KBC Khan sir: अमिताभ बच्चन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 15 (KBC 15) मैं पटना, बिहार के जाने माने “खान सर (Khan Sir)” और सख्त लौंडा यानि “जाकिर खान” को आमंत्रित किया था। इस शो मैं खान सर ने अपने बारे मैं बहुत कुछ बताया है। यहाँ तक की वह शो के दौरान ही अमिताभ बच्चन को फिजिक्स का भी ज्ञान दे दिए। इस पर अमिताभ बच्चन कहते है की मैं अब इसको कभी नहीं भूलूंगा।
खान सर जाने भी इसलिए जाते है क्योकि वह अपने क्लास मैं स्टूडेंट को सब कुछ याद करा देते है। उनका किसी भी विषय को पढ़ना और समझाने का तरीका बिलकुल ही अलग है। यही वजह है की वह हर स्टूडेंट के चहिते टीचर है।
कौन बनेगा करोड़पति 15 शो मैं अमिताभ बच्चन ने खान सर से एक ऐसा सवाल पूछे की उनका भी सर घूम गया। चलिए जानते है आखिर वह सवाल क्या है।
KBC Khan Sir & Zakir Khan
दरअसल, इस शो मैं सुपर संदूक (Super Sandook) का एक गेम होता ही जिसमे 10 सवाल पूछे गए, जिसके लिए 90 सेकंड का समय दिया जाता है। अमिताभ बच्चन ने भी खान सर और ज़ाकिर खान से 10 सवाल पूछे, जिसमे सभी सवाल का जवाब खान सर (Khan Sir) ही दे रहे थे।
इस 10 सवाल मैं खान सर सिर्फ 9 सवाल का जवाब दे पाए क्योकि समय समाप्त हो गया था। इन सवालो मैं एक ऐसा सवाल था जिसका जवाब देने मैं खान सर को कुछ देर तक सोचना पड़ा। सोचने के बाद भी खान सर उस सवाल का जवाब गलत देते है। चलिए सबसे देखते है, उनसे कौन-कौन सा सवाल पूछा गया था।
खान सर और ज़ाकिर खान से पूछे गए ये सवाल:
- वैटिकन सिटी किस देश के अंदर स्थित है – इटली
- क्रिकेट मैं सौ रन बनाने को क्या कहते है – शतक
- चंगेज खान ने किस झेत्र मैं जनजातियों को एकजुट किए थे – मंगोलिया
- कौन सा जानवर मुख्यत शाकाहारी होता है – पांडा
- सुमित्रानंदन पंत को किस भाषा के लिए ज्ञानपीठ का पुरुस्कार मिला था – हिंदी
- नवरत्न रहीम दस के पिता कौन थे – बैरम खान
- जापान की मुद्रा क्या है – येन
- इनमें से कौन सा तत्व मानव निर्मित है – क्योरिम
- शोले किस महीने की 15 तारीख को रिलीज़ हुई थी – अक्टूबर
- किस शहर मैं सचिन ने टेस्ट क्रिकेट मैं पदार्पण किया था – कराची
खान सर से जब यह सवाल पूछा गया की “शोले फिल्म महीने के 15 तारीख को किस महीने मैं हुई थी” तो उन्होंने अक्टूबर जवाब दिया था जो की गलत था। इसका सही जवाब “अगस्त” था।
खान सर KBC मैं कितने पैसे जीते?
खान सर और ज़ाकिर खान दोनों ने मिलकर अमिताभ बच्चन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 15 (KBC 15) मैं कुल 12.50 लाख रूपये जीते है। शो के दौरान खान सर ही ज्यादातर सवाल का जवाब देते हुए नजर आये। कई ऐसे सवाल थे जिनका जवाब उन्होंने तुरंत दे दिए। वही कुछ ऐसे भी सवाल रहे, जिनके लिए उन्हें सोचना पड़ा या लाइफलाइन का प्रयोग करना पड़ा।
खान सर टीचर नहीं बनना चाहते है
शो के दौरान जब अमिताभ बच्चन ने खान सर से उनके टीचिंग के बारे मैं पूछा तो उन्होंने बताया की वह टीचर नहीं बनना चाहते थे। वह सेना मैं जाना चाहते थे। जिसके लिए उन्होंने NDA का परीक्षा भी दिया था। लेकिन, वह मेडिकल क्लियर नहीं कर पाए थे। उन्होंने बताया की, उनके दोस्त कहा करते थे की तुम पढ़ाते बहुत अच्छा हो। फिर वह एक कोचिंग ज्वाइन कर लिए और बच्चो को पढ़ने लगे और आज वह सबसे अच्छे टीचर बन गए।
आशा करता हूँ, आपको KBC Khan Sir की यह खबर अच्छी लगी होगी। ऐसे ही खबरों के लिए हमारे वेबसाइट के साथ जुड़े रहे।
ये भी पढ़े: Free Money Scheme: इन 3 सरकारी स्किम से फ्री मैं पैसा मिल रहा है, सिर्फ आधार नंबर चाहिए!