Business Idea: अगर मैं आपसे कहता हूँ की आप घर बैठे 2 लाख रूपये महीना का कमा सकते है तो शायद आपको विश्वास नहीं होगा। लेकिन, इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद ये यकीन मैं बदल जाएगा। हमारे देश मैं बिजनेस आईडिया की कमी नहीं है, बिजनेस करने वालो की कमी है। आज के समय लोग बिजनेस की और ज्यादा दिमाग क्यों लगा रहे है, क्योंकि आने वाले समय मैं बेरोजगारी और महंगाई अधिक बढ़ने वाला है।
इन सभी चीजों का बढ़ने का सिर्फ एक कारण है, वह है जनसंख्या मैं वृद्धि। इसलिए अगर आप चाहते ही की आगे आने वाले समय मैं कोई दिक्कत ना आए तो आप अभी से कोई छोटा बिजनेस शुरू कर ले। हमारे वेबसाइट पर आपको कई प्रकार की बिजनेस आईडिया मिल जाएगी। जब भी आपको समय मिले तो आप एक बार जरूर चेक करे। चलिए आज का बिजनेस आईडिया के बारे मैं जानते है आखिर वह कौन सा बिजनेस है जिससे आप महीने का 2 लाख रूपये कमा सकते है वह भी एक छोटे मशीन से।
कौन शुरू कर सकता है इस बिजनेस को?
बिजनेस आईडिया को समझने से पहले आपको बता दे की अगर आप ऐसे इलाके रहते है जहाँ पर सिर्फ पहाड़ ही पहाड़ हो, तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। या फिर अगर आप रॉ मटेरियल को माँगा सकते तो भी आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। अगर आ शहर वाले इलाके मैं रहते है तो आप इस बिजनेस को करने के बारे मैं ना सोचे। क्योंकि बिजनेस आपके लिए नहीं। फिर भी अगर आप इस Business Idea को जानना चाहते है तो जरूर पढ़े और अपने उन दोस्तों को शेयर कर सकते है जो पहाड़ वाले इलाके मैं रहते है। चलिए अब बिजनेस के बारे मैं समझते है आखिर वह बिजनेस आईडिया क्या है।
क्या है वह बिजनेस आईडिया?
आज का बिजनेस आईडिया बहुत ही सिंपल है जिसको शुरू करने के लिए आपको ना बहुत ज्ञान की जरुरत है और ना डिग्री की। इस बिजनेस को कोई भी शुरू कर सकता है। दरअसल, इस बिजनेस मैं आपको बड़े-बड़े चटानो को तोड़ कर छोटे-छोटे टुकड़ो मैं बना लेना है और फिर उसे आप मार्किट मैं सेल कर सकते है। आपको यह सारा प्रोसेस एक मशीन से करना है।
अभी के समय मैं Construction का काम कही न कही चलता ही रहता है। लोगों को नए घर बनवाने के लिए कंक्रीट की जरुरत पड़ती है ताकि वह अपने घर का Base बनवा सके। इसलिए इस बिजनेस का मार्किट मैं बहुत डिमांड है। आपको एक बिजनेस को शुरू करने के लिए सिर्फ एक लोगो की जरूरत है जो सिर्फ मशीन को चला सके।
कैसे शुरू करे इस बिजनेस को?
इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपके पास 50 Square Meter का जगह होना चाहिए। जहाँ पर आपको एक मशीन को लगाने की जरुरत पड़ेगी। यह एक डीजल मशीन है, जिसमे बड़े-बड़े चटानो को तोड़ने के लिए उपयोग मैं लाया जाता है। उसके अलावा आपको रॉ मटेरियल की जरुरत पड़ेगी। अगर इस बिजनेस के बारे मैं और जानकारी चाहिए तो यहाँ क्लिक करे।
ये भी पढ़े: करोड़पति बनने वाला बिजनेस आईडिया।
इस बिजनेस मैं लागत और मुनाफा कितना है?
अगर लागत की बात की जाए तो पूरा सेटअप के लिए आपको 2 लाख रूपये का खर्चा आएगा। जिसमे मशीन, लेबर, डीजल और रॉ मटेरियल की कीमत होगी।
एक घंटे मैं ये मशीन 1 टन मटेरियल को तैयार करके देता है। अगर एक दिन मैं 8 घंटे काम होता है तो 8 टन मटेरियल तैयार होगा। मार्किट मैं 1 टन की कीमत 1200 रूपये है। यानि 8 टन का कुल कीमत 9,600 रूपये हो गया। अगर आप इसमें रॉ मटेरियल की कीमत को अलग कर दे तो एक दिन मैं आप आराम से 7,000 रूपये का मुनाफा कर सकते है। वही महीने का आपका कमाई 2,10,000 रूपये हो जाएगा। आप इस बिजनेस से हर महीने 2 लाख आराम से कमा सकते है।
आपको यह बिजनेस आईडिया कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताए। ऐसे ही बिजनेस आईडिया के लिए हमें टेलीग्राम और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे।
Yes kam saru karna hy