Low Investment Business Idea: नमस्कार दोस्तों, क्या आप कम पैसा लगाकर एक डिमांड वाला बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़े। आज के समय हर एक युवा चाहे वह प्राइवेट नौकरी कर रहे हो या घर पर बेरोज़गार बैठे हो, बिजनेस की और ज़्यादा ध्यान दे रहे है। इसका कारण बढ़ती हुई महंगाई है। एक साधारण प्राइवेट जॉब करने वाला मुश्किल से अपने घर का खर्चा निकाल पाता है। अगर आप एक छोटा सा भी बिजनेस कर लेते है तो आपकी अर्धिक स्थिति सही हो सकती है और पैसे की कभी भी तग्गी नहीं रहेगी।
आज का बिजनेस आईडिया बहुत ही सरल है जो सिर्फ़ महज 5000 रुपये की लागत से शुरू हो सकता है। उसमे भी अगर आपके पास सामान पहले से है जो की आगे जानेंगे तो और भी कम पूँजी मैं स्टार्ट कर सकते है। चलिए जानते है अपना बिजनेस आईडिया।
ये है अपना सिंपल Low Investment Business Idea
बैचलर लोग जो बाहर जॉब करते है या पढ़ाई करते है उनके लिए सुबह का सबसे मुश्किल काम होता है, नाश्ता बनाना। उनके पास इतना समय नहीं होता है की सुबह उठकर ख़ाना बनाया जाए। इनको बस सुबह सस्ता और Healthy Breakfast मिल जाए तो बहुत है। इसीलिए आप इनकी मदत कर सकते है एक हेल्थी नाश्ता देकर।
हम जिस व्यापार की बात कर रहे है वह है पोहा का बिजनेस। पोहा खाने मैं टेस्टी, हेल्थी और क़ीमत मैं सस्ता होता है। आपको सुबह-सुबह पोहा बनाकर ऑफिस, कॉलेज, हॉस्पिटल और स्टेशन के पास चले जाना है और उसके साथ चाय भी और अपना बिजनेस शुरू करना है। आपको सुबह 5 बजे से लेकर 10 बजे तक बस इस काम को करना है। बाक़ी दिन आप कोई दूसरा बिजनेस कर सकते है या घर पर अपने परिवार के साथ समय बिता सकते है।
कैसे शुरू करे पोहा का बिज़नेस?
आप सबसे पहले जगह का चुनाव कर ले कहा पर आपको पोहा का स्टॉल लगाना है। अगर आपके आस पास ऑफिस या स्टेशन है तो वहाँ लगा सकते है। आपको एक फ़ोल्डेबल टेबल ले लेना है। अगर आपके घर मैं है तो ठीक है नहीं तो 1000 तक मैं ऑनलाइन या ऑफलाइन मिल जायेगा। उसके बाद आपके पास एक बड़ा टिफ़िन बॉक्स होना चाहिए जिसमे ख़ाना गर्म रहता है। आप मिल्टन का ख़रीद सकते है। इतना बड़ा होना चाहिए जिसमे 100 प्लेट पोहा आराम से आ जाए। इसके अलावा आपको एक मिल्टन का थर्मस भी ले लेना है जिसमे 100 कप चाय आ जाये। आपको 100 पीस प्लेट और कप ले लेना है और साथ मैं चम्मच और साउस।
यह सब सामग्री लेने के बाद आपको सुबह 3 बजे पोहा बना लेना। पोहा टेस्टी बनाए ताकि लोगो को खाने मैं मज़ा आ जाए। उसके बस टिफ़िन मैं रखकर बाइक या ऑटो से उस जगह चले जाना है जहाँ पर स्टाल लगाना चाहते है और पोहा बेचना शुरू। हो गया छोटा और मस्त मुनाफ़े वाला बिजनेस।
इन्वेस्टमेंट और मुनाफा (Profit Margin)
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 5000 रुपये बहुत ज़्यादा है। अगर आपके पास टिफ़िन और टेबल पहले से है तो 2000 रुपये मैं ही यह बिजनेस शुरू हो जाएगा।
आपको 20 रुपये प्रति प्लेट पोहा और 5 रुपये प्रति कप चाय बेचना है। यानी 25 रुपये मैं एक हेल्थी नाश्ता जो कोई भी खा सकता है। डेली आपको कम से कम 100 प्लेट पोहा बेचना है। यानी एक दिन मैं आप 2500 रुपये का पोहा बेचते है। यदि इसमें पोहा बनाने, प्लेट, कप, और चाय का खर्चा निकाल देते है तो भी आप 1500-1800 रुपये का मुनाफ़ा करते है। 1500 रुपये के हिसाब से आप महीने का 45 हज़ार कमा सकते है।
अगर आपको यह बिजनेस आईडिया पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार मैं शेयर करे। कोई सवाल हो तो कमेंट मैं पूछ सकते है। आपको यह Low Investment Business Idea कैसा लगा कमेंट मैं बताए।