Business Idea: आज के समय ज्यादा से ज्यादा से लोग बिजनेस की ओर जा रहे है। उसके लिए केंद्र और राज्य सरकार कई तरह की योजनाएं चला रहे है जिससे उन लोगों को मदत मिल सके जो बिजनेस करना चाहते है। ऐसे मैं हरियाणा सरकार ने गाँव के बेरोजगार युवाओ के लिए एक योजना चला रही है जिसका नाम हर हित योजना (Har Hith Yojana) है। इस योजना के तहत मॉडर्न रिटेल स्टोर खोल सकते है। जिससे घर बैठे बंपर कमाई कर सकते है।
जब आप इस योजना के तहत स्टोर खोलते है तो उसे हर हित स्टोर्स कहा जाता है। सरकार इस योजना के तहत हर प्रकार की सामनों की पूर्ति करती है। स्टोर के मलिक को समान ऑनलाइन ऑर्डर करना होता है और समान आपके स्टोर तक पहुँच जाएगा। आपको समान के लिए कही भटकने की जरूरत नहीं है।
इस योजना मैं कौन अप्लाई कर सकते है?
अगर आप इस योजना के तहत हर हित स्टोर खोलना चाहते है तो आपकी उम्र 21 से 35 साल होनी चाहिए। साथ ही 12वीं पास होना चाहिए। आप स्टोर शहर और गाँव कही भी खोल सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपको अप्लाई करना होगा। जब आपका एप्लीकेशन (Application) मंजूर कर लिया जाएगा तो आपको 10,000 रुपये जमा करना होगा। दुकान खोलने के लिए आपके पास 200 वर्ग फीट का जगह होना चाहिए। आप इस बिजनेस को कम से कम 5 लाख रुपये तक शुरू कर सकते है। सरकार आपको पशु के चारा खाने तक की सारा समान मुहेया करती है। अगर आप बिजनेस करने को सोच रहे है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते है।
ये भी पढ़े: Small Investment Business: पैसो की नदियां बहा देगा ये बिजनेस, कम पूँजी और महीनो मैं 15 लाख की कमाई
हर हित योजना के तहत क्या-क्या सामान मिलता है?
इस योजना के तहत ब्यूटी से लेकर खाने का, स्टेशनरी तक का सामान स्टोर पर सरकार की ओर से दिया जाता है। स्टोर मालिक को सामान लेने के लिए किसी भी डीलर के पास जाने की ज़रूरत नहीं है। आपको जिन-जिन सामान की जरूरत है आप उसे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते है और वह आपके स्टोर तक पहुँच जाएगा। हरियाणा मैं अभी कुल 2000 हर हित स्टोर चलाए जा रहे है। अगर आपभी बिजनेस करने को सोच रहे है तो इस बिज़नेस से अपनी शुरुवात कर सकते है।
ये भी पढ़े: Business Idea: ये छोटा मशीन घर बैठे कमा कर देगा 2 लाख रूपये महीना, जाने पूरा डिटेल
मुनाफा कितना है?
अगर इस बिजनेस मैं मुनाफे की बात करे तो जानकारी के मुताबिक़ हर हित स्टोर मैं बेची जाने वाली समान मैं 10 फ़ीसदी तक मार्जिन मिलता है। इसके अलावा कभी-कभी स्कीम भी चलाई जाती है जिससे स्टोर मलिक तगड़ा कमाई कर सकते है।
ये भी पढ़े: Startup Business Idea: छोटे से कमरे से शुरू होने वाला स्टार्टअप बिजनेस, हर महीने 90 हजार कमाए
निष्कर्ष
आज इस आर्टिकल मैं आपको ऐसे बिजनेस आईडिया के बारे मैं बताया हूँ, जिसको खोलने के लिए सरकार मदत करेगी जिसके तहत आप हर हित स्टोर खोल पायेंगे और महीने का अच्छा खासा कमाई कर सकते है। अगर आपको सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजना पसंद आई तो हमें कमेंट करके बताए। अगर कोई सवाल होगा तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते है। ऐसे ही Business Idea के लिए आप हमें Telegram और Google News पर फॉलो कर सकते है।