Crorepati Business Idea: एक मिडिल क्लास फॅमिली को करोड़ रूपये कमाने मैं पूरी ज़िंदगी गुजर जाती है फिर भी वह करोड़ रूपये नहीं कमा पाते है। अगर करोड़ रूपये कमाने है तो ऐसा बिजनेस करना होगा, जिसमे सिर्फ पैसा ही पैसा हो, तभी जाकर आप करोड़पति बन सकते है। एक प्राइवेट या सरकारी नौकरी भी करके आप करोड़ो पैसा नहीं कमा सकते है।
लेकिन क्या अपने कभी यह सोचा है की क्या करोड़ रूपये कमाने के लिए जॉब या बिजनेस करना जरुरी है। पैसा कमाने के लिए हर बार मेहनत जरुरी नहीं है। कभी-कभी पैसा ही पैसा कमा कर देता है। आज इस आर्टिकल मैं आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले है, जिसमें आप अपने 1 हजार को एक करोड़ बना सकते है। आप इसे करोड़पति बिजनेस आईडिया (Crorepati Business Idea) कह सकते है।
हर किसी का सपना होता है की वह करोड़पति बने। उसके पास इतना पैसा हो की सभी जरुरत को पूरा कर सके। आज के समय करोड़पति वही है जो बड़ा बिजनेस कर रहा है। लेकिन Middle Class Family के पास तो इतना पैसा भी नहीं होता है की वह बड़ा बिजनेस कर सके। यहाँ तक वह करोड़पति बनने का सपना भी नहीं देख सकते है। लेकिन आप इस लेख को पढ़ने के बाद आप भी करोड़पति बनने का सपना देख सकते है। चलिए फिर जानते है कैसे आप भी करोड़पति बन सकते है।
लोग पैसा कमाने के लिए करते है सबसे बड़ी भूल
आजकल लोगों को पैसा कमाना है तो वह बिजनेस शुरू कर लेते है या पैसे को बैंक मैं FD करा लेते है। अगर FD नहीं किए तो लोग पैसा बैंक मैं रख लेते है ताकि सेविंग हो सके। कुछ लोगो का मानना है की बैंक मैं पैसा रखना सेविंग है और FD कराना इन्वेस्टमेंट है। अगर आप भी ऐसा सोचते है तो चलिए आपकी गलत फर्मी को दूर करते है।
अगर आप पैसा को बैंक मैं रखे या अपने पास दोनों को सेविंग कहते है। बैंक मैं पैसा को रखने से यह होता है की आपको कुछ प्रतिशत का इंटरेस्ट मिल जाता है। लेकिन मैं यहाँ बात कर रहा हूँ Middle Class Family की। उनके पास इतना पैसा नहीं होता है की बैंक मैं वह पैसा सेव कर सके। अगर उनके पास कुछ पैसा होता भी है तो वह सोचते है की वह FD करा कर कुछ सालों मैं पैसा को डबल कर देंगे।
लेकिन क्या कभी आपने सोचा है की FD मैं इंटरेस्ट रेट फिक्स होता है। महंगाई कितनी भी बढ़ जाए, आपका इंटरेस्ट रेट वही रहेगा। इसलिए आने वाले सालों मैं महंगाई और ज्यादा बढ़ने वाला है। इसलिए पैसा ज्यादा कमाने के चक्कर मैं बैंक मैं जमा ना करे। तो सवाल है आखिर क्या करे पैसा। वह भी आगे जानने वाले है।
ये करना सिख लिया तो पैसा भी कमाने सिख जायेंगे
अगर आपको पैसा कमाना है तो आपको कुछ ऐसा करना होगा की पैसे कमाने के लिए आपको काम ना करना पड़े, बल्कि पैसा आपके लिए काम करे। एक Middle Class Family के पैसा इतना पैसा होता ही नहीं है वह इन्वेस्टमेंट के बारे मैं सोच सके। वह इतना ही पैसा कमा पाते है जितने मैं उनका घर का खर्चा निकल सके। पर आप एक काम तो कर सकते है, आप अपने महीने के कमाए हुए पैसे से बस 1000 रूपये ही इन्वेस्टमेंट मैं लगाए। अगर आप ऐसा भी करते है तो आप करोड़पति बन जायेंगे।
ये भी पढ़े: गारंटी कोई नहीं कर रहा इस बिजनेस को, जो शुरू करेगा करोड़ो कमाएगा, जाने पूरा बिजनेस आईडिया
इस तरह 1 हजार बन जाएगा एक करोड़
आपको हर महीने कमाए हुए पैसे से 1000 रूपये म्यूचुअल फंड या इंडेक्स फंड मैं डालना है। आपको हर साल 10% की बढ़ोतरी करनी है। यानि मान लीजिए पहला साल आपने हर महीने 1000 रूपये म्यूचुअल फंड या इंडेक्स फंड मैं डाले। उसके बाद आपको दूसरे साल से 1100 रूपये म्यूचुअल फंड या इंडेक्स फंड मैं डालना है। इसी तरह आपको हर साल सिर्फ 10% बढ़ाना है। अगर ऐसा आप 30 साल तक करते है तो यह पैसा आपका करोड़ रूपये बन जाएगा। म्यूचुअल फंड मैं आपको 12 से 13 फीसदी का रिटर्न मिलता है जबकि FD मैं 7-9 फीसदी का ही रिटर्न मिलता है।
अब आप सोच रहे होंगे 30 साल तक कौन वेट करेगा। तो सर जी, आप यह भी देखे की अपने सिर्फ 1000 रूपये डालना शुरू किया था और आपका पैसा करोड़ रूपये बन गया। क्या आप एक प्राइवेट जॉब करके करोड़ रूपये कमा सकते है। शायद कभी नहीं।
अगर आप इस तरीके को अपनाते है तो आपको हर महीने यह नहीं सोचना होगा की पैसा कैसे सेविंग करे। बस 1000 डालना और पुरे महीने आराम से निकाले। आपको एक बार मैं भी पैसा जमा नहीं करना है। इस तरह आप 1 हजार रूपये को एक करोड़ बना सकते है। आपको यह Crorepati Business Idea कैसा लगा।
निष्कर्ष – Crorepati Business Idea
आज इस लेख मैं आपको Crorepati Business Idea के बारे मैं बताया गया है, जिससे आप अपने 1 हजार रूपये को एक करोड़ बना सकते है। आपको यह तरीका पैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताए। गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो कर सकते है।