Digital Loan in the Festive Season: जैसा हमसब जानते है की दशहरा और दिवाली का सीजन आने वाले है, ऐसे मैं कई ईकॉमर्स साइट कई सामानो मैं ऑफर देते है। यहाँ तक की कई बैंक शॉपिंग के लोन भी देते है ताकि आप शॉपिंग कर सके। यदि आप भी फेस्टिव सीजन मैं डिजिटल लोन लेने का सोच रहे है तो ये आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। आज आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले जो आपको डिजिटल लोन से होने वाले नुकसान से बचाएगा। चलिए फिर जानते है की आपको Digital Loan लेने से पहले किन बातो का धियान रखना चाहिए।
Digital Loan in the Festive Season
फेस्टिवल सीजन जैसे दशहरा, दिवाली मैं ज्यादातर लोग शॉपिंग करना चाहते है और अपने जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजिटल लोन भी ले लेते ताकि उनसे वह खरीदारी कर सके। ऐसे मैं डिजिटल लोन देने वाले भी तैयार रहते है की लोग लोन ले और वह आसानी से दे भी देते है।
अक्सर हमलोग फेस्टिवल के समय जल्दी बाजी मैं लोन तो ले लेते है, पर उससे क्या फायदा और नुकसान होने वाला है इसके बारे मैं जानकारी भी नहीं लेते है। नींद तब खुलती है जब खरीदारी से अधिक पैसा देने की बात आती है। इसलिए आज का पोस्ट खास आपके लिए है ताकि आप भी डिजिटल लोन से होने वाले फ्रॉड से बच सके।
यहाँ पर आपको डिजिटल लोन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दे गई जिसको आपको कभी भी डिजिटल लोन लेते समय धियान मैं रखना चाहिए।
फेस्टिव सीजन मैं Digital Loan लेते समय रखे इन बातो का ध्यान
टर्म और कंडीशन को पूरा पढ़ें
यदि आप डिजिटल लोन लेने जा रहे है तो ये जरुरी है की आप टर्म और कंडीशन को पूरा पढ़े। अक्सर हम इस चीज नहीं पढ़ते है। जबकि, कंपनी द्वारा क्या व्याज, लेट चार्ज, कितने दिन मैं पैसा वापस करना, पैसा का भुगतान नहीं करने आदि पर क्या होता है सभी कुछ इस सेक्शन मैं ही लिखा होता है, इसलिए आप Digital Loan लेते समय Terms and Condition को पूरा जरूर पढ़े।
ब्याज दर की तुलना करे
फेस्टिवल सीजन मैं आपको डिजिटल लोन देने वाले कई ऐप या प्राइवेट बैंक मिल जायेंगे, ऐसे मैं ब्याज की दर की तुलना करना न भूले। क्योंकि कई ऐसे प्लेटफार्म है जो कम ब्याज लेती है और कुछ ऐसे भी प्लेटफार्म है ज्यादा ब्याज लेती है। इसलिए तुलना करने के बाद ही डिजिटल लोन ले।
कंपनी के रिव्यु के बारे मैं पढ़े
बहुत सारी डिजिटल लोन देने वाले कंपनी ऐसी होती है जो फ्रॉड होती है। ऐसे मैं लोग उसके बारे मैं रिव्यु इंटरनेट पर लिखते है। इसलिए जिस भी कंपनी से आप लोन ले रहे तो उसके बारे मैं जानकारी लेने के बाद ही लोन ले।
क्रेडिट स्कोर को चेक कर ले
डिजिटल लोन हो या होम लोन, लोन लेते समय अपना क्रेडिट स्कोर जरूर चेक कर ले, क्योकि अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको ज्यादा लोन मिल सकता है। जबकि अगर आपका क्रेडिट स्कोर सही नहीं होगा तो कई प्लेटफार्म आपको लोन देने से मना कर देंगे।
फ्रॉड से सावधान रहे
आज के समय कई ऐसे प्लेटफार्म है जो सिर्फ फ्रॉड करने की सोच से लोन देते है। एक बार लोन देने के बाद वह आपको परेशान करेंगे। हो सकता है वह आपसे ज्यादा पैसे की डिमांड करे, इसलिए डिजिटल लोन लेने से पहले प्लेटफार्म या कंपनी के बारे मैं अच्छे से जानकारी प्राप्त कर ले और तभी लोन ले।
सुरक्षा की जांच करें
लोन लेते समय आपको कई डॉक्यूमेंट देने होते है जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड, खाते का कॉपी इत्यादि। ऐसे मैं पहले ये जांच कर ले की जिस प्लेटफार्म या कंपनी से आप डिजिटल लोन ले रहे है वह आपके डॉक्यूमेंट का दुरूपयोग न करे।
ये कुछ महत्वपूर्ण जानकारी थी जिसको आपको Digital Loan लेते समय ध्यान मैं रखना चाहिए। इस पोस्ट को अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि वह ऐसे फ्रॉड से सावधान रहे। ऐसे ही बिजनेस से जुड़ी खबरों के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।