Mission Raniganj Box Office Collection Day 2: अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की नई फिल्म ‘मिशन रानीगंज‘ को रिलीज़ हुए दूसरे दिन हो चुका है। पहले दिन यह फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर पाई थी। लेकिन, दूसरे दिन इस फिल्म ने अच्छी-खासी कमाई की है। यानि कह सकते है की पहले दिन की तुलना मैं दोगुनी कमाई हुई है। मिशन रानीगंज के साथ सिनेमा घरो मैं दूसरी फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ भी रिलीज़ हुई। इस फिल्म ने भी पहले दिन कुछ खास कमाई नहीं की पर दूसरे दिन कुछ ज्यादा हुआ। चलिए जानते दोनों फिल्मो के दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।
Mission Raniganj Box Office Collection Day 2
यदि मिशन रानीगंज के दूसरे दिन की कमाई की बात करे वह पहले दिन की तुलना मैं दोगुनी रही है। यानि फिल्म ने पहले दिन लगभग 2.80 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था। वही Sacnilk के Report के अनुसार मिशन रानीगंज के दूसरे दिन की कमाई 4.70 करोड़ रूपये है, जो लगभग दोगुनी है। OTT प्ले के रिपोर्ट के मुताबिक मिशन रानीगंज फिल्म का बजट 120 करोड़ है। यदि, फिल्म इतने भी पैसा नहीं कमा पाती है तो ये एक फ्लॉप फिल्म रहेगी।
ये भी पढ़े: Raj Kundra और Urfi Javed के बीच छिड़ा बवाल, उर्फी ने कहाँ दूसरों को नंगा कर…
Thank You for Coming Box Office Collection
मिशन रानीगंज ने ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ फिल्म को मुँह तोड़ जवाब दिया है। इस फिल्म का मिशन रानीगंज से बहुत बुरा रहा है। भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, डॉली सिंह, कुशा कपिला, करण कुंद्रा, अनिल कपूर और करण बुलानी की फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग का कलेक्शन दूसरे दिन ओर ही बेकार रहा। फिल्म के पहले दिन की कमाई 1.06 करोड़ रुपये का था, जबकि दूसरे दिन 1.40 करोड़ रूपये ।
यदि मिशन रानीगंज और थैंक यू फॉर कमिंग की तुलना की जाए तो रानीगंज अब तक अच्छा कलेक्शन करते हुए नजर आ रही है।
आपको क्या लगता है, मिशन रानीगंज और थैंक यू फॉर कमिंग तीसरे दिन कितना कलेक्शन कर पाएगी। आपका जवाब हमें नीचे कमेंट करके बताए। ऐसे ही मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।
ये भी पढ़े: Mission Raniganj ने पहले ही दिन की इतनी कमाई, देखे Day 1 Box office collection