Evergreen Business Ideas in Hindi: महंगाई और बेरोजगारी, दो ऐसा चीज है जो लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है। अगर आप भी अच्छी ज़िंदगी जीना चाहते है तो बिजनेस एक अच्छा उपाय है। कोई भी एक बिजनेस जरूर शुरू करे, चाहे वह छोटा बिजनेस हो या कोई बड़ा। अगर पहली बार बिजनेस करने जा रहे है तो एक छोटे बिजनेस से अपनी शुरुआत करे, ताकि आपके पास इतना पैसा आ जाए की आप कोई एक बड़ा बिजनेस शुरू करने का सोच सके।
मैंने अपने वेबसाइट पर कई ऐसे बिजनेस के बारे मैं बताया हूँ, जो आपको बिजनेस शुरू करने मैं मदत कर सकता है। आज इस आर्टिकल मैं आपको कुछ ऐसा बिजनेस के बारे मैं बताने वाला हूँ, जिसे आप शुरू करके महीनें का अच्छा पैसा कमा सकते है। यह सभी बिजनेस 12 महीने चलने वाला है तो आपको इसके बीच किसी अन्य बिजनेस को शुरू करने के बारे मैं नहीं सोचना पड़ेगा।
चलिए जानते है आखिर वह Evergreen Business Ideas क्या है, जो आपकी लाइफ बदलने वाली है।
Evergreen बिजनेस क्या होता है?
एवरग्रीन बिजनेस एक ऐसा बिजनेस होता है जो 12 महीने चलता है और कमाई करके देता है। वैसे बिजनेस को एवरग्रीन बिजनेस या सदाबहार बिजनेस कहते है।
अगर आप बिजनेस करना चाहते है आपको एवरग्रीन बिजनेस ही करना चाहिए। भारत मैं ऐसे कई बिजनेस आईडिया है जो एवरग्रीन बिजनेस है जैसे की किराने दुकान का बिजनेस, मेडिकल दुकान का बिजनेस, फूड स्टॉल का बिजनेस, आदि। इस प्रकार कई ऐसे Evergreen Business Ideas है, जो आप अपने लिए चुन सकते है।
आज इस पोस्ट मैं आपको कुछ ऐसा बिजनेस आईडिया बताने वाला हूँ, जिसमें से आप कोई एक चुन सकते है और उसकी शुरुआत कर सकते है। चलिए जानते है उस Evergreen Business Ideas के बारे मैं।
1. जिम सेंटर बिजनेस
आज के समय हर किसी को फिट दिखना चाहता है। कोई अच्छे दिखने के लिए तो कोई स्वस्थ रहने के लिए। अगर आप मेट्रो सिटी मैं रहते है तो जिम सेंटर का बिजनेस शुरू कर सकते है। मेट्रो सिटी मैं इस बिजनेस का बहुत डिमांड रहता है। आपको कई ऐसे लोग मिल जायेंगे, जो दिन मैं दो बार जिम तो जाते ही है।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको निवेश की जरुरत होगी। यह One Time Investment होगा। क्योंकि इसमें जो भी मशीन खरीदना पड़ता है, उसमे एक बार ही पैसा लगाना पढ़ता है। जिम बिजनेस एक Evergreen Business Ideas है जो 12 महीने चलने वाला है। इसलिए अगर आप अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो इस बिजनेस को शुरू करने के बारे मैं सोच सकते है।
2. टिफ़िन सर्विस बिजनेस
मेरे अनुसार, टिफ़िन सर्विस एक सबसे बेस्ट एवरग्रीन बिजनेस आईडिया है, जो सालों भर चलने वाला बिजनेस है। इस बिजनेस मैं कमाई भी तगड़ा है। इसके साथ, आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कम लागत की जरुरत है।
टिफ़िन सर्विस का बिजनेस आप 10 हजार से लेकर 20 हजार तक मैं शुरू कर सकते है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ऐसे जगह का चुनाव करना होगा, जहाँ पर ज्यादातर स्टूडेंट्स और ऑफिस मैं काम करने वाले रहते है।
अगर आप कम पूँजी मैं एक ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते है जो सालों भर मोटी कमाई करके दे तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है।
3. कोचिंग सेंटर बिजनेस
अगर आप पढ़े लिखे है और जॉब की तलाश कर रहे है तो आप कोचिंग सेंटर बिजनेस जो एक Evergreen Business Ideas है, शुरू करके महीनें का 40 से 50 हजार तक कमाई कर सकते है।
यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसमे किसी निवेश की जरुरत नहीं है। आप इस बिजनेस को अपने घर मैं एक कमरे से शुरू कर सकते है। एक समय के लिए मान लीजिए, अगर आपको जॉब मिल भी जाती है तो महीनें का 12 से 20 हजार तक आपको सैलरी मिल सकता है। उसमे भी बॉस का ताना सुनो और काम करे।
ऐसे काम से अच्छा है, अपना खुद का कोई छोटा बिजनेस शुरू करे। इस एवरग्रीन बिजनेस को शुरू करने के बारे मैं आप सोच सकते है।
4. हेयर सैलून बिजनेस
इस बिजनेस का नाम सुनते ही लोगों को लगता है, इतना छोटा बिजनेस कौन करेगा वह भी सैलून का बिजनेस। लोग क्या बोलेंगे अगर इस बिजनेस को शुरू किए तो। लेकिन आपको अंदाजा नहीं है की इस बिजनेस में कितना मुनाफा है। हेयर सैलून बिजनेस कम लागत मैं शुरू हो सकता है और हर महीने अच्छा कमाई कर सकते है।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक दुकान की जरुरत होगी। कोशिश करे की आप आपको दुकान भीड़-भाड़ वाले इलाके मैं मिले। अगर आप महीने का 50 हजार से ज्यादा कमाना चाहते है तो इस Evergreen Business Ideas के बारे मैं सोच सकते है।
निष्कर्ष
आज इस आर्टिकल मैं मैंने आपको छोटा पर मोटा कमाई करने वाला Evergreen Business Ideas के बारे मैं बताया हूँ। अगर आप जॉब की तलाश कर रहे है तो आप इसमें से कोई एक बिजनेस को शुरू करके महीने का अच्छा खासा कमाई कर सकते है। अगर आपको इसमें से कोई भी Business Idea पसंद नहीं आया होगा, तो आप हमारे साइट मैं होमपेज मैं जाकर, बिजनेस आईडिया कर बारे मैं पढ़ सकते है। आप हमें गूगल न्यूज़ मैं फॉलो करे सकते है।