Clove Business in Hindi: नमस्कार दोस्तों, आज आपके लिए एक यूनिक बिजनेस आईडिया (Unique Business Idea) लेकर आया हूँ, जिसको आप कम पूँजी मैं शुरू कर सकते है और महीने का अच्छा पैसा कमा सकते है। इस बिजनेस को आप घर से भी शुरू कर सकते है। भारत का हर एक नागरिक अब बिजनेस की तरफ ज्यादा धियान दे रहे है। इसका वजह है बढ़ती हुई महंगाई और बेरोजगारी।
यदि आप चाहते है की आपको आने वाले समय मैं किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़े तो अभी से आप कोई छोटा बिजनेस शुरू कर ले। ऐसे तो मैंने अपने साइट पर कई बिजनेस आईडिया (Business Idea) के बारे मैं बताया। अगर आपको समय मिले तो एक बार जरूर चेक करे। चलिए आज का बिजनेस आईडिया के बारे मैं जानते है।
क्लोव का बिजनेस शुरू करे (Start Clove Business)

दरअसल, हम जिस बिजनेस की बात कर रहे है वह है क्लोव का बिजनेस (Clove Ka Business) जिसे हमलोग लौंग कहते है। लौंग का प्रयोग हमलोग पूजा, दवा, सर्दी, जुखाम, दाँत दर्द को ठीक करने और खाना मैं भी किया जाता है। भारत मैं कई किसान लौंग की खेती करते है। बाजार मैं इसकी डिमांड है इसलिए इस बिजनेस को शुरू करके आप अच्छा कमाई कर सकते है।
ऐसे करे लौंग का बिजनेस
आपको लौंग की खेती नहीं करनी है। आपको बस थोक भाव मैं लौंग को खरीदना है, जो की आप डायरेक्ट किसान से ले सकते है जो लौंग की खेती करते है। थोक भाव मैं लेने से आपको इसकी कम कीमत देनी पड़ेगी। उसके बाद आप उसको मार्किट मैं डायरेक्ट दुकानदार को बेच सकते है। इसके अलावा आप इसको अपना ब्रांड भी बना सकते है और ऑनलाइन भी इसको सेल कर सकते है। ऑनलाइन मैं आपको इसकी अच्छी कीमत मिल जाएगी।
लौंग का बिजनेस शुरू करने मैं लागत
शुरुआत मैं आप एक क्विंटल के करीब थोक भाव मैं लौंग ख़रीदे। उसके बाद आपको अलग-अलग वजन मैं प्लास्टिक मैं पैक करे। इसके आप उसको बाजार मैं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से बेच सकते है। इतना करने मैं आपको 1 लाख रूपये तक का खर्चा आ जाएगा।
मुनाफा
वही अगर इस बिजनेस मैं मुनाफे की बात करे तो आप महीने का एक लाख रूपये आराम से कमा लेंगे। कोशिश करे की आप इसको ऑनलाइन भी ज्यादा से ज्यादा बेच सके। क्योकि ऑनलाइन बेचने पर आपको इसकी अच्छी कीमत मिल जाएगी।
अगर आपको यह बिजनेस आईडिया पसंद आया हो तो आप इसे शुरू करने के बारे मैं सोच सकते है। अगर कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट मैं पूछ सकते है। आप हमें टेलीग्राम और गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो कर सकते है।
ये भी पढ़े: Bay Leaf Business: इस पत्ते का बिजनेस आपको महीने मैं लखपति बना देगा, ऐसे शुरू करे इसका व्यापार