IND vs AUS, 5th ICC World Cup Match: वर्ल्ड कप 2023 का पांचवा मैच भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच MA Chidambaram Stadium, चेन्नई मैं खेला गया। जिसमे भारत ने ऑस्ट्रेलिया टीम को 7 विकेट से हरा कर वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत जीत के साथ की। इस मैच मैं ऑस्ट्रेलिया टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर मैं 10 विकेट के नुकसान पर 199 रन बना पाए। जवाब मैं भारत की टीम 4 विकेट के नुकसान पर 41.2 ओवर मैं 201 रन बनाकर इस मैच मैं जीत हासिल किया। चलिए विस्तार से जानते है पुरे मैच का हाल।
IND vs AUS, 5th ICC World Cup Match, बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया टीम बल्लेबाजी
इस मैच मैं ऑस्ट्रेलिया टीम पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 49.3 ओवर मैं 10 विकेट खोकर 199 रन बना पाई। टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई। टीम का पहला विकेट महज 5 रन के स्कोर पर मिचेल मार्श के रूप मैं गिरा, जिनको बिना खाता खोले वापस जाना पड़ा। वही, दूसरा विकेट 74 रन के स्कोर पर डेविड वार्नर का गिरा, जिन्होंने 52 गेंद मैं 41 रन बनाए जिसमे 6 चौका शामिल है। उसके बाद से ऑस्ट्रेलिया टीम का कोई भी बल्लेबाज भारतीय बल्लेबाज के सामने टिक नहीं पाया।

ऑस्ट्रेलिया टीम के और से स्टीवन स्मिथ (46 रन), Labuschagne (27 रन), मैक्सवेल (15 रन), ग्रीन (8 रन), कम्मिंस (15 रन), स्टार्क (28 रन), ज़म्पा (6 रन) और Hazlewood (1 रन) बनाए।
ये भी पढ़े: SA vs SL: साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप मैं बनाए 428 रन, 3 खिलाड़ियों ने जड़ा शतक
भारतीय बल्लेबाजी
भारत टीम के बल्लेबाजी की बात करे तो शुरुआत कुछ खास नहीं रहा। 2 रन के स्कोर पर टीम ने रोहित शर्मा, ईशान किशन, और श्रेयस लयर का विकेट को दिया था। तीनों बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गए। लेकिन, उसके बाद विराट और राहुल ने धीरे-धीरे टीम को जीत की दहलीज तक पहुँचाया। विराट कोहली ने शानदार 85 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 116 गेंदों का सामना किया, जिसमे उनके 6 चौके शामिल है।

वही, राहुल ने भी शानदार बल्लेबाजी की, उन्होंने 115 गेंदों मैं 97 रन बनाए जिसमे 8 चौके और 2 छक्के शामिल है। इसके अलावा हार्दिक पंड्या ने 8 गेंदों मैं 11 रन बनाये और इस तरह टीम इंडिया ने इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया।
IND vs AUS, 5th ICC World Cup Match, गेंदबाजी
भारतीय गेंदबाजी
अगर इस मैच मैं भारतीय गेंदबाजी की बात की जाए तो वह लाजवाब रहा, क्योंकि वजह से ही पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम 199 रन मैं ऑलआउट हो गई। टीम के ओर से रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। जडेजा ने 10 ओवर मैं 28 रन दिए जिसमे 2 ओवर मैं उन्होंने एक भी रन नहीं दिए। इसके अलावा बाकि गेंदबाजों मैं बुमराह (10 ओवर, 35 रन, 2 विकेट), सिराज (6.3 ओवर, 26 रन, 1 विकेट), हार्दिक पंड्या (3 ओवर, 28 रन, 1 विकेट), आश्विन (10 ओवर, 34 रन, 1 विकेट), और कुलदीप यादव ने 10 ओवर फेककर 28 रन देकर 2 विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी
शुरुआत मैं ऑस्ट्रेलिया टीम की गेंदबाजी बहुत अच्छी रही, क्योंकि उन्होंने भारतीय टीम के तीन बल्लेबाजों को 2 रन के स्कोर पर ही बाहर का रास्ता दिखाया। लेकिन, उसके बाद गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लेकिन, विराट कोहली और राहुल के सामने कोई भी गेंदबाज नहीं चल पाया। टीम की ओर से स्टार्क (8 ओवर, 31 रन, 1 विकेट), हज़लवुड (9 ओवर, 38 रन, 3 विकेट), कम्मिंस (6.2 ओवर, 33 रन), मैक्सवेल (8 ओवर, 33 रन), ग्रीन (2 ओवर, 11 रन) और एडम ज़म्पा (8 ओवर, 53 रन) दिए।

आपको क्या लगता है, भारत इस बार वर्ल्ड कप जीत पाएगा। अपना जवाब हमें नीचे कमेंट करके बताए। ऐसे ही खेल जगत से जुड़ी खबरों के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।