Jio Bharat V2 4g Phone: अगर आपके पास फ़ोन लेने का बजट नहीं है तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। अब आप मात्र मैं 999 रूपये मैं 4G फ़ोन ले सकते है। चलिए जानते है आखिर आप कैसे इतने सस्ते मैं 4G फ़ोन ले सकते है।
दरअसल, Jio कंपनी ने भारतीय मार्किट मैं अपना एक बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसमे कई ऐसी ऑफर दिए गए है जो की अभी एक महंगे स्मार्टफोन मैं नहीं मिलता है। इस स्मार्टफोन को एक बजट सेगमेंट मैं लॉन्च किया है जिसे Users मात्र 999 रूपये मैं खरीद सकते है।
Jio Bharat V2 4g Phone
जियो कंपनी ने एक बजट 4G फ़ोन लॉन्च किया है जिसे जियो भारत (Jio Bharat Phone) नाम दिया गया है। Jio Bharat V2 4g Phone को मात्र 999 रूपये मैं लॉन्च किया गया है। इस फ़ोन के साथ जियो की ओर से दो नए प्लान्स भी लॉन्च किए है। यह एक बेसिक फीचर्स वाला फ़ोन होगा। इस फ़ोन की सबसे बड़ी खाशियत ये है की इसमें Users इंटरनेट भी चला सकते है।
JIO ने Jio Bharat V2 4g Phone को कार्बन (Karbonn) के साथ पार्नटर्शिप के साथ मिलकर लॉन्च किया है। यह एक भारतीय हैंडसेट मेकर कंपनी है। अगर आप ये फ़ोन लेने जा रहे है तो आपको इसके साथ Jio का प्लान लेना होगा, जिसकी कीमत आपको 123 रूपये होगा जो की एक महीने का प्लान होगा।
Jio Bharat Phone का एक साल का प्लान 1234 रूपये आएगा। जिसमे आपको 16GB Data Plan (प्रतिदिन 0.5 GB) डाटा मिलेगा। जियो कंपनी का कहना है की यह प्लान दूसरे ऑपरेटर से 25 फीसदी सस्ता है।
Jio Bharat 4G Phone Specification
जियो भारत फ़ोन का वजन 71 ग्राम है। यह 4G Network पर काम करता है। Users HD वॉइस कालिंग कर सकते है, इसके साथ FM Radio, 128GB का SD Memory Card सपोर्ट, 1.77 इंच डिस्प्ले TFT स्क्रीन के साथ, 0.3MP का कैमरा, 1000mAh बैटरी, 3.5 mm का हेडफोन जैक, पावरफुल लाउडस्पीकर और टार्च के साथ यह Jio Bharat V2 4g Phone मिलता है।
इस वजह से लॉन्च किया गया यह फ़ोन
Reliance Jio के डाटा के अनुसार अभी भी भारत मैं 250 मिलियन ऐसे मोबाइल यूजर्स हैं जो 2G फ़ोन का उपयोग करते है। उसके पास एक स्मार्टफोन लेने ले लिए पैसा नहीं है। यही वजह है की रिलायंस जियो ने यह बजट फ़ोन लॉन्च किया है। अब यूजर्स कम कीमत मैं एक स्मार्टफोन चला सकते है।
आपको क्या लगता है यूजर्स इस फ़ोन को खरीदेंगे की नहीं। अपना राय हमें कमेंट बॉक्स मैं बताए।