Low Investment Business Idea In Hindi: नमस्कार, दोस्तों आप सभी का फिर से स्वागत है। आशा करता हूँ कि आपको मेरे द्वारा बताए गए बिजनेस आईडिया पसंद आ रहे होंगे। आज फिर से मैं एक Low Investment Business Idea लेकर आया हूँ।
आज का बिजनेस आईडिया कोई नया नहीं है, पर मैंने बहुत रिसर्च किया और पाया कि ये बिजनेस तो इतने कम लागत मैं शुरू हो जाएगा, मैंने सोचा भी नहीं था। यहाँ तक कि इस बिजनेस का मार्केट मैं डिमांड भी है। इसलिए मैं चाहता हूँ की अगर आप एक छोटा बिजनेस करके मोटी कमाई करना चाहते है तो आपको यह बिज़नेस जरुर शुरू करना चाहिए।
इस बिजनेस को करने के लिए ना कोई ज्यादा नॉलेज की जरूरत है ना ही ज्यादा कुछ दिमाग लगाना है। यहाँ तक कि आपके घर मैंअगर कोई महिला है तो वह भी इस बिजनेस को आसानी से कर सकते है। जानते है इस बिजनेस कि और सबसे अच्छी बात क्या है।इसके लिए ना आपको दुकान की ज़रूरत है और ना ही बड़े कमरे की।
चलिए फिर बिना किसी देरी के जानते है आख़िर वह बिजनेस आईडिया क्या है, जिसको बताने के लिए मैं और जानने के लिए आप उत्सुक्त हो रहे है।
ये है वह लौ इन्वेस्टमेंट बिजनेस आईडिया (Low Investment Business Idea)
क्या आपने लेज (Lays) खाया है, हाँ मैं उसी लेज की बात कर रहा हूँ जिसमे 5 पीस आलू का चिप्स रहता है और 10₹ का आता है। जब आप पहली बार लेज खाये होंगे तो ये जरुर कहाँ होगा, इतने पैसे मैं तो हम घर मैं बहुत सारा चिप्स बनाकर खा लेते।
मेरा आज का जो बिजनेस आईडिया है वह है चिप्स का बिजनेस। ये बिजनेस सालो भर चलने वाला है और इसको शुरू करने मैं बहुत कम लागत की ज़रूरत है। आजकल लोकल मार्केट (Local Market) मैं आपने देखा होगा की सफ़ेद पॉलीथिन मैं आलू का चिप्स (Aloo Ka Chips) बेचा जा रहा है और खूब बिक रहा है। यहाँ तक कि मैं भी वही खाता हूँ।

इस बिजनेस का चलने का एक कारण यह है कि लोगों को उचित मूल्य मैं, अच्छी क्वॉलिटी (Quality) और क्वांटिटी (Quantity) मैं सामान मिल जा रहा है। दूसरा कारण, खाने मैं भी स्वादिष्ट लगता है। इसलिए आपको भी मैं ये सलाह देता हूँ की आप ये बिजनेस जरुर शुरू करे। महीने की अच्छी कमाई है, इस बिजनेस से। चलिए अब जान लेते है, इस बिजनेस को शुरू कैसे करे।
ये भी पढ़े: Unique Small Business Idea: ये बिजनेस आईडिया कोई नहीं बताता है, क्योंकि कमाई है छप्परफाड़
आलू चिप्स का बिजनेस कैसे शुरू करे
Aloo Chips Ka Business kaise Shuru Kare: वही जो मैं हर बिजनेस को शुरू करने से पहले कहता हूँ, मार्केट रिसर्च (Market Research)। बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको अपने लोकल मार्केट (Local Market) मैं पता लगाना है की क्या ओर कोई इस बिजनेस को कर रहा है। अगर नहीं कर रहा है तो आपके लिए बहुत अच्छा है। और कर भी रहा है तो कोई बात नहीं है।
आपको हर राशन दुकान मैं जाना है और उनको अपने बिजनेस के बारे मैं बताना है (Homemade Potato Chips)। आपको बताना है की हम चिप्स का बिजनेस शुरू करे है। हमारे चिप्स का टेस्ट, क्वालिटी और क्वांटिटी बढ़िया है। आपको अलग-अलग चिप्स का पैकेट मिल जाएगा, जैसे 100 ग्राम, 200 ग्राम, और 250 ग्राम तक पैकेट मिल जाएगा। क्या आप मेरे प्रोडक्ट का ऑर्डर लेना चाहते है।
आप दुकान वालों को बोले की आप चिप्स का 10 पैकेट फ्री मैं रख लीजिए और कस्टमर को सेल कीजिए। इसके लिए आपको हमे एक भी पैसा देने की जरूरत नहीं है। अगर कस्टमर फिर से डिमांड करते है, तब फिरआप ये प्रोडक्ट लेना। इसी तरह करके आपको कमसे कम 20 दुकान वालों के यहाँ से ऑर्डर लेकर आना है।
अब बिजनेस को शुरू करने से पहले ही आपके पास 20 कस्टमर के ऑर्डर है। अब अगला स्टेप्स (Steps) है, आपको चिप्स का मैन्यूफ़ैक्चरिंग करना। चलिए अब जानते है की चिप्स का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको किन-किन सामग्री की ज़रूरत पड़ेगी।
चिप्स का बिजनेस शुरू करने के लिए किन-किन सामग्री की जरूरत है।
चिप्स बनाने के लिए सबसे पहले आपको चिप्स कटर मशीन (Chips Cutting Machine) की जरूरत होगी, जो की बाज़ार मैं और ऑनलाइन 700₹ का आता है। शुरू मैं आप एक ही मशीन ले। जब आपका बिजनेस बहुत बड़ा हो जाएगा, तब चिप्स का प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए और मशीन ले लीजिए गा।
मशीन के बाद आपको आलू की जरूरत हो जो की आप एक बार मैं ही एक बोरी खरीद ले। शुरुवात मैं इतना काफी है। जब ज्यादा ऑर्डर आने लगेगा, तब आपको आलू और मशीन की Quantity बढ़ानी है।
उसके बाद आपको चिप्स मैं डालने के लिए मसाला ख़ुद से ready करना है। मसाला जितना चटपटा और टेस्टी होगा, चिप्स भी उतना ही टेस्टी होगा। चिप्स के लिए मसाला कैसे तैयार करना है, इसके लिए आप यूट्यूब पर सर्च कर सकते है कि How to prepare Spices for potato chips आपको बहुत सारा वीडियो मिल जाएगा। आप उसे देखकर चिप्स का मसाला तैयार कर ले।
चिप्स के पैकेजिंग के लिए आपको एक पैकेजिंग मशीन और पॉलीथीन की जरूरत होगी, जो ऑनलाइन या बाजार मैं आसनी से मिल जाएगा। बस इतने चीजो की जरूरत होती है आपको एक चिप्स का बिजनेस शुरू करने के लिए।
चिप्स का बिजनेस शुरू करने मैं लागत

अगर लागत की बात की जाए तो वह कुछ ख़ास नहीं है।
- चिप्स कटर मशीन – 700₹
- पैकेजिंग मशीन – 1000₹
- पैकेट – 500₹
- मसाला – 200₹
आपको चिप्स का बिजनेस शुरू करने के लिए 2400₹ ज़रूरत होगी। इतने पैसे मैं आपका चिप्स का बिजनेस तैयार हो जाता है। ये सारी चीज ऑनलाइन आपको मिल जाएगी। अगर आप मार्किट से लेंगे तो हो सकता है कीमत कम पड़े। इसके आलावा मसाला आप खुद से तैयार करे घर पर ही।
आलू चिप्स कैसे बनाया जाता है
अगर आपको आलू चिप्स बनाने का रेसिपी पता नहीं है तो आप इसे यूट्यूब पर सिख सकती है। यहाँ पर मैं वीडियो की एक लिंक दे रहा हूँ, जिसे देखकर आप आलू बनाने की विधि सिख सकते है। अगर आपके घर पर कोई महिला है तो आप उन्हें चिप्स बनाने की जिम्मेदारी दे सकते है बाकि काम जैसे उसकी पैकेजिंग और मार्केटिंग आप खुद देख ले।
आलू चिप्स बिजनेस मैं मुनाफा (Profit in Potato Chips Making Business)
बिजनेस के आखिर मैं मुनाफा ही देखा जाता है। आलू चिप्स मैं अगर मुनाफा देखा जाए तो बहुत ज्यादा है। चलिए थोड़ा कैलकुलेशन से समझते है।
अगर आपके पास 20 कस्टमर है। उन 20 कस्टमर को आपको डेली 10 चिप्स का पैकेट देना है। यानि एक दिन मैं आपको 200 चिप्स का पैकेट तैयार करना है। आप 100 ग्राम पैकेट का चिप्स बनाए, जो काफी ज्यादा है। इस 100 ग्राम पैकेट की कीमत 15 रूपये रखे। आपको दुकान वालो की 10 रूपये पैकेट देना है। यानि दुकान वाले उस चिप्स के पैकेट को 15 रूपये मैं सेल करेंगे।
अब अगर आप एक दिन मैं 200 आलू चिप्स का पैकेट दुकानदार को देते है। यानि 10 रूपये के हिसाब से, एक दिन का आपका कमाई 2000 रूपये का हुआ, और महीने का 60000 रूपये। अगर इसमें चिप्स बनाने का खर्चा निकल दे तो भी आप महीने का 50 हजार रुपया बना रहे है। घर से शुरू करके अगर आप महीने का 50 हजार कमा रहे है तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है।
निष्कर्ष – Low Investment Business Idea
आशा करता हूँ की आपको मेरा यह बिज़नेस आईडिया आपको पसंद आया होगा। आप बिजनेस को शुरू करने से पहले थोड़ा मार्किट रिसर्च कर ले और उसके बाद इस बिजनेस को शुरू कीजिए। एक दिन आप इस बिजनेस से इतने पैसे बनाने लगेंगे की आपको उस दिन समझ आएगा की reportroller.com मैं मैंने यह बिजनेस आईडिया लिया था और उसकी वजह से इतने पैसा कमा पा रहा हूँ।
अगर आपको इस बिजनेस से जुड़ा कोई सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट बॉक्स मैं पूछ सकते है। मैं आपके सवालो का जवाब जरूर दूंगा। इसके अलावा आप हमारे Telegram चैनल के साथ भी जुड़ सकते है।
FAQ’s
आलू चिप्स का बिजनेस शुरू करने मैं कितना खर्चा आएगा?
अगर आप घर से आलू चिप्स का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपको 2500 से 4000 रूपये तक का खर्चा आ सकता है। ये एक एस्टिमेटेड खर्चा है तो इस पर निर्भर न रहे। आपके बिजनेस लेवल पर भी ये निर्भर करता है।
आलू चिप्स का बिजनेस कैसे शुरू करे?
इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको मार्केटिंग रिसर्च करना होता है। अगर आप जानना चाहते है की इस बिजनेस को कैसे शुरू करे तो हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते है।
आलू चिप्स बिजनेस कर मार्किट साइज कितना है?
इंटरनेट पर मिली जानकारी के अनुसार आलू चिप्स बिजनेस कर मार्किट हर साल 10% से बढ़ रहा है, इसका मतलब इसका बिजनेस मार्किट बहुत बड़ा है।
क्या आलू चिप्स बिजनेस के लिए नॉलेज की जरुरत है?
नहीं, इसके लिए आपको किसी टेक्निकल नॉलेज की जरुरत नहीं है। बस इतना पता होना चाहिए की चिप्स कैसा बनाया जाता है।
Disclaimer: यहाँ पर जो भी बिजनेस आईडिया दिया गया है वह अपने पर्सनल एक्सपीरियंस और रिसर्च करने के बाद। बिजनेस करना या न करना आप पर निर्भर करता है। जो भी मुनाफा या लागत इसमें बताया गया है वो एस्टीमेट। यह बिजनेस चले या न चले, इसमें reportroller.com की जिम्मेदारी नहीं है। आप अपने रिस्क पर बिजनेस शुरू करे.
Registration karna padta hai kya?
यह निर्भर करता है की आप बिजनेस किस स्तर पर करना चाहते है। अगर आप इस बिजनेस को सिर्फ एरिया मैं करना चाहते है तो रजिस्ट्रेशन की कोई जरुरत नहीं है। अगर आप ऑनलाइन भी सेल करना चाहती है तो आपको इसकी जरुरत पड़ेगी। जो की बहुत आसान है।