Low Investment Business Idea: नमस्कार दोस्तों, अगर आपसे मैं कहता हूँ की आप बस 5000 रूपये की लागत से एक छप्पड़फाड़ कमाई करने वाला बिजनेस शुरू करे सकते है तो क्या विश्वास होगा, शायद नहीं। लेकिन, आज इस लेख मैं आपको एक ऐसे Business Idea बताने वाला, जिसे आप कम लागत मैं शुरू करके महीने का अच्छा खासा कमाई कर सकते है।
हर बार की भाती, इस बार भी कोई बिजनेस छोटा या बड़ा नहीं होता है। अगर आपके अंदर कुछ बड़ा करने की चाह तो तो आप एक दिन उससे कुछ बड़ा कर लेंगे। आज के समय भारत मैं न जाने कितने बिजनेस आईडिया है, पर हमें बहुत कम पता होता है। अगर आपने Shark Tank देखा होगा तो आपको पता होगा की कई ऐसा बिजनेस है जो हमें पता ही नहीं और लोग उससे करोड़ो कमा रहे है।
उन लोगो ने भी एक छोटे बिजनेस से ही शुरुआत की होगी तभी जाकर आज उनकी उतनी बड़ी कंपनी है। तो अगर आप भी एक छोटे बिजनेस से शुरुआत करेंगे तो एक दिन बहुत बड़ा जरूर करेंगे। चलिए अब जानते है, आखिर वह बिजनेस आईडिया कौन सा है।
यह है वह बिजनेस आईडिया
हम जिस बिजनेस के बात कर रहे है वह है टूटी-फ्रूटी का बिजनेस। Tutti Frutti एक स्वादिष्ट, रंगीन और चबाने वाली कन्फेक्शनरी सामग्री है जिसका उपयोग आइसक्रीम, केक, कुकीज आदि खाने के पदार्थ मैं किया जाता है। ये छोटे व क्यूबिकल साइज के होते है, जो खाने मैं स्वाद मैं मीठा लगता है।
ये आपको मार्किट मैं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मिल जाते है। जिसकी कीमत 100 से लेकर 300 रूपये तक होता है, लेकिन इसका होलसेल कीमत सिर्फ 50 रूपये किलो तक आता है, यही वजह है की यह एक मुनाफे वाला बिजनेस है। चलिए जानते है, इसका बिजनेस आप कैसे शुरू कर सकते है और इसमें आने वाले लागत व मुनाफा क्या है।
Tutti Frutti का बिजनेस कैसे शुरू करे?
Tutti Frutti Ka Business kaishe Shuru Kare: बिजनेस को शुरू करने से पहले थोड़ा मार्किट रिसर्च करना जरुरी है। आप मार्किट मैं यह पता लगाए की कितने ऐसे दुकान, या केक बनाने है जो टूटी-फ्रूटी खरीदते हैं। आप उनसे अपने बिजनेस के बारे बताए, यानि थोड़ा आपको बिजनेस की मार्केटिंग करनी है। क्योकि बिजनेस शुरू करने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की आपका बिजनेस मैं क्तिने लोग Interested है।
उसके बाद आपको किसी कंपनी या होलसेल वालो से टूटी-फ्रूटी Huge मात्रा मैं खरीद ले। हलाकि आप इसे बना भी सकते है, लेकिन फिर आपकी लागत बढ़ जाएगी। इसलिए आप थोक मैं टूटी-फ्रूटी खरीद ले। ये आपको किलो के भाव से मिलेगा।
अब आपको इसको 100 ग्राम, 200 ग्राम, 250 ग्राम, 1 किलोग्राम की पैकेजिंग करनी है। पैकेजिंग के लिए आप प्लास्टिक का डब्बा, या पॉलीथिन का उपयोग कर सकते है। आप इसे एक ब्रांड भी बना सकते है। इसके लिए आपको अपने ब्रांड का नाम उस पैकेजिंग मैं लगाना है, इससे आपको मार्केटिंग भी हो जाएगी। और इसे दुकान वालो बेच दे, बस हो गया, आपको अपने सेल की कीमत मिल जाएगी। आप इसे पैकेट के कीमत मैं बेचे। एक पैकेट मैं आपको 10 से 20 रूपये की बचत हो जाएगी।
इसके आलावा आप इसे ऑनलाइन स्टोर जैसे Amazon, Flipkart मैं भी सेल कर सकते है। यहाँ पर आपको और मुनाफा मिलेगा। क्योंकि ऑनलाइन मैं इस प्रोडक्ट की कीमत 250 रूपये की आती है वो भी 200 ग्राम का पैकेट।
ये भी पढ़े: 100+ Fast Food Business Name Ideas – फास्ट फूड बिजनेस नाम आइडियाज
टूटी-फ्रूटी बिजनेस मैं लगनी वाली लागत और मुनाफे?
अगर इस बिजनेस मैं लागत की बात करे तो आपको शुरू मैं 5000 रूपये का टूटी-फ्रूटी खरीद लेना है। इतने कीमत मैं आप 50 रूपये किलो के हिसाब से 1 Quintal टूटी-फ्रूटी खरीद सकते है। इसके आलावा पैकेजिंग के लिए आपको कुछ खर्चा आ जाएगा। यानि कुल आपको शुरुआत मैं लगभग 7 हजार की लागत आएगी।
अब मुनाफे की बात करे तो अगर आप एक पैकेट मैं 10 रूपये कमाते है और 1000 पैकेट बेचते है तो इसमें आपको 10000 रूपये का मुनाफा हुआ। वह भी Offline बेचने पर। अगर यही आप Online बेचते है तो इसका तीन गुना आपकी कमाई होगी। इस बिजनेस मैं बहुत ज्यादा मुनाफा है। अगर आपको यह बिज़नेस आईडिया पसंद आया तो आप इसे शुरू कर सकते है।
ये भी पढ़े: 3 Small Business Ideas: लखपति बनना है तो घर से शुरू करे ये बिजनेस, मुनाफा ही मुनाफा है
निष्कर्ष – Low Investment Business Idea
आशा करता हु की आपको यह Low Investment Business Idea पसंद आया होगा। अगर आपके पास ज्यादा पैसा नहीं है और आप एक मुनाफे वाला बिजनेस करना चाहते है तो ये एक अच्छा बिजनेस आईडिया है। इसका मार्किट ज्यादा बड़ा नहीं है। ऐसा भी हो सकता है, आपके इलाके मैं यह बिजनेस और कोई नहीं कर रहा हो। अगर ऐसा है तो आप इस बिजनेस को जरूर शुरू करे।
अगर इस बिजनेस से जुड़ा कोई सवाल आपके मन मैं तो आप मुझे कमेंट मैं पूछ सकते है। इसके आलावा आप मेरा Telegram चैनल भी Join कर सकते है। ऐसे भी Business Idea के लिए आप हमारे वेबसाइट पर कभी भी आ सकते है। वेबसाइट का नाम याद रखे, reportroller.com
FAQ’s
कम लागत में शुरू होने वाला कोई बिजनेस आईडिया?
ऐसा कई सारे बिजनेस आईडिया है जिसे कम पैसे की निवेश मैं शुरू किया जा सकता है, उसमे से एक बिजनेस आईडिया है टूटी-फ्रूटी का बिजनेस। इस बिजनेस मैं लागत कम और मुनाफा जायदा है। इस बिजनेस के बारे मैं जानने के लिए आप हमारे आर्टिकल को पढ़े।
टूटी-फ्रूटी बिजनेस कितने पैसे मैं शुरू हो सकता है?
इस बिजनेस को आप 5000 रूपये मैं शुरू कर सकते है। अगर जानना चाहते है कैसे तो आप मेरे आर्टिकल को पढ़े. आपको सारी जानकारी मिल जाएगी।
टूटी-फ्रूटी बिजनेस मैं कितना मुनाफा हो सकता है?
इस बिजनेस से आप महीने का आराम से एक लाख से ज्यादा की कमाई कर सकते है। यह निर्भर करता है आप कितने कस्टमर है। जितना ज्यादा Customer, उतना ज्यादा सेल और उतनी ही कमाई।
बिजनेस शुरू करना चाहते हैं पर पैसा नहीं है क्या करे?
भारत मैं कई ऐसे भी बिजनेस है जिसे आप बिना पैसे के शुरू कर सकते है। मैंने ऐसे कई बिजनेस आईडिया बताए है, जिसमे आपको एक भी पैसे की जरुरत नहीं है। अगर आप यह जानने मैं interest रखते है, हमारे Business Idea Tips को जरूर पढ़े।