Business Idea for students: यदि आप जॉब की तलाश कर रहे है और पढ़े लिखे है फिर भी काम नहीं मिल रहा है, लोग बेरोजगार बोलकर ताना मारते है तो आज का बिजनेस आईडिया ख़ास कर आपके लिए है। हमारे देश मैं जितनी तेज़ी से जनसंख्या बढ़ रही है उतनी ही रफ़्तार से रोजगार मैं कमी हो रही है। कई ऐसे लोग है जिनके पास डिग्री है, पढ़ने मैं तेज है फिर भी बेरोजगार घर पर बैठे है। आपको बता दें की हमारे देश मैं कई ऐसे छोटे-छोटे बिजनेस है जिसे शुरू करके आप महीने का अच्छा कमाई कर सकते है जिससे आप अपना और परिवार का खर्चा निकाल सकते है।
हमारे देश मैं लोगों की एक समस्या यह है कि वह बोलते, सोचते ज़्यादा है पर करते कम है। बहुत सारे आपको ऐसे लोग मिल जयांगे जो आपको दस से ज्यादा रोजगार करने के बारे मैं बता देंगे लेकिन ख़ुद बिना काम के घर बैठे रहते है। अगर आप भी करने से ज़्यादा सोचने पर यक़ीन रखते है तो आप भी कभी अपने जीवन मैं कुछ नहीं कर सकते है।
आजकल डिजिटल का जमाना है और कई ऐसे ऑनलाइन काम है जिन्हें आप घर बैठे शुरू कर सकते है और महीने का अच्छा इनकम अर्जित कर सकते है। आजकल हर लोगों के पास इंटरनेट और स्मार्टफ़ोन है और इसके बिना तो लोग रह भी नहीं पाते है। जिस दिन हर एक इंसान यह सोच ले की हमे तो कुछ करना है चाहे वह छोटा काम हो या बड़ा, एक भी इंसान घर पर बेरोजगार नहीं बैठ सकता है। इसलिए आज मैं आपको एक ऐसा ऑनलाइन काम के बारे मैं बताने वाला हूँ, जिसे आप अपने घर पर बैठे, मोबाइल फ़ोन से ही कर सकते है और महीने मैं 25 हज़ार से ज़्यादा की कमाई कर सकते है।
E-Book Business
Business Idea for students: आप पढ़े लिखे है तो आपको नोट्स (Notes) की अहिमियत का पता होगा। आपने भी अपने पढ़ाई के दौरान हर विषय के नोट्स बनाए होंगे। आपके दोस्त भी नोट्स माँगते होगा ताकि वह भी तैयारी कर सके। जो स्टूडेंट होगा उसको नोट्स का वैल्यू पता होगा कि वह कितने काम होता होगा। यहाँ तक जब ज़रूरत पड़ी होगी तो पैसे से नाइट्स भी ख़रीदे होंगे। यानि नोट्स की इतनी वैल्यू है जिसे स्टूडेंट पढ़ने के लिए ख़रीदते भी है।
आज का बिजनेस आईडिया भी कुछ यही है। आप अपने बनाए हुए नोट्स को ऑनलाइन बेचकर पैसा कमा सकते है, जिसे हम ईबुक बिज़नेस के नाम से जानते है। आप कभी इंटरनेट पर किसी विषय के बारे मैं सर्च करते होंगे तो आपको कभी-कभी पीडीएफ़ PDF फाइल मिलता होगा जिसे डाउनलोड करके आप पढ़ते होंगे, उसी को ईबुक कहा जाता है, जिसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन कही भी कभी भी पढ़ सकते है।
आजकल तो बहुत सारे बुक का ईबुक ऑनलाइन सेल हो रहा है जिसकी क़ीमत 300₹ से ज़्यादा होता है। आप सोच सकते है आपके पास अगर नोट्स है तो उसकी क्या वैल्यू है।
पैसा कैसे कमाए
अब सवाल आता है की आप नोट्स को बेचकर पैसे कैसे कमाए। चलिए वह भी जान लेते है। सबसे पहले आपके पास जिस भी सब्जेक्ट का Notes है जैसे physics, chemistry, biology, mathematics, arts, social science, economics आदि, उसके हर एक पेज का फोटो अपने मोबाइल मैं खिच लेना है।
उसके बाद सभी फोटो का एक पीडीएफ़ बना लेना है जो की आसानी से बन जाएगा। इसके लिए बहुत सारा आपको ऐप मिल जायेगा जो फोटो को पीडीएफ़ मैं convert कर देता है। आपको हर subject का पीडीएफ़ इसी तरह बना लेना है। उसके बाद आपको उसका एक front पेज बना लेना है ताकि लोगों की दिख सके की यह notes किसके बारे मैं है। जैसा बुक के सामने वाला पेज होता है वैसा ही कुछ। आप इसको ऑनलाइन बना सकते है अगर नहीं पता है तो यूट्यूब पर सर्च करे How to make e-book front page?
ईबुक को कैसे बेचे
जब सब कुछ बनकर तैयार हो जाता है तब बारी आती है इसको बेचने का। इसके लिए आप यह वीडियो देखे, जिससे आपको अच्छी तरह से समझ आ जाएगा की कैसे ईबुक को बेचना है और पैसे कमाना है। यहाँ क्लिक करे वीडियो देखने के लिए।
ईबुक को बेचने के लिए आप अपना सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम, फ़ेसबुक, टेलीग्राम, व्हाट्सएप, यूट्यूब का उपयोग कर सकते है। जैसे आप यूट्यूब पर एक short वीडियो बनाकर अपलोड कर दे और ईबुक का लिंक डिस्क्रिप्शन बॉक्स (Description Box) मैं डाल दे, ताकि लोग उस पर क्लिक करके उसको ख़रीद सके। इस बात का ध्यान रखे की आप ईबुक का क़ीमत 100₹ तक रखे ताकि लोग आसानी से ख़रीद ले। अगर महीने मैं 250 लोग भी आपका notes ख़रीदते है तो आप महीने का 25,000 आराम से कमा सकते है। अगर आपके पास नोट्स नहीं है तो अच्छा सा नोट्स बनाए ताकि जब कोई एक स्टूडेंट आपके notes को पढ़े तो बार-बार आपका ही नोट्स ख़रीदे।
निष्कर्ष – Business Idea for students
आज आपको मैंने इस आर्टिकल मैं यह बताया की कैसे आप अपने नोट्स को बेचकर पैसा कमा सकते है। बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट्स है जिनके पास नॉलेज है फिर भी वह घर मैं बेरोजगार बैठे है। इस तरह घर मैं बैठने से अच्छा है कुछ दिमाग़ लगाया जाए और ऑनलाइन पैसा कमाया जाए। अगर आपके मन मैं कोई सवाल हो तो हमे नीचे कमेंट बॉक्स मैं पूछ सकते है।