Sharbat Ka Business Idea: अगर आप कम पूँजी मैं ज्यादा कमाई करना चाहते है तो गर्मियों के मौसम मैं सबसे अच्छा Business है शर्बत का। इस मौसम मैं लोग गर्म खाना खाने से ज्यादा ठंडी वाली चीज पीना या खाना पसंद करते है, जैसे आइसक्रीम, लस्सी, कोल्ड्रिंक आदि। वही कुछ लोग शर्बत पीना पसंद करते है। अब शर्बत भी आप कई प्रकार के बना सकते है।
अगर आप कोई बिजनेस करने के सोच रहे है जिसमें पहले दिन से ही कमाई शुरू हो जाए तो आज आपको एक बहुत सिंपल सा बिजनेस आईडिया बताने वाले है जो की शर्बत का बिजनेस (Sharbat Ka Business) आईडिया है। शर्बत मैं भी आपके पास बहुत सरे ऑप्शन है जो हम आगे जानने वाले है।
इस बिजनेस को बहुत ही कम पूँजी मैं शुरू कर सकते है। शर्बत के बिजनेस (Sorbet Ke Business) मैं मुनाफा ज्यादा है। चलिए जानते है आखिर आप Sharbat Ka Business Kaise Shuru Kare.
शरबत का बिजनेस कैसे शुरू करे?
इस बिजनेस को आप शहर या गांव कही भी शुरू कर सकते है। इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको एक ऐसी जगह का चुनाव करना है जहाँ लोगो का आना जाना लगा रहता हो। आप इस बिजनेस को ऑफिस, कॉलेज, हॉस्पिटल, स्टेशन, भीड़-भाड़ वाले इलाके मैं शुरू कर सकते है। आपके इस बिजनेस के लिए दुकान की जरुरत नहीं है। अगर आपके पास ठेला लेने के लिए पैसा है तो आप वह ले सकते है, नहीं तो आप एक Foldable Table भी ले सकते है।
इसके अलावा आपको तीन-चार बैठने के लिए टेबल रखना होगा, ताकि लोग गर्मी मैं आए तो बैठ सके और शरबत पि सके।
शरबत बिजनेस मैं लगने वाली जरुरी सामान?
अगर आप इस बिजनेस को शुरू करने जा रहे है तो आपको कुछ चीजों की जरुरत पड़ेगी जैसे की पानी, निम्बू, चीनी, काला नमक, पुदीना, रूह अफजा, जलजीरा, बर्फ, डिस्पोजल ग्लास अदि। ये कुछ जरुरी चीज है तो आपको शरबत बनने के लिए काम मैं आने वाला है।
लोग ज्यादातर निम्बू और जलजीरा वाला शरबत पीना पसंद करते है जिसको बनाने के लिए आप सोडा का इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप शिकंजी (Shikanji Sharbat) बना सके तो वह लोग ज्यादा पीना पसंद करते है। ऐसे तो आप शरबत कई प्रकार के बना सकते है। अगर आप नहीं पता की शरबत कैसे बनाए जो लोगो को ज्यादा पसंद आ सके तो आप यूट्यूब पर वीडियो देख सकते है।
आपका जितना बजट है उस अनुसार आप शरबत बनाने के लिए सामान रखे। अगर आप छोटे से स्तर से इस बिजनेस को शुरू करना चाहते है तो आप निम्बू का शरबत बनाकर बेच सकते है। अगर आपको शरबत बिजनेस से ज्यादा कमाई करना है तो आपको अलग-अलग फ्लेवर का शरबत बनाना पड़ेगा।
शरबत बिजनेस मैं मुनाफा और लागत
अगर आप छोटे से स्तर से इस बिजनेस को करना चाहते है तो आप 3 से 5 हजार तक मैं इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। अगर थोड़े बड़े स्तर से शुरू करना चाहते है आपको 10 हजार तक का खर्चा आ सकता है।
वही अगर इस बिजनेस मैं मुनाफे की बात करे तो अगर आप निम्बू पानी पुदीना शरबत बेचते है तो 20 रूपये ग्लास मैं आराम से बिक जाएगा। वही अगर आप सोडा वाला शिकंजी शरबत बेचते है तो 50 रूपये ग्लास आराम से बेच सकते है। आप दिन का इस बिजनेस से 1500 रूपये तक आराम से कमा सकते है। इस हिसाब से आप महीने का 45 हजार कमा सकते है। अगर आप सब खर्चा निकाल भी दे तो आप आराम से महीने का 35 हजार का मुनाफा कमा सकते है।
ये भी पढ़े: महिलाओं के लिए टॉप 5 सुपरहिट बिजनेस आइडियाज | Business Ideas for Women
शरबत बिजनेस मैं रखे इस बात का ध्यान
अगर आप चाहते ही की आप इस बिजनेस से ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाए तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
- टेस्टी शरबत बनाए
- आस-पास साफ सफाई रखे
- अच्छी पानी का इस्तेमाल करे
- चीनी, जलजीरा, नमक को डब्बे मैं रखे
- कस्टमर से अच्छे से बात करे
आपको Sharbat Ka Business Idea कैसे लगा हमें कमेंट करके बताए। अगर कोई सवाल हो तो कमेंट मैं पूछ सकते है। ऐसे ही Business Idea के लिए reportroller.com पर पुनः पधारे।