Business Idea: अगर आज के समय अगर आपको 12 हजार महीना कमाना है तो आप किसी प्राइवेट कंपनी मैं काम कर सकते है। लेकिन यदि आपको इससे ज्यादा पैसा कमाना है तो बिजनेस ही एक अच्छा उपाय है। किसी भी कंपनी मैं गुलामी करने से अच्छा है अपना बिजनेस शुरू करके मालिक बने। 12 हजार महीने के अलावा आप 40 महीने कमा सकते है। इसलिए आज का ये 3 बिजनेस आईडिया खास आपके लिए है। आप इस बिजनेस को कम पूंजी मैं शुरू कर सकते है। बिजनेस करने से पहले एक बात हमेशा अपने दिमाग मैं रखे की, बिजनेस सिर्फ सोचने से शुरू नहीं होता है। आपको कई ऐसे लोग मिल जायेंगे जो सालो से सोच रहे बिजनेस शुरू करने को पर अभी तक कर नहीं पाए है। सोचने से ज्यादा करने पर विश्वास रखे, तभी कुछ आप अपने जीवन मैं कर सकते है।
जिस दिन आप सोचने से ज्यादा करने पर विश्वास रखेंगे, उस दिन आप प्राइवेट जॉब से ज्यादा कमाना शुरू कर देंगे। आजकल के बड़े-बड़े उद्योगपति कभी न कभी लाखो कमाते होंगे पर आज वह करोड़ो कमाते है। अगर वह भी ऐसा ही सोचते की जो आज वह भी वही लाखो ही कमाते। हाँ मानता हूँ की बिजनेस शुरू करने के लिए पूंजी चाहिए। लेकिन ऐसा थोड़ी न है की सारा बिजनेस को शरू करने के लिए लाखो रूपये लगते है।
हमारे देश मैं बिजनेस आईडिया की कमी नहीं है वह बहुत सारे ऐसे बिजनेस है, जिसे सिर्फ हजार रूपये मैं भी शुरू किया जा सकता है। इस डिजिटल युग मैं तो किसी को यह नहीं सोचना चाहिए की क्या बिजनेस करे। इंटरनेट पर सर्च करते ही हजारो बिजनेस आईडिया आपके सामने आ जायेगा। आखिर 12 हजार रूपये महीने कब तक कमाएँगे, कुछ बड़ा करने को सोचे तभी कुछ हो पाएगा। आज मैं आपको 3 ऐसे बिजनेस आईडिया बताने वाला हु, जिसे आप कम पैसे के निवेश से शुरू कर सकते है। चलिए जानते है, आखिर वह बिजनेस आईडिया क्या है।
1. नाश्ते दुकान का बिजनेस
पढ़ाई करने वाले और ऑफिस जाने वाले लोगों के पास इतना समय नहीं होता है की वह सुबह-सुबह उठ कर नास्ता बनाए। ऐसे लोग सुबह-सुबह बाहर नाश्ता करना ही ठीक समझते है। आप इस बिजनेस को शुरू करके, इसके समस्या का समाधान कर सकते है। मैंने अपने बहुत सारे आर्टिकल मैं इस बिजनेस को शुरू करने को कहाँ है। क्योकि इस बिजनेस मैं Profit है। इस बिजनेस को आप 10 से 15 हजार तक मैं ही शुरू कर सकते है। अगर आप ऐसे इलाके मैं रहते है जहाँ पर ज्यादातर स्टूडेंट और ऑफिस मैं काम करने हो तो इससे अच्छा और क्या है। आप इस बिजनेस को शुरू करके महीने का आराम से 40 हजार से ज्यादा कमा सकते है। यह मत सोचे की बिजनेस छोटा है और लोग क्या कहेंगे। जब आपको पैसे की जरुरत होगी ना तो कोई आपका साथ देने नहीं आएगा, इसलिए इन सब बातो को छोड़ कर अपना कुछ करने का सोचे।
2. टिफ़िन सर्विस का बिजनेस
आज के समय अगर किसी बिजनेस मैं प्रॉफिट है तो वह खाने के बिजनेस मैं है। टिफ़िन सर्विस आईडिया सबसे बेस्ट है, खासकर उन शहरो मैं जहॉ पर दूसरे राज्य के लोग दूसरे राज्यों मैं काम या पढ़ने के लिए जाते है। उन लोगो को खाना खाने को लेकर बड़ी समस्या होती है। ऐसे मैं वे लोग बाहर ही खाना पसंद करते है। अगर आप वैसे इलाको मैं रहते है तो आप Tiffin Service Business का विकल्प चुन सकते है। इसके लिए ना आपको किसी दुकान की जरुरत पड़ेगी। अपने घर पर ही विभिन्न प्रकार का खाना बनाकर आप उन लोगो को सही समय पर खाना डिलीवरी करके पैसा कमा सकते है। इसमे सबसे जरुरी है, इसके लिए आप पोस्टर मैं अपने टिफ़िन सर्विस के बारे मैं लिख कर कई ऑफिस के सामने लगा दे और उसमे अपना contact नंबर लिख दे जिससे जिन लोगो को टिफ़िन सर्विस चाहिए होगा वह आपको कॉल कर लेंगे। जब आपके पास कम से कम 20 कस्टमर हो जाए तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। अगर आप महीने का 3000 रूपये भी लेते है तो 20 लोगो का कुल 60000 हो जाएगा। अगर इसमें खाने का खर्चा निकाल दे तो भी 40000 हजार आराम से कमा सकते है।
3. फास्ट फूड का बिजनेस
चटपटा किसी खाना पसंद नहीं है। अगर आप कभी किसी मॉल मैं गए होंगे तो आपने बहार मैं जरूर देखा होगा की ठेला मैं लोगों की भीड़ लगी रहती है वह भी सिर्फ फास्ट फूड खाने के लिए। यह एक छोटा बिजनेस है जिसे कम पूंजी मैं आराम से शुरू किया जा सकता है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको जगह की जरूरत होगी जैसे की आप मॉल के पास, रेलवे या बस स्टैंड के पास, या ऐसे जगह जहाँ पर लोगों का आवागमन लगा रहता हो। फास्ट फूड मैं कई चीज आता है जैसे चाट, बर्गर, गोलगप्पा, ठोसा, इटली, पावभाजी, आदि। आप किसी भी एक चीज का फास्ट फूड बिजनेस शुरू कर सकते है। इस बिजनेस मैं आप रोजाना 2000 हजार तक कमाई कर सकते है। महीने मैं देखा जाए तो 60000 रूपये का बिजनेस। अगर आप प्राइवेट जॉब से ज्यादा पैसा कमाना चाहते है तो इस बिजनेस को जरूर शुरू करे।
निष्कर्ष
आज मैंने आपको 3 ऐसे बिजनेस आईडिया के बारे मैं बताया है जिसे शुरू करके आप महीने का 40 हजार से ज्यादा की कमाई कर सकते है। अगर आप 12 हजार की नौकरी कर रहे है तो इससे अच्छा है अपना खदु का एक छोटा बिजनेस शुरू करे और उससे पैसा कमाए। मैंने अपने वेबसाइट पर कई ऐसे बिजनेस आईडिया बताया हूँ जिसे आप शुरू करने का सोच सकते है। अगर कभी समय मिले तो एक बार जरुरु चेक करे नए Business Idea के बारे मैं।
अगर इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो आप मुझे कमेंट बॉक्स मैं पूछ सकते है। मुझे आपके सवाल का जवाब देने मैं ख़ुशी होगी।