Business Idea: बिजनेस करना चाहता हूँ, पर क्या बिजनेस करू समझ नहीं आ रहा है। अगर ऐसा सवाल आपके भी मन मैं है तो चिंता करने के बात नहीं है। क्योंकि आज आपको एक ऐसा बिजनेस आईडिया के बारे मैं बताने वाला हूँ, जिसका मार्किट मैं डिमांड बहुत ज्यादा है। लेकिन भारत मैं उस चीज का प्रोडक्शन नहीं होता है। वह दूसरे देशो से भारत मैं मंगाया जाता है। दरअसल हम बात करे रहे है हींग की। हींग भारत मैं खाना बनाने मैं सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है। इसके बिना तो खाने मैं वो टेस्ट ही नहीं आ सकता है। फिर भी हींग का प्रोडक्शन भारत मैं नहीं होता है।
हींग ना सिर्फ खाने को टेस्ट बनाने के लिए जाता है बल्कि इसका इस्तेमाल घरलू नुस्खों के लिए भी किया जाता है, जैसे की गैस की समस्या, पेट में कब्ज, पेट में दर्द, पाचन क्रिया को बढ़ाने इत्यादि कार्यो के लिए किया जाता है। इसका इस्तेमाल भारत मैं इतना होता है लेकिन कही भी इसकी खेती नहीं की जाती है। अगर आप बिजनेस से महीनों का लाखो कमाना चाहते है तो आप हींग का बिजनेस (Hing Ka Business) शुरू कर सकते है। चलिए जानते है कैसे आप इस बिजनेस से महीने का 5 लाख कमा सकते है।
शुरू करे हींग का बिजनेस और महीने का लाखों कमाए
अगर आप भारत मैं देखे तो कोई भी हींग का खेती नहीं करता है। हमारे देश मैं रॉ मटेरियल बाहर के देश से मंगाया जाता है और फिर उससे हींग तैयार करके रिटेलर को दिया जाता है और फिर ग्राहक तक हींग पहुँचता है। देखा जाए तो भारत मैं हींग अफगानिस्तान और ईरान से इम्पोर्ट किया जाता है। पहले कच्चे पदार्थ को मंगाया जाता है फिर उससे हींग हो तैयार करके और पैकेजिंग करके मार्किट मैं बेचा जाता है।
इस बिजनेस को कोई भी कर सकता है। अगर आपके पास इन्वेस्टमेंट करने को पैसा है तो आप इसका एक फैक्ट्री सेटअप कर सकते है। नहीं तो आप कुछ क्वांटिटी मैं हींग को माँगा कर इसको मार्किट मैं सेल कर सकते है। अगर आप एक किलो हींग लेते है जिसकी कीमत आपको 700 रूपये लगेगा तो आप इसे रिटेलर को 1200 रूपये मैं बेच सकते है। रिटेलर उसको 1600 रूपये मैं बेच सकता है। यानि आप एक किलो हींग मैं 500 रूपये का मुनाफा कमा सकते है।
अगर आप महीने मैं कम से कम 1000 किलो हींग का प्रोडक्शन करते है और उसे रिटेलर को देते है तो आप महीने मैं 5,00,000 रूपये कमा सकते है।
ये भी पढ़े: Business Idea: मात्र 2 हजार मैं शुरू करें ये बिजनेस, प्रतिदिन 1200 रूपये होगी कमाई
कैसे शुरू करे हींग का बिजनेस
अगर आप कम इन्वेस्टमेंट मैं इस बिजनेस को शुरू करना चाहते है तो आपको हर महीने 2000 किलों हींग लाना होगा। यह आपको दिल्ली से आसानी से मिल सकता है। उसके बाद आपको उस हींग को 10 ग्राम, 50 ग्राम, और 100 ग्राम वाले पैकेट मैं तैयार कर लेना है। उसके बाद आपको उसको दुनकानदार को दे देना है। आपको कम से कम 20 ऐसे दुकान वालो को पकड़ना है जो आपका ही प्रोडक्ट बार-बार ले। तभी आप हर महीने 5 लाख से ज्यादा की कमाई कर सकते है।
ये भी पढ़े: Small Business Idea: बस 10 हजार मैं शुरू करे ये बिजनेस, होगी 30 से 40 महीनें की कमाई
लागत और मुनाफा क्या है?
अगर इस बिजनेस मैं लागत की बात की जाए तो आप इस बिजनेस को 1 लाख तक मैं शुरू कर सकते है। इसके अलावा मुनाफे की बात करे तो आप इस बिजनेस से हर महीने 5 लाख से ज्यादा की कमाई कर सकते है। आपको शुरुआत मैं थोड़ा मेहनत करना पड़ेगा। लेकिन जब आपकी पकड़ मार्किट मैं बन जाएगी तो आपको पैसा कमाने मैं ओर आसान होगा।
आप अगर बिजनेस करके अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो आप इस बिजनेस को शुरू करने के बारे मैं सोच सकते है। अगर आपका कोई सवाल हो तो हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते है। इसके अलावा आप हमें टेलीग्राम और गूगल न्यूज़ मैं फॉलो कर सकते है।