Free Money Scheme by the Government of India: सरकारी आम जनता के लिए कई ऐसे स्कीम लाते या लॉच करते रहते है, जिससे लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके। हमारे देश मैं ऐसे कई लोग है, जो की गरीब रेखा के निचे आते है। सरकार (Government) हमेशा ऐसे लोगो की सहायता करना चाहती है। पर हमें बहुत सारे ऐसे योजना के बारे मैं पता नहीं चल पता है और हमसब उस सरकारी योजना (Government Scheme) का फायदा उठा नहीं पाते है।
इसलिए आज इस आर्टिकल मैं आपको ऐसे तीन सरकारी स्किम (Three Government Scheme) के बारे मैं बताने वाले है, जिससे आप फ्री मैं पैसा ले सकते है। इसके लिए कुछ शर्ते भी है, इसलिए इस लेख को पूरा पढ़े।
Free Money Scheme by the Government of India
ऐसे कई सारे ऐसे स्कीम है, जिसके बारे मैं हमें पता नहीं चल पता है। सरकार कई ऐसे Scheme Launch की ही, जिसकी सहायता से हम अच्छा खासा राशि मिल सकता है, जिसके लिए हमें बस कुछ राशि देना होता है। चलिए जानते है आखिर वह Money Making Government Scheme क्या है।
1. E-Shram Card Yojana (ई-श्रम कार्ड योजना)
हमारी Indian Government कई ऐसे स्कीम Backward लोगो के लिए लॉन्च करती रहती है, जिससे उन्हें आर्थिक मदद मिल सके। इसी मैं से एक योजना का नाम है E-Shram Card Yojana (ई-श्रम कार्ड योजना).
इस योजना को सही तरीके के चलने के लिए सरकार ने ई पोर्टल की भी शुरुआत की है, जो की e-Shram Portal है। अभी तक इस पोर्टल मैं 18 करोड़ से ज्यादा लोगो ने रजिस्ट्रेशन कर लिया है, जिसमे सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं का है। इस पोर्टल से 53% महिलाए और 47% पुरुष ने पंजीकरण कराया है।
E-Shram कार्ड के फायदे:
- यह कार्ड पुरे भारत मैं वैलिड है, यानि अगर आप झारखण्ड से उत्तर प्रदेश मैं जाते है तो भी वहाँ पर आप इस कार्ड का फायदा ले सकते है।
- इसमें PM सुरक्षा बिमा योजना के तहत, 2 लाख रूपये तक का Medical Cover भी मिलता है।
- इस कार्ड से आप कई योजना के लिए सक्षम हो जाते है, जैसे प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना।
इस योजना से आपको और भी कई फायदे मिलते है, जिसे आप यहाँ पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Official Website: Click Here
2. Skill India Scheme
इस योजना को “प्रधानमंत्री कौशल विकाश योजना (Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana)” या PMKVY Yojana के नाम से जाना जाता है। यदि आप बेरोजगार है या अपना कोई रोजगार शुरू करना चाहते है पर आपके पास वह योग्यता या स्किल नहीं होने के कारण आप शुरू नहीं कर पर रहे है तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते है।
इस योजना के तहत रोजगार शुरू के लिए फ्री मैं ट्रेनिंग दी जाती है जिससे आप एक रोजगार शुरू करने के पूर्ण हो सकते है। यहाँ पर कुछ कोर्स जैसे Computer Training, Digital Marketing, Makeup Artist, AIIMS & ISRO Workshop आदि सब फ्री मैं उपलब्ध है।
इसके अलावा जब आप यहाँ से कोर्स को पूरा करते है तो आपको सर्टिफिकेट के साथ गवर्नमेंट 5000 से 10000 रूपये फ्री मैं देती है। यहाँ तक की सरकार कई कंपनी के साथ टायफ़ कर के रखती और आपके स्किल के अनुसार आपको जॉब भी दिलाती है। अभी PMKVY के आधारिक वेबसाइट पर जाकर इसका फायदा उठाये। वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है।
Official Website: Click Here
3. Stand UP India (स्टैंड उप इंडिया)

यह स्कीम महिलाओं, SC (Schedule Cast), ST (Schedule Tribe) के लिए है। आपके जानकारी ले लिए बता दे की महिला किसी भी वर्ग से आती हो वह इस योजना का लाभ उठा सकती है। पर पुरुष वही इस योजना का फायदा उठा सकते है जो SC, या ST वर्ग से आते हो।
इस योजना के अनुसार यदि आप कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते है, आपके पास अच्छा स्किल है तो आप किसी भी Nationalized Bank से 10 लाख से 1 करोड़ तक का लोन ले सकते है। आपके बता दे की इसमें Agriculture काम को नहीं रखा गया है। यानि आप कृषि के लिए लोन नहीं सकते है।
इसका मतलब, आप Farming के अलावा किसी भी सेक्टर के लिए इस स्किम से लोन के सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप इसके आधारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।
Official Website: Click Here
आशा करता हु की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी। आप इस तीनों फ्री स्किम योजना (Free Money Scheme) का लाभ उठा सकते है। ऐसी ही जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहे।
आम पूछे जाने वाले सवाल (Free Money Scheme)
प्रधानमंत्री कौशल विकाश योजना क्या है?
इस योजना के अनुसार सरकार लोगों को व्यापर शुरू करने के लिए फ्री मैं ट्रेनिंग देती है। ताकि वह अच्छे स्किल के साथ कोई रोजगार शुरू कर सके। इसके साथ सरकार 5 से 10 हजार रूपये भी फ्री मैं देती है।
स्टंड उप इंडिया स्कीम क्या है?
इस योजना के तहत किसी भी वर्ग की महिलाएं तथा SC और ST वर्ग के पुरुष किसी भी Nationalized Bank से बिज़नेस शुरू करने के लिए 10 लाख से 1 करोड़ तक का लोन ले सकते है।