Dairy Ka Business in India in Hindi: भारत मैं गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई लगातार बढ़ रहा है। लोगों का पैसा कमाना और जीना मुश्किल हो गया है। यही वहज है की लोग अब ज्यादातर Business मैं ध्यान दे रहे है। क्योंकि इससे वह अच्छा कमाई कर लेते है। लोगों को जो बिजनेस समझ मैं आ रहा है और अच्छा लग रहा है वह शुरू कर रहे है। इसी मैं एक एक Demand वाला बिजनेस है डेरी का बिजनेस (Dairy Ka Business) जिसे लोग शुरू करके महीने का अच्छा कमाई कर रहे है।
अगर आप भी डेरी का बिजेनस शुरू करना चाहते है पर समझ नहीं आ रहा है की कैसे शुरू करे तो आज इस आर्टिकल मैं आपको Dairy Ka Business Kaise Shuru Kare in Hindi मैं जानकारी दी जाएगी, जिसके बाद आप भी इस बिजनेस को शुरू करके अच्छा Monthly Income Generate कर पायेंगे। चलिए जानते है डेरी का व्यवसाय कैसे शुरू करे।
डेयरी का बिजनेस कैसे शुरू करें? Dairy Ka Business Kaise Shuru Kare?
डेयरी का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक जगह का चुनाव करना होगा। आपको ऐसे जगह डेयरी का दुकान (Dairy Ka Dukan) खोलना होगा जहाँ पर लोंगो का आना जाना लगा रहता है। लोग सुबह को और शाम को आपके दुकान पैदल भी जा सके। आपको ऐसे जगह अपना डेयरी का बिजनेस शुरू करना है।
इसके अलावा आप दुकान मैं साफ सफाई रखे इससे Customer पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। लोग साफ-सुथरे जगह से दूध, मक्खन, दही, राबड़ी आदि दूध से बने पदार्थ लेना पसंद करते है। आप जब भी कस्टमर को दूध या कोई भी सामान दे तो उसके लिए Carry beg जरुरु दे। कैर्री बेग पर आप अपने दुकान का नाम छपवा सकते है। इससे आपके डेयरी दुकान का प्रचार भी हो जाएगा।
डेयरी व्यवसाय शुरू करने से पहले महत्वपूर्ण कदम।
अगर आप Dairy Ka Business शुरू करना चाहते है और महीने का अच्छा कमाई करना चाहते है तो उससे पहले यह महत्वपूर्ण बातों का ध्यान जरूर रखे। यह आपको बिजनेस को चलने मैं मदत करेगा।
- सबसे पहले मार्किट रिसर्च जरुरु करे की जहाँ पर आप इस बिजनेस को शुरू करने जा रहे है वहाँ पहले से कोई Dairy का बिजनेस कर रहा है या नहीं।
- आपको यह भी पता लगाना है की जहाँ पर आप Dairy का दुकान खोलने जा रहे है, कितने लोग Dairy Ka Product यूज़ करते है।
- बहुत लोगो को गाय का दूध पसंद है तो कुछ लोगो को भेस का दूध, इसलिए अपने इलाके मैं डेरी का बिजनेस शुरू करने से पहले पता लगा ले।
- दूध के अलावा लोग Dairy का ओर कौन सा प्रोडक्ट यूज़ करते है वह भी पता लगा ले। क्योंकि आप दूध के अलावा वह सभी प्रोडक्ट रखे जो दूध से बनता है।
- कस्टमर को हमेशा दूध ताजा दे, इससे Customer का आपके दुकान और प्रोडक्ट पर Trust बना रहेगा।
यह कुछ महत्वपूर्ण बाते थी जो आपको Dairy Ka Business शुरू करने से पहले करना है।
डेयरी बिजनेस के लिए कानूनी प्रमाणिकता और लाइसेंस
डेयरी का बिजनेस शुरू करने के लिए हर राज्य मैं कानूनी प्रमाणिकता और लाइसेंस होती है। अगर आप इस बिजनेस को शुरू करने जा रहे है तो इन चीजों की आपको जरुरत होगी।
- भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) का पंजीकरण।
- भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) का प्रमाण पत्र
- स्थानीय पशु चिकित्सा एवं डेयरी विकास विभाग मैं पंजीकरण।
- जहाँ पर डेयरी का दुकान खोलने जा रहे है उस जगह का नगर निगम या स्थानीय पंचायत से लाइसेंस।
Dairy Ka Business Shuru करने से पहले इन सभी चीजों का विशेष ध्यान रखे।
डेयरी बिजनेस मैं मुनाफा और लागत क्या है?
अगर इस बिजनेस में पूँजी की बात की जाए तो आपको 50 हजार से 1 लाख रूपये तक का खर्चा आ सकता है। अगर आपके पास इस बिजनेस को शुरू करने के लिए पैसा नहीं है तो आप डेयरी व्यवसाय के लिए लोन भी ले सकते है। सरकार आपको इस बिजनेस के लिए सब्सिडी भी देती है। सब्सिडी की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप अपने निकटतम बैंक शाखा में संपर्क कर सकते हैं।
वही आप इस बिजनेस से महीने का 30 से 40 हजार या उससे अधिक का मुनाफा कर सकते है। यह निर्भर करता है की आप दूध के लिए क्या-क्या सेल करते है और कितने डेली के आपके कस्टमर है।
आपको Dairy Ka Business Kaise Shuru Kare in Hindi कैसा लगा, हमें कमेंट करके बताए। आप हमारे टेलीग्राम और गूगल न्यूज़ के साथ भी जुड़ सकते है।