Mystery Suspense Thriller Movies: क्या आप वीकेंड के लिए कोई बॉलीवुड मिस्ट्री सस्पेंस थ्रिलर फिल्म की तलाश कर रहे है तो आप सही जगह पर आ गए है। आज इस पोस्ट मैं आपको ऐसे टॉप 6 बॉलीवुड सस्पेंस थ्रिलर मूवीज के बारे मैं बताने वाला हूँ, जिससे देखने के बाद बोलेंगे ये तो दिमाग घुमा कर रख दिया। आप इस फिल्म को अपने दोस्तों के साथ देखकर वीकेंड का मजा उठा सकते है, तो चलिए जानते है Top 6 Best Bollywood Mystery Suspense Thriller Movies के बारे मैं।
Top 6 Best Bollywood Mystery Suspense Thriller Movies
- The Vaccine War
- Ajmer 92
- Chandramukhi 2
- The Purvanchal Files
- The Y
- First Thunder
6. The Vaccine War – Drama Thriller Film

Mystery Suspense Thriller Movies के लिस्ट मैं छठे नंबर पर है ‘the vaccine war’ ड्रामा बॉलीवुड थ्रिलर फिल्म। यह फिल्म पुरे देश मैं फैली महावारी कोरोना के लिए डॉक्टर द्वारा निर्मित Covid-19 के वैक्सीन पर आधारित है। इसमें यह दिखाया गया है की कैसे हमारे देश के वैज्ञानिक ने कोरोना से बचाने के लिए Covid-19 वैक्सीन का निर्माण किया। इसमें कई ऐसे चीजों को दिखाया गया है जो एक वैक्सीन बनाने मैं वैज्ञानिक को कठनाई का सामना करना पड़ा।
यदि, आप जानना चाहते है की Covid-19 वैक्सीन बनाने मैं वैक्सीन को क्या-क्या करना पड़ा तो आपको ये फिल्म देखना चाहिए। IMDb मैं इस फिल्म को 8 रेटिंग मिला है। इस फिल्म को Vivek Agnihotri के द्वारा डायरेक्ट किया गया है। इसमें आपको मुख्य कलाकार के रूप मैं अनुपम खेर, नाना पाटेकर, निवेदिता भट्टाचार्य जैसे कई अन्य कलाकार देखने को मिलेंगे।
5. Ajmer 92 – Crime Thriller Film

इस लिस्ट मैं पांचवे नंबर पर ‘Ajmer 92’ क्राइम थ्रिलर फिल्म है। यह फिल्म इसी साल जुलाई मैं रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म मैं 1987 से लेकर 1992 तक के समय को दिखाया गया है। उस समय अजमेर मैं पढ़ने वाली 250 लड़कियों के साथ दुष्कर्म हुआ। अजमेर के रसुगदार लोगो द्वारा इन लड़कियों का नंगा फोटो पुरे शहर मैं बटवा दिया जाता और फिर लड़िकियो को ब्लैकमेल किया जाता है।
इसमें यह भी दिखाया गया है कैसे बड़े-बड़े नेता लोग इस मामले को दबाने की कोशिश करते है। लेकिन, एक पत्रकार सामने आता है और इन लड़िकियो को न्याय दिलाना चाहता है। क्या वह पत्रकार ऐसा कर पाता है की नहीं यह जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी। यह 2 घंटे 21 मिनट की फिल्म है और इसे भी IMDb पर 8 रेटिंग मिला है।
4. Chandramukhi 2 – Comedy Horror Thriller Film

Mystery Suspense Thriller Movies के लिस्ट मैं चौथे नंबर पर ‘Chandramukhi 2’ फिल्म की एक हॉरर फिल्म है। यह फिल्म एक परिवार का है जिस पर किसी पूरी परछाई का साया रहता है। उससे छुटकारा पाने के लिए जादू, टोना किया जाता है, लेकिन उससे भी कुछ नहीं होता है। इस फिल्म मैं बहुत कुछ सस्पेंस है जो आपको देखने के बाद ही पता चल पाएगा। यह फिल्म भी 2023 मैं ही रिलीज़ हुई है।
ये भी पढ़े: 5 Best Suspense Crime Thriller Hindi Web Series जिसे देखकर आपका दिल दहल जाएगा
3. The Purvanchal Files – Action Thriller Film

इस लिस्ट मैं तीसरे नंबर पर ‘The Purvanchal Files’ है जो की एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म को IMDb पर 8.8 रेटिंग मिला है। यह फिल्म गाजीपुर मैं एक ईमानदार पुलिस और वहाँ के गुंडे के बारे मैं है। फिल्म मैं दिखाया गया है की कैसे एक ईमानदार पुलिस वाला भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए आगे आता है, पर बड़े-बड़े नेता और गुंडा उनको रोकना चाहते है। क्या ये पुलिस वाला भ्रष्टाचार को खत्म करने मैं सफल हो पाता है ये फिल्म देखने के बाद ही पता चल पाएगा।
2. The Y – Horror Thriller Film

हमारे Mystery Suspense Thriller Movies के लिस्ट मैं दूसरे नंबर पर ‘The Y’ फिल्म है। इस फिल्म की शुरुआत होती है एक कपल से जो शादी करके के बंगले मैं आते है। उस बंगले मैं लड़की के साथ अजीब-गरीब घटना होने लगती है। लेकिन, वह लड़की गूंगी होने के कारण कुछ बता नहीं सकती है की उसके साथ क्या हो रहा है। उस घर मैं ऐसा कुछ है उसका पति मानने को तैयार नहीं होता है।
उस लड़की का न बोलना भी एक रहस्य है, जिसे जानकर आपका दिमाग घूम जाएगा। अब उस लड़की के साथ क्या होता है यह फिल्म देखने के बाद ही पता चल पायेगा। इस फिल्म को IMDb पर 7.7 रेटिंग मिला है।
1. First Thunder – Action Thriller Film

हमारे आज के लिस्ट मैं पहले नंबर पर ‘First Thunder’ जो की एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म की कहानी काफी दिलचप्स है, जिसमे दिखाया गया है की इसमें मुख्यमंत्री के बेटी को कुछ लोग उठाकर ले जाते है, अब यह कौन लोग है और क्यों उसे उठाकर ले जाते है। इसके लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी।
तो यह था Top 6 Best Bollywood Mystery Suspense Thriller Movies की लिस्ट। आप इसमें से कौन सा फिल्म देख चुके है, कमेंट करके बताए। ऐसे ही मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।