Business Idea: 10 से 20 हजार की नौकरी करते-करते परेशान हो गए, घर और खुद का खर्चा नहीं निकल पा रहा है तो नौकरी को बोले गुड बाई और शुरू करे खुद का छोटा-मोटा बिजनेस। बहुत सारे ऐसे लोग है जो अपना घर छोड़ कर दूसरे शहरो मैं जाकर, दिन-रत मेहनत करके पैसा कमा रहे है। सुबह उठो, जॉब पर जाओ और फिर शाम को वापस घर आकर कल के ऑफिस जाने के बारे मैं सोचना। ऐसी ज़िंदगी से शायद आप ऊब गए होंगे। कभी-कभी लगता होता, सब कुछ छोड़कर घर वापस चले जाए। मैं समझ सकता हूँ, लोगों की यह परेशानी को।
लेकिन, हिम्मत आपको हारना नहीं है बस लाइफ मैं एक सही Decision लेना है और हो सकता है कुछ दिन मुश्किल का सामना करना पड़े। पर आगे आने वाले दिन आपके अच्छे हो सकते है। अगर आपके पास पैसा है तो सब कुछ है। इसलिए अपना खुद का एक बिजनेस शुरू करे और अपने लाइफ को आनंद से जिए।
आजकल कई लोग आत्मनिर्भर बनने के लिए अपना खुद का छोटा-मोटा बिजनेस शुरू कर रहे है। आज आपके लिए भी मैं एक ऐसा Evergreen Business Idea लेकर आया हूँ, जी आपको किस्मत बदल देगा। चलिए जानते है उस बिजनेस के बारे मैं।
Leman Gras Farming बिजनेस से महीने का लाखों कमाए
आपको बिजनेस का नाम तो पता चल गया होगा। जी हाँ, मैं बात कर रहा हूँ, लेमन ग्रास फार्मिंग बिजनेस (Leman Gras Farming Business) के बारे मैं। यह एक ऐसा बिजनेस है जो ज्यादातर लोगो को पता नहीं है और पता भी है तो कर नहीं रहे है। यह एक Evergreen Business है जो सालों बार चल सकता है। आप इस बिजनेस को कम से कम पैसा लगाकर शुरू कर सकते है।
लेमन ग्रास का वैज्ञानिक नाम “साइट्रस ग्रास्स” जिसकी खेती ज्यादातर भारत, थाईलैंड, वियतनाम और इंडोनेशिया जैसे शहरों मैं किया जाता है। लेमन ग्रास की खेती (Lemon Grass ki Kheti) के लिए आपको ज्यादा उवर्रक वाले जमीन की जरुरत नहीं होती है। इसके अलावा लेमन ग्रास की खेती के लिए कम पानी की जरुरत होती है। अगर आपके पास बंजर जमीन भी है तो आप उसमे लेमन ग्रास की खेती करके महीने का आराम से लाख रुपए की कमाई कर सकते है।
लेमन ग्रास की खेती आप 10 से 20 हजार तक मैं भी शुरू कर सकते है। इसलिए अगर आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करके महीने का अच्छा कमाई करना चाहते है तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है।
ऐसे करे लेमन ग्रास की खेती?
How to Start Lemongrass Farming Business: लेमन ग्रास की खेती का सबसे अच्छा समय फरवरी से जुलाई के बीच है। एक बार जब आप लेमन ग्रास को खेत मैं लगा लेते है तब इसकी 6 से 7 बार तक कटाई कर सकते है। एक साल मैं 3 से 4 बार आप लेमन ग्रास की कटाई कर सकते है। लेमन ग्रास से तेल (Oil) निकाला जाता है, जिसका मार्किट मैं बहुत डिमांड है।
अगर आप एक कट्ठे जमीन मैं लेमन ग्रास की खेती करते है तो इससे लगभग 3 से 5 लीटर तक तेल निकाला जा सकता है। जिसका मार्किट मैं कीमत 1 से 2 हजार रूपये लीटर है। लेमन ग्रास की बुनाई करने के 3 से 5 महीने के बाद इसकी पहली कटाई की जाती है।
एक एकड़ जमीन मैं अगर आप लेमन ग्रास की खेती करते है तो इससे 5 टन तक लेमन ग्रास की पत्तियां निकाली जा सकती है। इन बिजनेस को आप 20 हजार की लागत मैं शुरू कर सकते है। लेकिन अगर आपके पास जमीन ज्यादा है तो आप उसमे मशीन का सेटअप कर सकते है, जिसके लिए आपको 2 से 2.5 लाख तक का खर्चा आएगा।
लेमन ग्रास से पैसा कैसे कमाए?
How to earn money from Lemon Grass: इस बिजनेस से पैसा कमाना बहुत ही आसान है। जब आप लेमन ग्रास की कटाई कर लेते है तो इसके एक क्विंटल लेमन ग्रास से एक लीटर ऑयल निकाला जा सकता है। जिसकी कीमत बाजार मैं 1500 रुपए तक है। यदि आप पांच टन लेमन ग्रास की खेती करते है तो कम से कम 3 लाख रूपये का मुनाफा कमा सकते है।
ऑयल के अलावा आप लेमन ग्रास की पत्तियां को भी बेच कर आप पैसा कमा सकते है। बहुत सारे चाय दुकान वाले लेमन ग्रास की पत्तियां का उपयोग करते है। इसलिए आपके पास पैसा कमाने के बहुत सरे रास्ते है। 10 से 12 हजार की जॉब करने से अच्छा है की आप इस बिजनेस को शुरू करके महीने का लाखों रूपये कमाए।
आपके जानकारी के लिए बता दे की बिहार के रौनक कुमार और रमन कुमार दो भाई मिलकर लेमन ग्रास की खेती करते हैं और इसका चाय बनाकर देशभर मैं सप्लाई करते है। इस बिजनेस से वह हर महीने 4 से 5 लाख रूपये की कमाई कर रहे है।
लेमन ग्रास का मार्किट मैं खूब डिमांड है
जैसा की आपको मैंने बताया की आप लेमन ग्रास से ऑइल निकाल सकते है और इसे मार्किट मैं बेच सकते है। बाजार मैं इसके तेल का काफी डिमांड है। इससे निकलने वाले तेल का उपयोग कॉस्मेटिक्स, साबुन, तेल और दवा बनाने वाली कंपनियां करती है। यही वजह है की इसकी अच्छी कीमत मिल जाती है। इस बिजनेस की एक सबसे अच्छी बात यह है की इसकी खेती सूखा प्रभावित इलाकों मैं किया जाता है। इसलिए अगर आप आत्मनिर्भर बनाना चाहते है और अपना बिजनेस करके महीने का लाखो कामना चाहते है तो इस बिजेनस के बारे मैं जरूर सोचे।
आज इस आर्टिकल मैं आपको लेमन ग्रास बिजनेस के बारे मैं बताए है जिसे शुरू करके आप महीने का अच्छा खासा कमाई कर सकते है। अगर इस बिजनेस से जुड़ा कोई सवाल हो तो हमें कमेंट करके पूछ सकते है। आप हमें गूगल न्यूज़ मैं फॉलो कर सकते है।