Make Money Online in Hindi: आज के समय लोग पैसा कमाने के लिए सिर्फ दो काम करना चाहते है, सरकारी नौकरी या तो बिज़नेस। सरकारी नौकरी तो आसानी से मिलने से रहा, लेकिन बिज़नेस आसानी से शुरू किया जा सकता है।
उसमे से भी बहुत लोग बिज़नेस तो शुरू करते है लेकिन सफल कुछ ही लोग हो पाते है। एक बात हमेशा याद रखे, काम कोई भी हो सब मैं समय और धैर्य का होना बहुत जरुरी है।
अगर आप किसी काम को यह सोचकर शुरू करते है की हमें तो एक दो महीने मैं ही लखपति बनना है तो कभी भी किसी काम मैं सफल नहीं होंगे।
चलिए अब अपने टॉपिक पर आते है। आज मैं आपको ऑनलाइन पैसा कमाने (Make Money Online In Hindi) के लिए कुछ ऐसा आईडिया बताने वाला हूँ, जिससे आप लाखो कमा सकते है। वह भी ऐसा काम, जिसे एक बार शुरू करों और सो जाओ।
खेर सोना नहीं है, बस इस काम मैं आपको ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ेगा। चलिए जानते है आखिर वह कौन सा आईडिया है।
ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए हिंदी मैं? (Make Money Online in Hindi)
1. ऐप्प (Apps) बनाकर

आज के समय ज्यादातर लोग मोबाइल का प्रयोग करते है। मोबाइल मैं भी एक Android फ़ोन आता है तो दूसरा Apple फ़ोन। दोनों फ़ोन के लिए अलग-अलग सॉफ्टवेयर (Software) आते है। एंड्राइड फ़ोन के APK फाइल होता है, वहीं iPhone के लिए iOS होता है।
अगर आपको थोड़ा भी टेक्निकल ज्ञान होगा, तो इन सब चीजों के बारे मैं पता होगा। लेकिन सवाल है की, इससे पैसा कमाए।
आप Android या iPhone के मोबाइल Apps बनाकर, महीने का लाखों कमा सकते है। आपके मन मैं यह सवाल आ रहा होगा, आखिर ऐसा कैसे, तो चलिए वह भी जान लेते है की Apps बनाकर कैसे आप महीने का लाखों कमा सकते है, वह भी एक बार मेहनत करके।
मोबाइल Apps बनाकर पैसा कमाने के लिए, आपको ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन (Mobile Application बनाना होगा, जो लोग ज्यादातर प्रयोग करते है, जैसे मोबाइल गेम, एजुकेशन मोबाइल Apps, इत्यादि।
आप मोबाइल Apps बनाकर, इसे प्ले स्टोर (Play Store), या एप्पल स्टोर (Apple Store) पर publish कर सकते है, उसके बाद उसमे Google Ads का Approval लेकर, Ads से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
आप जब (Play Store), या एप्पल स्टोर (Apple Store) मैं किसी Apps को देखेंगे तो उनमें Millions मैं डाउनलोड होता है। इसका मलतब है की आप लाखों नहीं करोड़ो कमा सकते है।
अगर आपको मोबाइल Apps बनाना नहीं आता है, तो किसी Developer को Hire करके बनवा सकते है। बस आपको एक बार थोड़ा मेहनत करना है।
ये भी पढ़े: बिना एक रूपये लगाए, महीने का 40-50 हजार अभी कमाए। Best Online Business Idea
2. Niche ब्लॉग बनाकर

आज के समय ब्लॉग्गिंग (Blogging) से लोग लाखों, करोड़ो कमा रहे है। ब्लॉग्गिंग भी कई प्रकार के होते है। लेकिन, यहाँ हम सिर्फ बात कर रहे है, Niche ब्लॉग के बारे मैं।
Niche Blog वह होता है, जिसमें आपको सिर्फ एक ही Category को चुनना पड़ता है। जैसे मान लीजिए, आपको शायरी लिखना पसंद है, और आपने शायरी ब्लॉग बना लिया, जहाँ सिर्फ शायरी के बारे मैं लिखते है, तो यह एक Niche ब्लॉग हुआ।
आपको ऐसा Niche चुनना पड़ेगा, जिसे लोग हमेशा सर्च करते है। इसके लिए आपको थोड़ा सा Keyword रिसर्च आना चाहिए।
अगर आपको इन सब के बारे मैं कुछ पता नहीं है, तो आप YouTube से सिख सकते है। लेकिन सवाल है, इससे पैसा कैसे बनेगा।
जब आप Niche ब्लॉग बना लेते है तो उसके बाद आपको Google Ads का Approval लेना होगा। यानि, आप गूगल Ads से अच्छा खासा पैसा बना सकते है।
ये भी पढ़े: Make Money Online In Hindi: PUBG गेम खेलने से अच्छा है योजना 30 मिनट ऑनलाइन काम करके 1000 रूपये कमाए
4. YouTube Shorts वीडियो बनाकर

आजकल लोग, न्यूज़ पढ़ने और देखने से ज्यादा Shorts वीडियो देखना पसंद करते है। YouTube shorts से लोग लाखों नहीं बल्कि करोड़ो कमा रहे है।
आपको लग रहा होगा मुझे तो वीडियो बनानी आती ही नहीं है, तो कैसे यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो बनाये। आपके जानकारी के लिए बता दू, की YouTube शॉर्ट्स वीडियो भी कई प्रकार के होते है।
ऐसा नहीं है की आपको कैमरा के सामने आकर डांस या कॉमेडी बनानी है। इसके लिए आप YouTube पर सर्च कर सकते है की यूट्यूब Shorts से पैसा कैसे कमाए (How to make money from YouTube shorts).
आपको कई सारे ऐसे वीडियो मिल जायँगे, जिससे आप महीने का अच्छा खासा पैसा कमा सकते है, वो भी एक बार मेहनत करके।
5. ई-बुक (E-book) बनाकर पैसा कमाए
अगर आप Make Money Online In Hindi के बारे मैं सर्च कर रहे है तो ई-बुक एक ऐसा तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने का। ई-बुक बनाकर पैसे कमाने के लिए निम्नलिखित कुछ कदम का पालन करना होगा।
सबसे पहले आप एक विषय को चुनें जिसमें आपका रूचि हो और जिस पर आपके पास विशेष ज्ञान हो। आप उन विषयों पर एक ई-बुक लिख सकते हैं जिनमें आपकी ज्ञान और अनुभव हो, जैसे कि उपाय, स्वास्थ्य और फिटनेस (Health & Fitness), सौंदर्य टिप्स, व्यापार नीति, भाषा सीखने के तरीके आदि।
ई-बुक के बारे मैं अगर आपको कुछ पता नहीं है तो आप नीचे दिए गए इस वीडियो को देख सकते है। इस वीडियो मैं अच्छी तरह से समझाया गया है की ई-बुक क्या है (What is E-Book), और इससे पैसा केस बनाए (How to Make Money Online in Hindi Through E-Book)।
जब आप अपना एकबार ई-बुक तैयार कर लेते है तो आप बारी आती है लोगो तक पहुंचने के लिए। ताकि लोग आपके ई-बुक को ख़रीदे और आप उससे पैसा कमा सके।
ई-बुक को आप वेबसाइट या ऐप्लिकेशन के माध्यम से प्रकाशित करें। कई ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म्स उपलब्ध हैं जो आपको अपने ई-बुक को प्रकाशित करने की सुविधा प्रदान करती हैं, जैसे Amazon Kindle Direct Publishing (KDP), Smashwords, Lulu, Google Play Books, आदि।
इसके अलावा आप अपने ई-बुक के बिज़नेस को सफल बनाने के लिए मार्केटिंग करें, जैसे की सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स, वेबसाइट ब्लॉग, विज्ञापन, यूट्यूब वीडियो और प्रचार के लिए अन्य ऑनलाइन स्रोतों का उपयोग करें।
एक बार जब आपका ई-बुक लोगों तक पहुंच जाएगा और उनको पढ़ने मैं मजा आने लगेगा तो उस दिन से आपकी कमाई शुरू हो जाएगी। आप अपने ई-बुक का Price निर्धारित कर सकते है।
ये भी पढ़े: Online Work From Home: घर बैठे सरकार के साथ काम करे डाटा एंट्री का, हर महीने 15 से 20 हजार रुपए
5. एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)
आज के समय कई ऐसे डिजिटल मार्केटर है जो एफिलिएट मार्केटिंग से महीने का लाखो रूपये से ज्यादा की कमाई कर रहे है।
एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका है जिसमे आपको दूसरे कंपनी के Product को सेल करना होता है और कंपनी आपको उसके बदले मैं कमीशन देती है। इस तरह आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाते है।
इसके लिए आपको Affiliate Program से जुड़ना होता है यानि आपको एफिलिएट अकाउंट बनाना होता है। इसके लिए कई ऐसे Platform उपलब्ध है जहाँ से आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमा सकते है। जैसे की Amazon, Flipkart, Clickbank, Elementor, GeneratePress आदि।
आप एफिलिएट मार्केटिंग से महीने का आराम से लाख रूपये कमा सकते है। उसके लिए आपको ऐसे प्लेटफार्म से जुड़ना होगा जो ज्यादा कमीशन देती है। ये एक Best Way To Make Money Online In Hindi है।
निष्कर्ष
ये कुछ Best Ways To Make Money Online In Hindi तरीके थे, जिसमें आप एक बार मेहनत करके, महीनों का लाखों कमा सकते है। अंत मैं आपसे एक बात कहूंगा, बहुत जल्दी पैसा कमाने के पीछे ना जाए, थोड़ा समय दे, मेहनत करें और पैसा कमाना शुरू करें। अगर आपको यह लेख पसंद आया होगा और कुछ सीखने को मिला तो इसे शेयर करना ना भूले।
ऐसी ही ओर ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके के बारे मैं जानने के लिए, आप हमारे ब्लॉग पर कभी भी आ सकते है। आप हमें टेलीग्राम और गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो कर सकते है।
FAQ’s
ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?
वैसे तो ऑनलाइन पैसा कमाने का बहुत सारा तरीका है। पर अगर आप कम समय मैं पैसा कमाना शुरू करना चाहते है आप ब्लॉग्गिंग, यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो, E-Book, और मोबाइल ऐप्स बनाकर ऑनलाइन पैसा कमा सकते है।
ऑनलाइन काम करके कितना पैसा कमाया जा सकता है?
इसका कोई लिमिट नहीं है की आप ऑनलाइन काम करके कितना पैसा कमा सकते है। यह निर्भर करता है की आप कौन सा ऑनलाइन काम कर रहे है।