Mukhyamantri Udyami Yojana Bihar 2023: अगर आप बिहार के निवासी और बिजनेस शुरू करने का सोच रहे है पर पैसे की अभाव मैं व्यपार शुरू नहीं कर पा रहे है तो आपके लिए बहुत बड़ा खुशखबरी है जिसे सुन कर आप झूम उठेंगे।
दरअसल, बिहार सरकार अपने राज्यों के लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कई योजना लागू करती रहती है। उसी मैं से एक योजना मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2023 (Mukhyamantri Udyami Yojana Bihar 2023) है। जिसके अंतर्गत बिहार के युवा और महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगा।
आज इस आर्टिकल मैं आपको मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से सभी जुड़ी जानकारी मिलने वाली है ताकि आप भी इस योजना का लाभ उठा सके। इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़े तभी आपको पूरी जानकारी अस्पष्ट समझ मैं आएगा।
क्या है मुख्यमंत्री उद्यमी योजना? (What is Mukhyamantri Udyami Yojana)
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार सरकार द्वारा लागू की कई ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत युवओं और महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है। इस योजना से बिहार सरकार युवा उद्यमियों को 10 लाख रूपये तक का आर्थिक सहायता राशि प्रदान करेगी जिससे बिहार के लोग अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सके और आत्मनिर्भर बन सके।
इस योजना का उदेश्य ना केवल आर्थिक सहायता प्रदान करना है बल्कि युवा और महिलाओं को नया कारोबार शुरू करने के लिए जरुरी ट्रेनिंग, सूचना और व्यापार को ऊपर स्तर तक कैसे ले जाए उसकी बारे मैं भी जानकारी देगी।
बिहार सरकार द्वारा यह योजना इसलिए लागू किया गया क्योंकि अभी के समय मैं पुरे भारत देश मैं महंगाई और बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है। यही वहज है की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ के द्वारा ये ठोस कदम उठाया गया है ताकि बिहार के लोगों का आर्थिक स्थिति मैं सुधार हो सके।
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए योग्यता?
अगर आप Mukhyamantri Udyami Yojana Bihar 2023 का लाभ लेना चाहते है तो आपको निम्लिखित योग्यता अनिवार्य है।
- बिहार का स्थायी निवासी हों चाहिए।
- अगर आप अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति /अति पिछड़ा वर्ग / महिला /युवा के अंतर्गत आते है तो ही आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
- योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास कम से कम 10 +2 या इंटरमीडिएट, आई टी आई (ITI), पॉलिटेक्निक, डिप्लोमा (Diploma) या समकक्ष से पास होना चाहिए।
- इसके अलावा लाभुक के पास आधार कार्ड, PAN कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक खाता होना अनिवार्य है।
ये भी पढ़े: Viral News: सरकार हर महिलाओं को देगी फ्री सोलर चूल्हा, सच्चाई जानकार होश उड़ जाएगा आपका
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए जरुरी दस्तावेज? (Important Documents for Mukhyamantri Udyami Yojana)
- स्थाई निवास प्रमाण-पत्र
- मैट्रिक प्रमाण-पत्र (जन्मतिथि सत्यापन के लिए)
- इंटरमीडिएट या समकक्ष योग्यता प्रमाण-पत्र
- जाति प्रमाण-पत्र
- संगगठन प्रमाण-पत्र
- आधार कार्ड और पैन कार्ड
- फोटो (अभी का खींचा हुआ जिसका साइज 120 KB होना चाहिए)
- लाभुक का हस्ताक्षर (जिसका फाइल साइज अधिकतम 120 KB होना चाहिए)
- बैंक स्टेटमेंट (जिसमे अकाउंट के खुलने का तिथि हो)
- रद्द किया गया चेक
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए आवेदन कैसे करे? (How to Apply for Mukhyamantri Udyami Yojana)
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।

स्टेप 2: अगर आपका MSME / Udyam मैं पहले से अकाउंट है तो लॉगिन पर क्लिक करे नहीं तो नया पंजीकरण के लिए यहाँ क्लिक करे।
स्टेप 3: उसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर और नाम डालकर Validate & Generate OTP पर क्लिक करना है।

स्टेप 4: आपके मोबाइल मैं एक OTP नंबर आएगा उसका डालकर सबमिट कर देना है और Udyam पर अपना अकाउंट बना लेना है।
स्टेप 5: अब आपको आवेदन पत्र मैं दी गई सारी जानकारी को सही से भर कर और Documents को अपलोड करके फॉर्म को सबमिट कर देना है।
स्टेप 6: फॉर्म सबमिट करने के बाद आप उसको डाउनलोड कर सकते है। इस तरह आप मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अनुसार किस व्यापार के लिए लाभ मिल सकता है?
आप नीचे दिए गए सभी व्यापार के लिए इस योजना का लाभ उठा सकते है।
- आइसक्रीम मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस (Ice Cream Manufacturing Business)
- आटा, सत्तु एवं बेसन मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस(Atta, Sattu & Besan Manufacturing)
- इलेक्ट्रीक व्हीकल्स एसेम्बलिंग बिजनेस
- ऑटो गैरेज बिजनेस (Auto Garage Business)
- कंक्रीट ह्यूम पाईप बिजनेस (R.C.C. Spun Hume Pipe Business)
- कम्प्यूटर हार्डवेयर एसैम्बलिंग एवंनेटवर्किंग बिजनेस (Computer Hardware Assembling Maintenance & Networking Business)
- कार्नफ्लेक्स मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस (Corn Flakes Manufacturing Business)
- ड्राईक्लीनिंग व्यापार (Dry Cleaning Business)
- तेल मिल Business (Oil Mill Business)
- दाल मिल मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस(Pulse Mill Business)
- नोटबुक/कॉपी /फाईल/फोल्डर मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस (Note Book/Copy/File/Folder Manufacturing Business)
- पशु आहार मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस(Cattle Feed Manufacturing Business),
- पी0 भी0 सी0 जूता/चप्पल Business (PVC foot wear),
- पैथोलोजिकल जाँच घर बिजनेस (Medical Diagnostic Centre Business)
- पोहा/चुड़ा मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस(Poha/Chura Manufacturing Unit Business)
- प्लास्टिक सामग्री/बॉक्स/बोटल्स मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस (Plastic Items / Boxes / Bottles Business)
अगर आप बिहार के रहने वाले है और Mukhyamantri Udyami Yojana का लाभ लेना चाहते है अभी इसके लिए आवेदन करे। अगर इस योजना से जुड़ा कोई सवाल हो नीचे कमेंट मैं पूछ सकते है।