Jaipur Earthquake Live Viral Video Today: आज यानि 21 जुलाई को जयपुर, राजस्थान मैं एक नहीं बल्कि तीन झटके महसूस किए। इस भूकंप से पूरा जयपुर हिल गया। लोग डर से घर के बहार सड़को पर आ पहुंचे।
भूकंप के तीनो झटके एक घंटे के अंदर आए। भूकंप की तीव्रता 4.4 बताई जा रही है। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के आधिकारिक साइट के जानकारी के मुताबिक, भूकंप का पहला झटका सुबह 4:09 पर आया था। दूसरा झटका सुबह के 4:22 पर आया। वही, तीसरा झटका 4:25 पर आया था। देखा जाए तो तीनो झटके आधे घंटे के अंदर आया है।
रिपोर्ट के अनुसार, इस भूकंप से किसी तरह का जानमाल या संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ है। इसी बीच सोशल मीडिया मैं एक वीडियो वायरल (Viral) हो रहा है जिसमे भूकंप का लाइव वीडियो है।
जयपुर भूकंप का लाइव वीडियो हो रहा है वायरल
ट्विटर पर Jahnvi Sharma की एक महिला ने लाइव वीडियो शेयर करती हुई लिखी है की Please be safe! इस वीडियो मैं आप देख सकते है कैसे घर के बहार सभी चीज हिल रहा है। यह वीडियो 4:10 सुबह मैं लिया गया है। इस वीडियो को अभी तक एक लाख से ज्यादा बार देखा चूका है। आप भी इस भूकंप के लाइव वीडियो को देख सकते है।
आज जयपुर भूकंप का केंद्र कहा पर था
जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र अरावली के पहाड़ियों पर था, जिसकी तीव्रता 4.4 थी। राजधानी जयपुर के आसपास के सभी इलाको मैं इसके जोरदार झटके महसूस किए गए। इससे किसी प्रकार का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। जैसे ही भूकंप आया लोग अपने घर से बाहर निकलकर सड़क पर चले गए थे।
पहले भी कई बार आ चूका है जयपुर मैं भूकंप
बताया जा रहा है की राजस्थान के जयपुर के कई इलाको मैं पहले भी भूकंप की झटके महसूस किए है। इससे पहले इसी साल 24 जनवरी और 21 मार्च को भूकंप के झटके महसूस किए थे। हालांकि, उसमे मैं भी किसी प्रकार का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था। उस समय भी लोग घर से बाहर चले गए थे।
जयपुर भूकंप की तीव्रता क्या थी (Jaipur Earthquake)
नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के आधिकारिक साइट के जानकारी के मुताबिक, भूकंप का पहला झटका सुबह 4:09 पर आया था जिसकी तीव्रता 4.4 थी। दूसरा झटका सुबह के 4:22 पर आया कर जिसकी तीव्रता 3.1 थी। वही, तीसरा झटका 4:25 पर आया था, जिसकी तीव्रता 3.4 थी। देखा जाए तो तीनो झटके आधे घंटे के अंदर आया है।
ऐसी ही खबरों के लिए आप हमें टेलीग्राम और गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो कर सकते है।