Nissan Magnite EZ Shift: निसान इंडिया कंपनी ने मैग्नाइट का नया नवीनतम संस्करण लॉन्च किया है, जिसे मैग्नाइट ईज़ी-शिफ्ट के नाम से जाना जाता है, जिसकी शुरुआती कीमत 6.50 लाख रुपये एक्स शोरूम है। यह नया मैग्नाइट वैरिएंट चार अलग-अलग विकल्पों में लॉन्च किया गया है जिसमे XE, XL, XV, और XV प्रीमियम, वैरिएंट शामिल है। हाल ही में अनावरण किया गया Kuro Special Edition भी इसमें शामिल है। कंपनी द्वारा यह कीमत केवल 10 नवंबर, 2023 तक वैध है। उसके बाद इसकी कीमत बढ़ाई जा सकती है।
Nissan Magnite EZ Shift Engine

नई मैग्नाइट ईज़ी-शिफ्ट को भारतीय बाजार मैं दो पावरफुल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। जिसमे पहला 1 लीटर, 3 सिलिंडर और नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन कार है, जो 72PS और 96Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह आपको पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ एक नए एएमटी ट्रांसमिशन के साथ मिलता है। जबकि दूसरा 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो की 100PS और 160Nm/152Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह आपको पांच-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलता है।
Nissan Magnite EZ Shift Mileage

यदि Magnite EZ Shift मैं माइलेज की बात करे तो ARAI के अनुसार यह 19.70 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने का दावा करता है। जबकि मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़े गए स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन माइलेज 19.35 किमी प्रति लीटर रजिस्टर की गई है।
ये भी पढ़े: Mahindra XUV300 2024 लॉन्च होगा किलर लुक और हाईटेक फीचर्स के साथ, लीक हुई तस्वीर
Nissan Magnite EZ Shift Features

नई मैग्नाइट ईज़ी-शिफ्ट मैं आपको कई नई फीचर्स देखने को मिलने वाला है जैसे की इसके Noise Vibration और Harshness पर विशेष धियान दिया गया है। इसके साथ आपको इसमें मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है जो आपको बेहतर और ज्यादा माइलेज देने मैं सक्षम होगा।
एडवांस्ड फीचर्स के लिए इसमें आपको स्टार्ट असिस्ट (HSA), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ट्रैक्शन कण्ट्रोल सिस्टम (TCS) और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्रामर (ESP) फीचर्स दिया गया है।
निसान कंपनी के एमडी, राकेश श्रीवास्तव का कहना है की Nissan Magnite EZ-Shift एक गेम चंगेर कार होने वाला है। यह कार अपने मजबूती, अडवांस्ड फीचर्स, और कम लागत के कारण लोगो को बहुत ज्यादा प्रभावित करने वाला है।
Nissan Magnite EZ Shift Price
निसान नई मैग्नाइट ईज़ी-शिफ्ट की कीमत 6.5 लाख रूपये से 9.5 लाख रूपये के बीच होगा। Magnite EZ Shift के XE वैरिएंट की कीमत 6.5 लाख रूपये एक्स शोरूम हो सकता है, जबकि इसके उच्च वैरिएंट XV प्रीमियम की कीमत 9.5 लाख रूपये होने की उम्मीद है। कंपनी 10 नवंबर, 2023 तक इसके XE वैरिएंट की कीमत 6.5 लाख रूपये रखा गया है इसके बाद इसकी कीमत मैं hike हो सकता है। इसलिए अगर आप एक Budget Segment मैं बेस्ट फीचर्स के साथ कार लेना चाहते है तो आपके लिए यह कार सही है।
आशा करता हूँ की आपको इस आर्टिकल मैं New Nissan Magnite EZ Shift के बारे सारी जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरों के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।