Business Idea: हेलो दोस्तों, अगर आप झारखंड के निवाशी है और घर पर बिना काम ख़ाली बैठे हुए है तो आपके पास दो महीनें पैसा कमाने का शानदार मौक़ा आने वाले है। आप इस जुलाई से सितंबर महीनों मैं ही एक छोटा सा बिजनेस करके लाखों कमा सकते है।
आज इस आर्टिकल मैं आपको कुछ ऐसा बिज़नेस आईडिया बताने वाला हूँ जिसे शुरू करके आप अच्छा इनकम जमा कर सकते है वह भी सिर्फ़ दो महीने मैं। चलिए जानते है कैसे और क्या काम करना पड़ेगा।
जुलाई से सितंबर महीने मैं कमाए लाखों रुपये
जैसा कि आपको पता होगा 4 जुलाई से सावन (Sawan) शुरू होने जा रहा है और इस साल लगभग 2 महीना सावन रहने वाला है। झारखंड राज्य के देवघर शहर मैं सावन का बहुत बड़ा मेला लगता है। यहाँ पर लोग दूर-दूर से बाबा बैजनाथ धाम जल चढ़ाने के लिए आते है। सावन मैं बाब नगरी यानी बाबा धाम देवघर मैं बम लोगों का भीड़ रहता है। आपको कई प्रकार के दुकान भी देखने को मिलेंगे। इस साल तो दो महीने सावन चलने वाला है तो बिजनेस करने वालों के लिए बल्ले-बल्ले है। सवाल मेले मैं यहाँ छोटे-छोटे से बिजनेस करने वाले लाखों पैसा कमाते है वह भी एक से दो महीने मैं ही।
अगर आप देवघर के आस पास यह झारखंड मैं रहते है तो यहाँ पर जाकर कोई एक छोटा बिजनेस करके अच्छा Profit Income कमाए।
कौन सा बिजनेस करे
देवघर बाबा बैजनाथ धाम सावन मेले मैं आप कई तरह का बिजनेस कर सकते है। आपको यहाँ पर कुछ Business Idea बताने वाले है जो आपको करना चाहिए।
1. भोजनलाए का बिजनेस
सावन मैं देवघर बहुत दूर-दूर से बोल बम आते है। उनको वहाँ बाबा धाम मैं जल चढ़ाने मैं 2 से 3 तीन दिन लग जाता है। उनको वहाँ ख़ाना खाने के लिए होटल जाना पड़ता है। इसलिए आप कही भी रोड किनारे या जहाँ पर बम सब का रुकने का स्थान होता है वहाँ जाकर आप भोजनलाए का बिजनेस शुरू कर सकते है। आपको टेंट लगाना है और इस बिजनेस को शुरू करना है। बम लोग सिंपल ख़ाना खाते है तो आपको ज़्यादा कुछ बनाने की भी ज़रूरत नहीं है। आप खाने मैं रोटी, सब्जी, चावल, दाल यही सब रख सकते है।
2. पानी का बिजनेस
गर्मियों मैं बम लोगों का बहुत बुरा हाल हो जाता है। इसलिए उन्हें पानी की बहुत ज़रूरत होती है। आप पानी बेचने वाला बिजनेस कर सकते है। पानी के साथ आप नींबू पानी का शर्बत भी बेच सकते है। यह बिजनेस भी खूब चलेगा। आपको इसके लिए दुकान की भी ज़रूरत नहीं है आपको घूम-घूम कर बेचना है पानी।
3. खिलौना का बिजनेस
सावन मेले मैं आपको कई नए प्रकार के खिलौना देखने को मिलेंगे। आप होलसेल मैं खिलौना ख़रीदकर यहाँ बेच सकते है। लोग इस बिजनेस को करके एक महीने मैं ही लाखों रुपये कमा लेते है। अगर आप चाहते है पैसा कमाना वह भी दो महीने मैं तो देवघर मैं सावन मैं इस बिजनेस को शुरू करे।
4. फ़ास्ट फ़ूड जूस का बिजनेस
सावन मैं बहुत सरे बेम लोग फास्टिंग करके जल चढ़ाने के लिए आते है इसके लिए वह जूस पीना पसंद करते है। इस बिजनेस तो Deogarh Sawan मैं छप्परफाड़ के कमाई होगा।
यह कुछ बिजनेस आईडिया था तो आप जुलाई से सितम्बर तक देवघर मैं सावन मैं कर सकते है। इससे अच्छा मौका आपको फिर कभी नहीं मिलेगा। इसलिए अगर आप पैसा कमाना चाहते है जल्दी से देवघर जाकर कोई भी बिजनेस शुरू करे। अगर कोई सवाल हो तो कमेंट करके पूछ सकते है।