Small Business Idea: क्या आप प्राइवेट जॉब करके थक चुके है। महीने का खर्चा निकालना मुश्किल हो गया है तो प्राइवेट जॉब छोड़, शुरू करे अपना खुद का बिजनेस। अब बिजनेस कौन सा करे यह समझ नहीं आ रहा है तो कोई बात नहीं क्योकि उसके लिए Report Roller है जो आपके नए-नए बिजनेस आईडिया के बारे मैं बताता है।
आज आपके लिए हम एक ऐसा बिजनेस आईडिया लेकर आए है जिसे शुरू करके आप महीने का 50 से 60 हजार बिना किसी दिक्कत के कमा सकते है। आज का जो बिजनेस आईडिया है वह “कैटरिंग का बिजनेस (Catering Ka Business) है। इस बिजनेस को शुरू करके आप महीने का मोटा कमाई कर सकते है।
बिजनेस शुरू करने मैं सबसे बड़ी दिक्कत आती है Fund की, क्योकि बिना पैसे के बिजनेस शुरू नहीं हो सकता है। लेकिन कैटरिंग का बिजनेस आप 10,000 तक की लागत मैं शुरू कर सकते है। चलिए जानते है कैसे आप इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते है।
कैसे शुरू करे इस Business को?
कैटरिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको ना किसी दुकान की जरूरत है और ना ही किसी गोदाम की। आप इस बिजनेस को कही भी शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको राशन और पैकेजिंग की जरुरत होगी। आज के समय लोग हाइजीन खाना पसंद करते है। इसलिए आपको अपने किचन मैं सफाई का विशेष ध्यान रखना है। क्योकि जब भी कोई कैटरिंग के बुकिंग के लिए आएगा वह आपका किचन जरुरु देखेगा।
इसके अलावा आपको इस बिजनेस के लिए बर्तन, गैस सिलिंडर, मसाला, तेल आदि सामग्री की जरूरत पड़ेगी। आपको लेबर की भी जरूरत पड़ेगी जो आपके काम को करे। इसके बाद आप इस बिजनेस को आराम से शुरू कर सकते है।
कैटरिंग बिजनेस मैं मुनाफा कितना है?
शुरुआत मैं आपको कम आर्डर मिले। फिर भी आप हर महीने 30 से 60 हजार तक की कमाई कर सकते है। यह निर्भर करता है की आपको कितना बड़ा आर्डर मिला। अगर आपको महीने मैं 5 से 10 आर्डर भी मिल जाते है तो आप आराम से सब खर्चा निकाल कर 50 से 60 हजार से ज्यादा का Income बना सकते है।
ये भी पढ़े: Business Idea: नए जमाने का धाकड़ बिजनेस, हर महीनें लाखों की कमाई, जाने कैसे करे शुरू
कैटरिंग बिजनेस के लिए कस्टमर कहाँ से लाए?
आप अपने बिजनेस का प्रचार करने के लिए जगह-जगह पर पोस्टर लगवा सकते है। इसके साथ आप सोशल मीडिया का भी सहारा ले सकते है। आपको शुरुआत मैं थोड़ा मेहनत करना है उसके बाद आपको कस्टमर के लिए सोचना नहीं पड़ेगा। आज कर समय हर शहरो मैं लोग कैटरिंग के लिए तलाश करते रहते है।
ये भी पढ़े: Small Investment Business: पैसो की नदियां बहा देगा ये बिजनेस, कम पूँजी और महीनो मैं 15 लाख की कमाई
निष्कर्ष
आज इस आर्टिकल मैं आपको कैटरिंग बिज़नेस जो की एक Small Business Idea है उसके बारे मैं बताया गया है। आप अपने 10 से 12 हजार के प्राइवेट जॉब को छोड़कर इस बिजनेस को शुरू कर सकते है और महीने का मोटा कमाई कर सकते है। आपको यह बिजनेस आईडिया कैसा लगा हमें कमेंट करके बताए। अगर कोई सवाल हो तो कमेंट मैं पूछ सकते है। ऐसे ही बिज़नेस आईडिया के लिए हमें टेलीग्राम और गूगल न्यूज़ पर फॉलो कर सकते है। धन्यवाद।