Mission Raniganj Day 1 Box Office Collection in Hindi: Akshay Kumar और Pariniti Chopra की नई फिल्म मिशन रानीगंज, द ग्रेट भारत रेस्क्यू सिनेमा घरो मैं रिलीज़ हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार 120 करोड़ रूपये की बनी इस फिल्म को रिलीज़ हुए एक दिन हो चुके है। लोगों द्वारा इसके रिव्यु सुनने को मिल रहा रहा है, जो की ठीक ठाक ही है। ऐसे मैं उम्मीद की जा रही है की ये फिल्म अच्छा कमाई करेगी। हालांकि शुरुआती आंकड़े कुछ खास नहीं है। चलिए विस्तार से जानते है इस फिल्म के बारे मैं।
Mission Raniganj Day 1 Box office collection
मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू के रिलीज़ हुए एक दिन बीत चुके है और रिपोर्ट के अनुसार एक दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 3 करोड़ का रहा है, जो की अच्छे संकेत नहीं है, क्योंकि इस फिल्म का बजट 120 करोड़ माना जा रहा है। ऐसे मैं एक दिन मैं 3 करोड़ की कमाई कुछ खास नहीं रही है। खेर अभी आगे होता क्या है देखा जाएगा। अभी शनिवार और रविवार का भी दिन आने वाला है, जो सकता है इस दो दिन मैं कुछ कमाल हो जाए।
Mission Raniganj फिल्म के एक दिन की कमाई Sacnilk रिपोर्ट के अनुसार
यदि Sacnilk Report के आधार पर Mission Raniganj के एक दिन की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करे तो वह लगभग 3.30 करोड़ का रहा है। बजट के आधार पर तुलना की जाए तो ये बहुत कम है। Pariniti Chopra की हाल मैं ही शादी हुई है और फिल्म का न चलना शायद उनको भी अच्छा नहीं लगेगा। खेर अभी बहुत दिन बचे हुए है, हो सकता है मिशन रानीगंज अपने बजट से ज्यादा की कमाई करे।
ये भी पढ़े: Web Series Free Mein Kaise Dekhe| फ्री मैं डाउनलोड करे वेब सीरीज
Mission Raniganj टीम
अगर इस फिल्म की बात करे तो इसमें रानीगंज के उस कोल माइंस की कहानी को दिखाया गया है जसवंत गिल ने अपनी सूझबूझ से 65 माइनर्स को बचाया था। मिशन रानीगंज फिल्म को टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशन किया गया है, जो इससे पहले अक्षय के साथ रुस्तम बना चुके हैं। फिल्म में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा के साथ ही दिब्येंदु भट्टाचार्य, कुमुद मिश्रा, राजेश शर्मा, वरुण बडोला, पवन मल्होत्रा और रवि किशन जैसे दिग्गज किरदारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। मिशन रानीगंज में परिणीति चोपड़ा ने जसंवत की पत्नी का रोल निभाया है।
Mission Raniganj vs Jawan: Day 1 Box office collection
यदि मिशन रानीगंज और जवान फिल्म के एक दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तुलना की जाए तो जवान फिल्म से एक दिन मैं 75 करोड़ रूपये की कमाई हुई थी, जबकि मिशन रानीगंज की एक दिन कमाई सिर्फ 3.30 करोड़ रूपये है, जो कुछ नहीं बहुत कम कमाई है। इस फिल्म के बजट के अनुसार कमाई बहुत कम है।
ये भी पढ़े: OTT Films and Series: इस हफ्ते होने वाली है बल्ले-बल्ले, OTT पर रिलीज़ हो रही है ये फिल्मे व सीरीज
Mission Raniganj vs Fukrey 3: Day 1 Box office collection
अगर मिशन रानीगंज और Fukrey 3 के Day 1 Box office collection की बात करे तो इसमें भी मिशन रानीगंज पीछे है। Fukrey 3 फिल्म ने अपने पहले दिन ही 9 करोड़ के आसपास कमाई की थी। तुलना करने के बाद यह कहा जा सकता है की लोगो को ज्यादा एक्शन और कॉमेडी की फिल्म पसंद आ रही है।
आपको क्या लगता है मिशन रानीगंज कितनी कमाई कर सकती है, क्या ये फिल्म हिट रहेगी या फ्लॉप, अपना जवाब कमेंट करके बताए। ऐसे ही मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।