेना है। चलिए देखते है आप कितने देर मैं इसको हल कर सकते है।
सिर्फ 5 सेकंड मैं पूरा करे यह ब्रेन टीज़र
नीचे दिए गए तस्वीर जो धियान से देखे। इसमें आपको कई शेर का सर दिखाई दे रहा होगा। इसमें से एक शेर का सर अलग है जो की आपको 5 सेकंड के अंदर ढूढ़ना है।

ऊपर दिए गए तस्वीर को धियान से देखे। उसमे आपको सभी शेर का सर एक जैसा लग रहा होगा। लेकिन उसमे एक शेर का सर अलग है, जो की आपको ढूढ़ना है। अगर आपने वह ढूंढ लिया है तो आपका दिमाग तेज है। आप अपना जवाब हमें कमेंट कर सके है।
शेर की भीड़ मैं अलग शेर – सही जवाब
अगर आप सही जवाब नहीं ढूंढ पाए है तो कोई बात नहीं है। यहाँ पर इस सवाल का सही जवाब देख सकते है। इस तस्वीर मैं हर शेर के सर पर दो कान है, पर इसमें से एक शेर ऐसा है जिसके सर पर सिर्फ एक कान है। 5वें Row मैं 11वें शेर के सर पर सिर्फ एक कान है। अब शायद आपको इसका जवाब पता चल गया होगा।
आप इस Brain Teasers गेम को अपने दोस्तों और परिवार मैं शेयर कर सकते है और उनसे इसका जवाब पूछ सकते है। आपको यह गेम कैसा लगा, हमें कमेंट करके बताए। ऐसे ही Brain Teasers गेम के लिए reportroller.com पर पुनः पधारे।