England vs. New Zealand: ICC Cricket World Cup 2023 का आगाज हो चुका है। वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूज़ीलैण्ड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद मैं खेला गया। न्यूज़ीलैण्ड की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इंग्लैंड को बल्लेबाजी करने को आमंत्रित किया।
इंग्लैंड टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर मैं 9 विकेट के नुकसान पर 282 रन बना पाई। उसके जवाब मैं न्यूज़ीलैण्ड की टीम 36.2 ओवर मैं एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। Devon Conway और Rachin Ravindra के बल्लेबाजी के सामने कोई भी गेंदबाज नहीं चला। चलिए विस्तार से जानते है पुरे मैच का हाल।
England vs New Zealand – बल्लेबाजी
इंग्लैंड इनिंग्स
इंग्लैंड और न्यूज़ीलैण्ड के बीच ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मैं खेला गया। इस मैच मैं इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, 50 ओवर मैं 9 विकेट के नुकसान पर 282 रन का लक्ष्य न्यूज़ीलैण्ड टीम के सामने रखा। इंग्लैंड टीम की ओर से Root ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए। जिसमे उनके 4 चौका और एक छक्का शामिल है। उन्होंने 77 रन बनाने के लिए 86 गेंदों का सामना किया। इसके अलावा Bairstow (33 रन), Harry Brook (25 रन), और Jos Buttler (43 रन) इतने रनो का सहयोग दिया।

न्यूज़ीलैण्ड इनिंग्स
जब न्यूज़ीलैण्ड की बल्लेबाजी आई तो महज 10 रनो मैं ही Will Young का विकेट गिर गया था। लेकिन, उसके बाद इंग्लैंड की टीम विकेट लेने को तरस गई। Devon Conway और Rachin Ravindra के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से न्यूज़ीलैण्ड की टीम 36.2 ओवर मैं एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया और वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला जीत गई। Devon Conway ने नाबाद 152 रन बनाए, जिसमे 19 चौका और 3 छक्का शामिल था। इसके लिए उन्होंने महज 121 गेंदों का सामना किया।

वही, दूसरी ओर Rachin Ravindra ने भी 96 गेंदों मैं नाबाद 123 रन बनाए। जिसमे उनका 11 चौका और 5 छक्का शामिल है। अगर देखा जाए तो न्यूज़ीलैण्ड टीम की ओर से कुल 30 चौके लगाए गए, यानि 282 रन मैं 120 रन सिर्फ चौके से बने है।
England vs New Zealand – गेंदबाजी
अगर गेंदबाजी की बात करे तो न्यूज़ीलैण्ड टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन Rachin Ravindra ने दिया है। उन्होंने 10 ओवर मैं एक विकेट लेकर 76 रन दिए। इसके अलावा Boult, Matt Henry, और Santner ने 10 ओवर फेके। बोल्ट को 1, मैट हेनरी को 3 और सेंटनेर को 2 विकेट मिले। Neesham ने 7 ओवर फेककर 56 रन दिए और एक भी विकेट नहीं लिए। Glenn Phillips ने 3 ओवर फेके और 17 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया।

इंग्लैंड टीम की गेंदबाजी की बात करे तो Moeen Ali ने 9.2 ओवर मैं सबसे ज्यादा 60 रन दिए। इंग्लैंड टीम की ओर से एक मात्र गेंदबाज Sam Curran थे जिनको एक विकेट मिला। इसके अलावा किसी भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला।
