New Startup Business Idea In Hindi: नमस्कार दोस्तों, आप सभी का स्वागत है नए बिजनेस आईडिया के साथ। आशा करता हूँ की आप सभी को बिजनेस आईडिया पसंद आ रहा होगा और अभी तक आपने कोई ना कोई बिजनेस शुरू कर चुके होंगे। क्या आप ऐसा बिजनेस करना चाहते है जो आपको करोड़ो रूपये कमा के दे, तो आई इस आर्टिकल मैं एक ऐसा Big New Startup Business Idea बताने वाला हु, जिसे शायद कोई नहीं कर रहा है। अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते है तो गारंटी आप करोड़पति बनने वाले है।
आज जो बिजनेस आईडिया है उसमें आपको अच्छा खासा लागत लगने वाला है। साथ ही अगर आप टेक फील्ड (Tech Field) से है तभी आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। इसमें आपको एक टीम की जरुरत पड़ेगी। अगर आप इतना कुछ कर सकते है तभी आप इस बिजनेस के बारे मैं सोचे, नहीं तो आप किसी दूसरे Business Idea के बारे मैं पढ़ सकते है, जो की आपको मेरे वेबसाइट के होमपेज पर मिल जाएगा। चलिए समझते है आज का बिजनेस आईडिया क्या है, जिसे करोड़ो कमाया जा सकता है।
यह है New Startup Business Idea करोड़ो कमाने का?
अगर आप टेक फील्ड से आते है तो ही आप इस बिजनेस को कर सकते है। किसी भी कंपनी को चलाने के लिए हमें क्या जरुरी है वह है कस्टमर। कंपनी किसी भी चीज का वह चाहे प्रोडक्ट बेचती हो या कोई सर्विस। सबसे जरुरी है कस्टमर हमारे बारे मैं क्या सोचते है। कस्टमर के आधार पर ही नए प्रोडक्ट लॉन्च किए जाते है और पुराने प्रोडक्ट मैं कुछ चेंज किये जाते है। किसी भी बड़ी कंपनी को चलाने के लिए यह जरुरी नहीं है की हमारे प्रोडक्ट मैं क्या कुछ चेंज हो रहा है। बल्कि यह जरुरी है की कस्टमर क्या सोच रहे है और बाकि सारे competitor क्या कर रहे है।
जैसा की किसी भी बिजनेस को शुरू करने पहले से मार्किट रिसर्च किया जाता है। मार्किट रिसर्च से पता चलता है आपका बिजनेस चलने वाला है की नहीं। अगर आपके पास कस्टमर है तो आपका प्रोडक्ट बिकेगा और कंपनी भी चलेगी। साथ ही आपका प्रोडक्ट क्वालिटी (Product Quality) भी अच्छा होना चाहिए। अगर प्रोडक्ट मैं कोई कमी आई तो उसमे सुधार होना चाहिए तभी जाकर आप एक बड़ी और सक्सेसफुल कंपनी बना सकते है और करोड़ो रूपये कमा सकते है।
आज के समय कस्टमर का फीडबैक और क्या कस्टमर को क्या पसंद है इन सभी डाटा की बहुत जरुरत है। इसलिए आज का बिजनेस आईडिया भी इसी से जुड़ा हुआ है। आपको एक ऐसा प्लेटफार्म बनाना है जहाँ पर लोग आकर हर प्रकार की प्रोडक्ट के बारे मैं एक शॉर्ट्स वीडियो (Shorts Video) बनाकर अपलोड कर सके की इस प्रोडक्ट मैं क्या अच्छा है और इसमें क्या सुधार करना चाहिए। यानि आपको एक ऐसा ऐप (App) या वेबसाइट (Website) बनाना होगा जहाँ पर लोग अपना फीडबैक शेयर कर सके।
मान लीजिए आपने कोई बिजनेस शुरू किया और आपका बिजनेस शुरू मैं तो चला पर आगे जाकर नहीं चल रहा है। आपको लग रहा होगा आप अब भी वही प्रोडक्ट बना रहे जो पहले बना रहे थे तो फिर अब बिजनेस क्यों नहीं चल रहा है। इसका पता आप कस्टमर से लगा सकते है। आप हर कस्टमर से पूछ सकते है की आपको प्रोडक्ट या सर्विस मैं क्या दिक्कत आ रही है, तो कस्टमर आपको बता सकते है की आपको यह चेंज करना चाहिए या कुछ भी जो कस्टमर को अच्छा नहीं लग रहा होगा, और फिर जब आप उस चीज को अपने प्रोडक्ट मैं करते है तो आपका बिजनेस फिर से चलने लगेगा।
यानि आपको एक ऐसा प्लेटफार्म बनाना है जहाँ कस्टमर आकर उस प्रोडक्ट या सर्विस के बारे बता सके की इसमें क्या अच्छा है और क्या अच्छा होना चाहिए। चलिए और विस्तार से जानते है इस New Startup Business Idea के बारे मैं।
क्या यह बिजनेस आईडिया चलेगा?
कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले लोग यह जरुरु सोचते है की क्या यह बिजनेस चलेगा या नहीं। चलिए इसको और डिटेल मैं समझते है। आज के समय किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले या जो बिजनेस पहले से चल रहा है, इसके लिए क्या जरुरी है। इसके लिए यह जरुरी है की मार्किट मैं हमारा Competitor क्या कर रहा है। कस्टमर को प्रोडक्ट पसंद आ रहा ही तो क्यों आ रहा है। अगर कस्टमर को प्रोडक्ट मैं कमी नजर आ रहा है तो क्या कमी नजर आ रहा है। अगर यह सारी जानकारी पता चल जाएगी तो कोई भी बिजनेस असफल नहीं होगा।
आजकल जितनी भी बड़ी कंपनी हो वह कस्टमर के डाटा को रखते है। किस कस्टमर को कौन सा प्रोडक्ट पसंद आ रहा है और किसको नहीं आ रहा है। अगर ऐसे कंपनी को ऐसा डाटा कही से मिल जाए तो सोचे उस कंपनी को कितना फायदा होने वाला है।
मान लीजिए एक कंपनी है जो स्मार्टफोन बनाती है, अगर उस कंपनी को यह पता चल जाए की कस्टमर को उस स्मार्टफोन मैं क्या अच्छा और बुरा लगा रहा है। साथ ही उसके Competitor का स्मार्टफोन खरीद रहे है उसमे उनको क्या अच्छा और बुरा लग रहा है। अगर यह डाटा उस कंपनी को कुछ सेकंड मैं मिल जाए तो सोचे वह कितना काम आ सकता है। बड़ी-बड़ी कंपनी करोड़ो पैसा लगाती है सिर्फ कस्टमर के फीडबैक रिपोर्ट के लिए।
चलिए मान लीजिए आप एक Consumer है, तो क्या आपको सारा प्रोडक्ट अच्छा लग रहा है। शायद नहीं, लेकिन क्या यह जानकारी उन कंपनी को पता है जिसका आप प्रोडक्ट या सर्विस उपयोग कर रहे है। अगर पता भी होगा तो कुछ Limited ही जानकारी होगी। अगर उनको यही जानकारी Bulk मैं मिल जाए तो आपको अंदाजा नहीं है की उस कंपनी को कितना मदत मिलेगा।
एक और उदाहरण से समझते है। हाल मैं ही आईपीएल आप सभी ने देखा होगा, इस बार Jio Cinema मैं सभी लोगों ने फ्री मैं आईपीएल देखा। आपने देखा होगा की शुरू मैं आप इस ऐप को बिना लॉगिन किए हुए यूज़ कर सकते है। फिर कुछ दिनों बाद बिना लॉगिन के आप मैच को नहीं देख पर रहे थे। उसके कुछ दिनों के बाद ऐप यह आपसे अपना Age, Gender, Interest ये सब भी जानकारी लेने लगा था। आपने कभी सोचा की ऐसा क्यों हुआ। इसे कहते है Marketing Strategies. पहले लोगो को फ्री मैं ऐप इनस्टॉल कराया और उसके बाद लोगों का सारा डाटा Jio ने ले लिया। अगर यही डाटा Jio कंपनी को कही से कुछ सेकंड मैं मिल जाए की लोगों को क्या अच्छा और बुरा लग रहा है सर्विस तो उसको कंपनी को कितना मदत मिलेगा।
इसलिए यह New Startup Business Idea चलेगा नहीं बल्कि दौड़ने वाला है। शायद भारत मैं अभी ऐसा कोई प्लेटफार्म नहीं है। तो आप ऐसा प्लेटफार्म बनाकर महीने का करोड़ो रूपये कमा सकते है।
ये भी पढ़े: Business Idea: घर मैं खाली बैठने से अच्छा है, शुरू करे ये 3 बिजनेस, होगी 25 से 30 हजार महीने की कमाई
कैसे शुरू करे इस New Startup Business Idea को?
यह समस्या पुरे देश मैं की कंपनी को पता चल नहीं पाता है की कस्टमर को उसके प्रोडक्ट मैं क्या अच्छा और क्या बुरा लग रहा है। अब आपको एक ऐसा प्लेटफार्म बनाना है जहाँ Consumer और Brand के बीच मैं डायरेक्ट कनेक्शन होना चाहिए। यह एक छोटा बिजनेस आईडिया नहीं है बल्कि यह एक Big Business Idea है। यह बिजनेस 10 से 20 लाख मैं शुरू नहीं होने वाला है। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा Investment की जरुरत होगी। साथ ही आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए ऐसा Founder चाहिए जो Tech Background से हो। साथ ही ऐसा Co-Founder होना चाहिए जो Marketing Background से हो।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम तीन या चार कोफाउंडर चाहिए, जिसमें कुछ टेक बैकग्राउंड से हो और कुछ Business Background से हो। मान लीजिए जो टेक बैकग्राउंड से उसने IIT से पढ़ाई की हो और जो बिजनेस बैकग्राउंड से है वह IIM से बिजनेस की पढ़ाई की हो। इसके साथ आपको कम से कम 10 लोगो की टीम होनी चाहिए। क्योंकि शुरू मैं आपको कम लोगों की जरुरत होगी लेकिन जब आपके पास कस्टमर का डाटा बढ़ता जाएगा आपको अपनी टीम की संख्या भी बढ़ानी होगी।
आपको एक ऐसा प्लेटफार्म बनाना है जहाँ पर अलग-अलग प्रोडक्ट केटेगरी (Product Category) हो और उस केटेगरी के अंदर Brand हो, जैसे मान लीजिए Smartphone एक प्रोडक्ट केटेगरी है और उस केटेगरी के अंदर अलग-अलग ब्रांड हो जैसे Vivo, Apple, Oppo, Samsung, आदि। अब कोई Consumer मान लीजिए सैमसंग ब्रांड का मोबाइल यूज़ करे है। अगर उस कस्टमर को उस मोबाइल मैं कुछ अच्छा लगे या बुरा लगे तो उसे फॉफॉर्म मैं जाकर वह एक शार्ट वीडियो बनाकर अपलोड कर सके और उस प्रोडक्ट के बारे मैं बता सके। तो आपको इस तरह का प्लेटफार्म बनाना है।
इस प्लेटफार्म से पैसा कैसे कमाया जाए?
अब सबसे जरुरी सवाल है की इस प्लेटफार्म से पैसा कैसे कमाया जाए। किसी भी कस्टमर के पास इतना समय नहीं होता है की वह ऐसे प्लेटफार्म पर जाए और समय निकाल कर वीडियो और फीडबैक दे। कोई भी फ्री मैं कोई काम नहीं करना चाहता है, जबतक उन्हें कोई फायदा ना हो।
भारत मैं 97% ऐसे लोग है जो 50 हजार से नीचे पैसा कमाते है। आजकल हर कोई चाहता है की कही से कुछ न कुछ एक्स्ट्रा पैसा आते रहे। अब एक्स्ट्रा इनकम के लिए कुछ ना कुछ काम तो करना पड़ेगा। अगर इन लोगों को कहाँ जाए की आप इस प्लेटफार्म पर आए और जो भी प्रोडक्ट और सर्विस यूज़ कर रहे है उसका शार्ट वीडियो बनाकर डालना है और पैसे कामना है। तो 100 मैं से 90 लोग इस काम के लिए तैयार हो जायेंगे।
अब जब भी कोई ब्रांड उस वीडियो को Access करेगा 1000 रूपये देगा एक फीडबैक का। आपको उस ब्रांड को ऐसा राइट देना है की उस फीडबैक वीडियो को डाउनलोड करके वह अपने वेबसाइट पर लगा सके। अपने Testimonial मैं लगा सके। अपने Advertising मैं उस वीडियो को यूज़ कर सकते। आपको अंदाजा नहीं यह वह वीडियो उस कंपनी को कितना काम आ सकती है। अगर उस ब्रांड को यह सारा डाटा एक बार मैं बल्क मैं मिल जाए तो कितना काम आ सकता है। अगर वह एक बार मैं 1 हजार ऐसे फीडबैक वीडियो को एक्सेस करता है तो उस ब्रांड को आपको 10 लाख रूपये देने होंगे। ऐसे ना जाने आपके पास कितने ब्रांड के फीडबैक होंगे।
सबसे जरुरी आपका वह फीडबैक सिर्फ वह ब्रांड वाले नहीं बल्कि उसके Competitors भी उस वीडियो को एक्सेस करेगा। वह भी देखना चाहेगा की आखिर उस ब्रांड का प्रोडक्ट क्यों यूज़ कर रहे है। यानि आप उस ब्रांड से पैसा तो कमा रहे है साथ मैं उसके Competitors से भी। आप अंदाजा लगा सकते है इस New Startup Business Idea को शुरू करके कितना पैसा कमा सकते है।
आपको अब Consumer को कुछ फायदा देना होगा तभी तो वह आकर फीडबैक वीडियो अपलोड करेंगे। तो आप एक फीडबैक वीडियो अपलोड करने के Consumer को 1000 रूपये मैं 50 रूपये दे सकते है। ऐसा करने से हर कोई उस प्लेटफार्म पर आकर वीडियो उपलोड करेगा। अगर किसी को फ्री मैं 50 रूपये कमाने का मौका मिल रहा है तो क्यों नहीं कोई वह काम करेगा। जिसमे की उसको बस 5 मिनट ही काम करना है।
अब कोई कस्टमर बार-बार एक ही प्रोडक्ट का फीडबैक अपलोड कर सकता है। इसलिए तो आपको एक टीम की जरुरत होगी जो वीडियो को रिव्यु कर सके और जब लगे की यह नया फीडबैक है तभी आप उसे फीडबैक वीडियो के लिए Consumer को पैसा दे।
इस तरह आप इस New Startup Business Idea को शुरू करके पैसा कमा सकते है। आपको इस बिजनेस को Establish करने के लिए एक साल से ज्यादा का समय लग सकता है।
इस बिजनेस को शुरू करने मैं कितना इन्वेस्टमेंट की जरुरत होगी?
अगर इस बिजनेस को शुरू करने मैं लागत की बात की जाए तो 50 लाख से ऊपर तक का खर्चा आपको आ सकता है। यह एक Big Business Idea है। अगर आप इतना सारा पैसा Invest करने को तैयार है तभी इस बिजनेस को शुरू करने के बारे मैं सोचे। आप इस बिजनेस में जितना मेहनत करेंगे, आपको उतना Positive Response मिलेगा। अगर आपको लगता है की आप इस New Startup Business Idea को कर सकते है तो बिल्कुल कोशिश करे। ऐसा बिजनेस शायद कोई नहीं कर रहा है।
निष्कर्ष
आज इस आर्टिकल मैं आपको एक New Startup Business Idea के बारे मैं बताया गया है जो की भारत मैं बहुत ही कम लोग कर रहे है। यह एक Investment बिजनेस है, जिसमे आपको बहुत सारे लागत की जरुरत होगी। लेकिन जब आपका यह बिजनेस establish हो जाएगा तब सिर्फ पैसा ही पैसा ही। आप महीने का करोड़ो कमा सकते है इस बिजनेस से। अगर आपको एक Unicom Business बनाना है तो आप इस New Startup Business Idea के बारे मैं सोच सकते है।
अगर आपका कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स मैं पूछ सकते है। आप हमें टेलीग्राम और गूगल न्यूज़ मैं फॉलो कर सकते है।