Tiffin Service Business Without Money: नमस्कार दोस्तों, आशा करता हूँ कि आप सभी सही होंगे। क्या आप बिजनेस करना चाहते है पर पैसे ना होने के कारण कुछ नहीं कर पा रहे है तो आज मैं आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आईडिया लेकर आया हूँ, जिसे आप बिना पैसे के शुरू कर सकते है और महीनें का अच्छा पैसा कमा सकते है।
कोई भी बिजनेस तभी Successful होता है जब आप उसके लिए मेहनत करते है। बिना मेहनत कुछ भी नहीं हो सकता है। अगर आप सोचेंगे की बस बिजनेस शुरू कर लिया और बैठे-बैठे पैसा आए तो ऐसा किसी भी बिजनेस मैं संभव नहीं है। आज के समय जो भी करोड़पति है वह भी दिन-रात मेहनत करते है ताकि उनका बिजनेस चल सके। आज का बिजनेस आईडिया क्या है वह आपको टाइटल देखकर पता चल गया होगा, पर आपको यह समझ नहीं आ रहा होगा की बिना पैसे के टिफ़िन सर्विस (Tiffin Service Business Without Money) कैसे शुरू होगा। तो आज आपको वही बताने वाला हूँ।
अगर आप टिफिन सर्विस का बिजनेस करके लाखों कमाना चाहते है और मेहनत करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़े। तभी आपको पूरा प्रोसेस समझ आएगा।
टिफिन सर्विस बिजनेस क्यों करना चाहिए?
टिफिन सर्विस एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप घर बैठे बिना किसी ज़्यादा नॉलेज के शुरू कर सकते है। इस बिजनेस का अभी मार्केट मैंबहुत ज़्यादा डिमांड है। यह कम इन्वेस्टमेंट और ज्यादा मुनाफ़े वाला बिजनेसस (Low Investment And More Profit Business) है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए ना आपको दुकान चाहिए ना ही कोई लाइसेंस। सबसे ज़रूरी बात, अगर आप ऐसे इलाके मैं रहते है जहाँ पर ज्यादातर स्टूडेंट्स और ऑफिस मैं काम करनेवाले रहते है तो टिफिन सर्वस बिज़नेस सबसे बेस्ट आईडिया (Best Idea) हो सकता है। यही वजह है कि आपको टिफिन सर्विस बिजनेस शुरू करना चाहिए।
ये भी पढ़े: Business Idea for Students: पढ़ाई के साथ करे ये बिजनेस, कभी पैसे की कमी नहीं होगी
Tiffin Service Business Without Money – बिना पैसा टिफिन सर्विस कैसे शुरू करे?
How to start tiffin service business without money: अब सबसे जरुरी, बिना पैसे टिफिन सर्विस बिजनेस को कैसे शुरू करे। चलिए जानते है पूरा प्रोसेस।
- आप जहाँ भी रहते होंगे वहाँ पर बहुत सारे खाना खिलाने वाला होटल होता है। आपको उनके पास जाना है और बताना है कि मैं टिफिन सर्विस बिजनेस (Tiffin Service Business) शुरू करना चाहता हूँ और मेरे पास एक आईडिया है जिससे आप भी पैसा कमा सकते है।
- आपको डेली कम से कम 100 लोगों का खाना बनाना होगा और टिफिन तैयार करना है। बाकी का कम मैं करूँगा। आप जितना भी टिफिन तैयार करंगें उसमे मैं इतने प्रतिशत का कमीशन लूँगा और बाकि का पैसा आपका होगा। हो सकता है कि वह आपसे पूछे की कितना प्रतिशत का कमीशन लेने वाले है तो आप एक लोग पर महीने का कम से कम 10% का कमीशन ले।
- आप उनको बताना की महीने का 3000 रुपये का एक लोगो का टिफिन सर्विस का चार्ज रहेगा। अगर आप 100 टिफ़िन तैयार करते है तो महीने का 3 लाख रुपये हो गया और इसमें 10% कमीशन कमीशन को हटाकर 2,70,000 रूपये आपको बचेगा। अगर होटल वालों को महीनें मैं 2,70,000 रूपये मिलेगा, वह भी बस खाना बनाने के लिए और टिफिन का चार्ज, तो ऐसा ऑफर कौन नहीं लेना चाहेगा।
- अगर होटल वाले को आपका ऑफर पसंद आया होगा तो बस हो गया आपका बिजनेस का पहला स्टेप। अब आपको कस्टमर को लाना है जो आपका टिफ़िन सर्विस ले। उसके लिए आप स्टूडेंट्स और ऑफिस वालों से कांटेक्ट करे। वे लोग आराम से आपका सर्विस ले लेंगे।
टिफ़िन सर्विस से लाख रूपये कैसे कमाए?
टिफ़िन सर्विस से लाख रूपये कमाने के लिए सबसे पहले बिना पैसे के इस शुरू करना है, जैसे की मैंने ऊपर आपको बताया है। आपको तीन से चार महीने तक इस बिजनेस को करना है। जब आपके पास कुछ पैसा हो जाए, तब आप अपने इस बिजनेस से होटल वालो को अलग कर देना और खुद से खाना और टिफ़िन पैक करने लगे। आप जो पैसा होटल ले रहा था, अब वह सारा पैसा आपके पास आएगा। इस तरह आप टिफ़िन सर्विस से महीने का लाख रूपये से ज्यादा कमाई कर सकते है।

टिफ़िन सर्विस के लिए कस्टमर कहा से लाए?
इसके लिए आपको बिजनेस का Advertising करना होगा। इसके लिए अपने टिफ़िन सर्विस का नाम बड़े से पोस्टर मैं लिखवा कर कही ऐसे जगह लगा दे जहाँ पर लोगों का आना जाना लगा रहता है। उसके साथ आप फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपने टिफ़िन सर्विस का पेज बनाकर, रील्स अपलोड कर सकते है। इससे आपके टिफ़िन सर्विस बिजनेस के बारे मैं लोगो को पता चलेगा।
साथ ही कस्टमर को यह भरोसा दिलाए की आपको घर जैसा खाना मिलेगा को की टेस्टी और हैल्थी होगा। अगर कस्टमर को घर से जैसा मिलेगा को कोई भी इस सर्विस को लेना चाहेगा। इस तरह आप अपने बिजनेस का मार्केटिंग कर सकते है।
निष्कर्ष
आज इस आर्टिकल मैं मैंने आपको यह बताया की कैसे आप बिना पैसे के टिफ़िन सर्विस शुरू कर सकते है। अगर आपको यह Business Idea पसंद आया होगा तो आप इस बिजनेस की शुरू कर सकते है। अगर इस बिजनेस से जुड़ा कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। आप हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो कर सकते है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ
टिफ़िन सर्विस बिजनेस से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
यह निर्भर करता है की आप टिफ़िन सर्विस का बिजनेस कितने बड़े लेवल पर कर रहे है। फिर भी आप इस बिजनेस से महीने का आराम से 40 से 50 हजार रूपये कमा सकते है।
क्या बिना पैसे टिफ़िन सर्विस बिजनेस शुरू हो सकता है ?
कोई भी बिजनेस बिना पैसे से शुरू नहीं होता है, लेकिन अगर आपको मात्र 1 से 2 हजार निवेश की जरुरत हो तो ये न के बराबर निवेश होता है। यदि आप Tiffin Service Business Without Money शुरू करना चाहते है तो आप मेरे इस आर्टिकल को पढ़ सकते है।
क्या tiffin service से महीने का लाख रूपये कमाया जा सकता है?
हाँ, आप टिफ़िन सर्विस के द्वारा महीने का लाख रूपये आराम से कमा सकते है। इसके लिए आपको कुछ चीजों पर विशेष धियान देना होता है, जैसे खाने की सर्विस, खाना का टेस्ट, इत्यादि।