Business Idea: आज मैं आपके लिए एक ऐसा बिज़नेस आईडिया लेकर आया हूँ, जिसे शुरू करके आप दिन का 2000 तक का मुनाफ़ा कमा सकतेहै। इससे भी पहले मैंने कई बिज़नेस आईडिया बताए है जिसमे आप अच्छा ख़ासा मुनाफाकर सकते है। लेकिन यह बिजनेस आईडियामैं पहली बार बताने जा रहा हूँ। आजकल लोग पैसा कमाने के लिए सिर्फ़ दो चीज करना चाहते है। एक तो सरकारी नौकरी और दूसराबिजनेस। सरकारी नौकरी के लिए आपको सालो मेहनत करना पड़ेगा और बिजनेस करने के लिए आपको दिमाग और कुछ महीने चाहिए।
हालाकि किसी किसी बिजनेस मैं भी अच्छा मुनाफा कमाने के लिए सालो लग जाते है, लेकिन वो डिपंड करता है आप कौन सा बिजनेसशुरू करते है। बिजनेस कई प्रकार के होते है, जैसे गोलगप्पे का बिजनेस, किराना दुकान का बिजनेस, चाय का बिजनेस, इत्यादि। यहसब ऐसा बिजनेस है जिसमे पहले दिन से ही कमाई शुरू हो जाती है। आज इस आर्टिकल मैं आपको जो बिजनेस बताने वाला हूँ, उसमेभी कमाई पहले ही दिन से शुरू हो जाती है। चलिए जानते है आख़िर वह कौन सा बिज़नेस है, जिसे शुरू करके महीने का 60,000 औरदिन का 2,000 रुपए कमा सकते है।
जूस कॉर्नर का बिजनेस
आजकल लोग हेल्थी (Healthy) रहने के लिए दिन मैं एक बार जूस तो ज़रूर पीते है, वह चाहे अनार का जूस हो या करेला का जूसहो। यही वजह है कि जूस का बिजनेस जोरो-सोरो से चल रहा है। अगर आप बाज़ार मैं जाते है तो कम से कम आपको जूस का 10 दुकान तो दिख ही जाएगा।
जो लोग जिम जाते है वह रोज़ाना एक ग्लास जूस तो पीते ही है। इस बिज़नेस मैं कमाई तगड़ा है। यही वजह है कि मैं आपको भी यहबिज़नेस करने का सलाह दे रहा हूँ। आप इस बिज़नेस को कम लागत मैं ही शुरू कर सकते है। आपको सारी जानकारी इस पोस्ट मैं मिल जाएगी।
ये भी पढ़े: Village Business Ideas In Hindi 2023 | गांव मैं शुरू करें ये बिजनेस, होगी मोटी कमाई !
जूस कॉर्नर का बिज़नेस कैसे शुरू करे?
जूस का बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको यह निर्धारत करना पड़ेगा की आपको जूस का कॉर्नर कहाँपर खोलना है। आप सबसेसबसे पहले तो जगह का चुनाव करे। आप ऐसी जगह पर जूस कॉर्नर का बिज़नेस शुरू करे, जहां पर लोगों का आना जाना लगा रहताहो। अगर आप पास जिम, कोचिंग सेंटर, और ऑफिस हो तो ओर भी अच्छा होगा।
जगह का चुनाव करने के बाद आपको एक दुकान की ज़रूरत होगी। अगर आपको ऐसे मार्केट मैं दुकान मिल जाए तो अच्छा है नहीं तोआप एक ढेला मैं भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। अगर आपके पास ढेला नहीं हो तो आप रेंट पर भी ले सकते है।
उसके बाद आपको, फल की ज़रूरत होगी जिसका आप जूस बनाएँगे। आप हर फल रखे जैसे केला, अनार, नारंगी, करेली, नास्पतिइत्यादि। इसके अलावा आपको जूस मिक्सर की ज़रूरत होगी। और छोटी मोटी चीज जैसे ग्लास, चीनी, बर्फ इत्यादि जो जूस बनाने केलिए ज़रूरी होगा।
जूस कॉर्नर खोलने के लिए लागत
जैसा कि मैंने पहले बताया कि इस बिज़नेस को आप कम लागत मैं भी शुरू कर सकते है। अगर इस बिजनेस की निवेश की बात कि जाए तो आपको लगभग 15 से 20 हज़ार तक का निवेश करना होगा। हालाकि आपको ये निवेश सिर्फ़ पहली बार ही करंगे उसके बादआपको अपने जेब से पैसा लगाने की ज़रूरत नहीं होगी। आप इस बिजनेस से इतनी कमाई करने लगेंगे की कभी भी पैसा का अभावनहीं होगा। इस बिज़नेस की सबसी बड़ी बात यह है की यह सालो भर चलता है।
आपको पहले सिर्फ जूस की मशीन, और फल लेना है। फ्रिज के जगह आप बर्फ रख सकते है। जब आपकी कमाई होने लगे तो आप फ्रिज ले लेना। पर शुरुआती मैं आप ज्यादा पैसा बर्बाद न करे। अगर आपका बजट होगा तो आप ले सकते है।
ये भी पढ़े: Best Small Business Idea: ये बिजनेस शुरू करके प्रतिदिन 1000 से 2000 कमाएं !
जूस बनाने वाली मशीन की कीमत
अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आप छोटे स्तर पर ही इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। जूस बनाने वाली मशीन की कीमत लगभग 4000 हजार तक मैं आ जाएगी। बाजार मैं कई प्रकार के ब्रांड की मशीन आती है, अब कम दाम वाला मशीन खरीद सकते है। और शुरू मैं आप एक ही मशीन ख़रीदे। धीरे-धीरे जब आपकी कमाई होने लगे तो आप दूसरी भी जूस की मशीन खरीद सकते है।
जूस कॉर्नर मैं होने वाला मुनाफ़ा
किसी भी बिजनेस का पता लगाने के लिए वह चल रहा है कि नही। इसका पता आप अपने कमाई से लगा सकते है। अगर आपकोमुनाफ़ा हो रहा है इसका मतलब बिज़नेस सही चल रहा है। अगर घाटा हो रहा है, मतलब बिजनेस नहीं चल रहा है।
इस बिजनेस की मुनाफ़े की बात करे तो आप दिन का 2,000 हज़ार या उससे ज़्यादा भी कमा सकते है। मान लीजिए अगर आप 30 रुपए ग्लास जूस बेचते है और एक दिन मैं आप अगर 100 ग्लास भी जूस बेचते है तो एक दिन का आपका कमाई 3000 रुपया होगया। जिसमे आप 1,000 का फल का निकाल दे तो भी आपके पास 2,000 हज़ार रुपए बचा, जो की आपका मुनाफा हुआ। ऐसे जूसकी क़ीमत अलग-अलग होती है। यहाँ पर तो मैंने सिर्फ़ अनुमान लगाया की आप इतना कमा सकते है। तो अगर आपको यहBusiness Idea पसंद आया तो अभी इसे शुरू करे।
निष्कर्ष – Business Idea
मैं आशा करता हूँ की आपको यह Business Idea पसंद आया होगा और आप इसे शुरू करने का सोच रहे होंगे। ये के मुनाफे वालाबिजनेस है इसे आप आँख बंद करके भी शुरू कर सकते है। अगर यह बिज़नेस आईडिया पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और परिवारमैं शेयर करे ताकि ओर लोगो को इस बिजनेस आईडिया के बारे मैं पता चल सके। ऐसी ही और बिज़नेस आईडिया के लिए हमारे Telegram चैनल से जुड़ सकते है। फिर मिलते है एक नए Business Idea के साथ। तब तक के लिए आप सभी का धन्यवाद।