New 2024 Volkswagen Tiguan: भारतीय बाजार मैं फॉक्सवैगन कंपनी अपना एक नया SUV Tiguan लॉच करने की प्लानिंग कर रहा है। जानकारी के अनुसार इसमें कई प्रकार की हाईटेक फीचर्स मिलने वाला है। इस भारतीय बाजार मैं Jeep ओर Hyundai जैसे गाड़ियों को टक्कर देगा। चलिए विस्तार से जानते है आखिर इसका लुक और क्या फीचर्स मिलने वाला है।
New 2024 Volkswagen Tiguan Design

साल 2007 मैं सबसे पहले Volkswagen Tiguan को बाजार मैं लॉच किया गया था। उसके बाद से यह Volkswagen का यह तीसरा अपडेट है जो की नई SUV को लॉन्च किया जाएगा। अगर New 2024 Volkswagen Tiguan के डिज़ाइन की तुलना की जाए तो यह कुछ हद तक ID.4 का ICE के डिज़ाइन से मिलता जुलता लगता है या कह सकते है इसके जैसा ही डिज़ाइन आने वाले नए Volkswagen Tiguan मैं दिया जाएगा। अगर इस कार का साइड व्यू देखे तो कुछ हद तक इसका डिज़ाइन ID.4 से मिलता जुलता है।
New 2024 Volkswagen Tiguan Exterior
यदि इसके Exterior को देखा जाए तो पहले वाले एक्सटेरियर की तुलना मैं इसमें बहुत बदलाव किए गए है। इसके पहले वाले Tiguan मॉडल के एक्सटेरियर मैं ज्यादा तीखी लाइनें और बॉक्सी डिजाइन देखने को मिलता है। वही, अगर अब New 2024 Volkswagen Tiguan के Exterior को देखा जाए तो इसके एक्सटेरियर डिज़ाइन को गोलाकार बना दिया गया है।

अगर इसके सामने की तरह देखा जाए तो इसमें बंपर, कनेक्टेड एलइडी डीआरएल, और एलईडी हेडलाइट को जोड़ा गया है। इसके पीछे की साइड मैं भी कनेक्टेड एलइडी टेललाइट और नया स्किड प्लेट डिज़ाइन देखने को मिलता है।
हालांकि, वर्तामन मैं मिलने वाले Volkswagen Tiguan की तिलना नए वाले से की जाए तो बहुत अंतर देखने को मिलता है। यह आप तस्वीर मैं देखकर खुद अंदाजा लगा सकते है।
New 2024 Volkswagen Tiguan Cabin
अब जब कंपनी वाले इसके एक्सटेरियर मैं इतना परिवर्तन किए है तो इसके केबिन को क्यों छोड़ने वाले थे। अगर आप अंदर के केबिन को देखे तो आपको स्पेस के साथ इसमें बड़ी टचस्क्रीन के साथ बेहतरीन लेदर सीट्स भी दिया जा रहा है।

New 2024 Volkswagen Tiguan Features
नई वॉक्सवैगन तिगुआन मैं 15 इंच का बड़ा टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जिसके साथ 10.25 डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी का फीचर्स मिलता है।

इसके अलावा भी आपको उच्च तकनीक वाला फीचर्स मिलता है जैसे हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग का फीचर्स दिया गया है। इसके दूसरे साइड यानि पीछे बैठे यात्रियों के लिए एसी कंट्रोल, यूएसबी टाइप सी मोबाइल चार्जिंग, म्यूजिक सिस्टम,
इसमें एक्स्ट्रा फीचर्स की बात करे तो इसमें सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग और चार ड्राइविंग मोड़ मिलता है जिसके अंदर eco, Comfort, Sport और individual मोड शामिल है।
New 2024 Volkswagen Tiguan Engine
कंपनी कई प्रकार के इंजन विकल्प के साथ कार को लॉन्च करने वाली है जैसे की 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन, 2.0 लीटर डीजल इंजन और 1.5 लीटर हाइब्रिड इंजन। कंपनी के अनुसार हाइब्रिड इंजन के अंदर आपको 19.7KW का बैटरी पैक मिलेगा जो 100 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। हालांकि, अभी इंजन के बारे मैं ज्यादा कुछ जानकारी प्राप्त नहीं हुई है, पर उम्मीद की जा रही है की आपको इसमें पावरफुल इंजन मिलेगा।

अगर इसमें ट्रांसमिशन की बात करे तो इसमें कोई भी मैन्युअल गियर बॉक्स नहीं कंपनी नहीं देने वाली है। इसमें 7 स्पीड DSG गियर बॉक्स और हाइब्रिड इंजन के साथ 6 स्पीड DSG गियर बॉक्स मिलने वाला है।
New 2024 Volkswagen Tiguan Price in India
अगर नई 2024 फॉक्सवैगन टिगुआन की भारतीय बाजार मैं कीमत की बात करे तो इसका कीमत 35.17 लाख रुपए एक्स शोरूम होगा। हालांकि कीमत मैं कुछ बदलाव हो सकता है, क्योंकि अभी इसकी जानकारी ओफ्फिकल तौर पर नहीं दी गई है।
New 2024 Volkswagen Tiguan Launching Date in India
फॉक्सवैगन टिगुआन की नई कार 2024 को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शुरुआती महीना मैं लॉन्च करने जा रही है, जबकि भारतीय बाजार में 2025 तक लॉन्च करने की संभावना है।
New Volkswagen Tiguan 2024 Rival
भारतीय बाजार मैं नई फॉक्सवैगन टिगुआन के कॉम्पिटिटर की बात करे तो ये Jeep compass, Citroen C5 Aircross और Hyundai Tucson जैसे कार को सीधा टक्कर दे सकता है।