Gadar 2 vs OMG 2 Release Date: जैसा की हमसब को पता है सनी देओल की नई फिल्म ग़दर 2 और अक्षय कुमार की नई फिल्म OMG 2 बॉक्स ऑफिस पर एक ही दिन 11 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है। जिसको लेकर दर्शको के बीच उत्साह है।
दोनों फिल्म के एक ही रिलीज़ होने पर बवाल मचा हुआ है की दोनों की कमाई पीटने वाली है। गदर का पहला पार्ट साल 2001 मैं रिलीज़ हुई थी जो लोगो को बहुत पसंद आया था। वही, OMG का पहला पार्ट 2012 मैं रिलीज़ हुआ था और ये फिल्म भी लोगो को बहुत पसंद आया था। यही वहज है दर्शक दोनों फिल्म के रिलीज़ होने का प्रतीक्षा कर रहे है।
Gadar 2 vs OMG 2 के रिलीज़ को लेकर मचा है बवाल
दोनों सुपरहिट मूवी 11 अगस्त को सिनेमा घरों मैं रिलीज़ होने वाला है। जिससे दोनों के कमाई मैं असर दिखने वाला है। दोनों फिल्म का पहला पार्ट सुपर हिट था। जिसके कारण लोगो के बीच इस फिल्म को देखने के लिए उत्साह है। एक ही दिन रिलीज़ होने से ये अटकले लगाई जा रही है की दोनों की कमाई बॉक्स ऑफिस पर पीटने वाली है।
रिपोर्ट के अनुसार, सनी देओल ने दोनों फिल्म के एक ही दिन रिलीज़ होने पर कुछ कहा है। सनी देओल को लगान फिल्म की याद आ गई। ऐसा इसलिए क्योकि ग़दर 1 और लगान मूवी भी एक दिन 15 जून 2001 मैं रिलीज़ हुई थी। उन्होंने कहा की उस समय गदर 1 लगान मूवी से ज्यादा की कमाई की थी। इसलिए फिल्म के एक दिन रिलीज़ होने पर कुछ नहीं होगा। लोगो को जो फिल्म पसंद आई गई वही लोग देखना पसंद करंगे।
सनी ने अपने एक इंटरव्यू मैं आगे यह भी कहा है की, ‘मैं ये कह रहा हूं कि जो अच्छी फिल्म होती है तो उसे फिर भी दूसरी फिल्मों के बराबर में ले आते हो. मगर जिस चीज की बराबरी नहीं, तो कम्पेयर मत करो।
Gadar 2 vs OMG 2 – निर्देशक
आपको बता दे की गदर 2 फिल्म को डायरेक्टर अनिल शर्मा के द्वारा दर्शाया गया है। इस फिल्म मैं सनी देओल के साथ कई अन्य जाने माने कलाकार अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, लव सिन्हा, मनीष वाधवा जैसे कई एक्टर्स है। इस फिल्म का दो गाना भी रिलीज़ हो गया है और लोगो को बहुत ज्यादा पसंद आया।
वही, OMG 2 फिल्म की बात करे तो यह फिल्म डायरेक्टर Amit Rai के द्वारा बनाया गया है। इसमें अक्षय कुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम अहम रोल में हैं। इस फिल्म मैं अक्षय कुमार आपको भगवान शिव के रोल मैं नजर आयेंगे।
आपको क्या लगता है, इस बार बॉक्स ऑफिस मैं कौन सी फिल्म ज्यादा कमाई करने वाली है, अपना जवाब नीचे कमेंट बॉक्स मैं दे। टेलीग्राम और गूगल न्यूज़ को भी फॉलो करे।