Optical Illusion Picture: नमस्कार दोस्तों, आज फिर आपके लिए एक मजेदार ऑप्टिकल इल्लूजन पिक्चर का सवाल लेकर आए है। यदि आपका दिमाग के साथ नज़र भी तेज है तो आपको 4 सेकंड मैं 888 के बीच छिपा बैठा 838 नंबर को ढूँढकर निकालना है। अगर आपने ढूँढकर निकाल दिया तो आपको हजार तोपो की सलामी।
आजकल सोशल मीडिया मैं इस प्रकार का सवाल आपको कभी ना कभी देखने को जरुर मिलता होगा। लोगों को ऐसे सवाल को हल करने मैं मजा आता है। ये इतना भी मुस्किल नहीं होता है पर सबसे चैलेंजिंग यह है कि आपको कुछ सेकंड मैं इसको हल करना होता है।
चलिए फिर देखा जाए किसमे कितना है दम। इस ऑप्टिकल इल्लूजन पिक्चर (Optical Illusion Picture) को हल करने से पहले इसका शर्त जान ले।
888 के झुंड से 838 को ढूँढकर निकाले
इस तस्वीर को ध्यान से देखे, इसमें आपको सिर्फ़ 888 नंबर लिखा हुआ दिखाई दे रहा होगा। लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है। क्योकि इस नंबर के बीच मैं एक नंबर ओर भी है जो इससे अलग है। दरअसल, ये नंबर 838 है जो आपको ढूँढकर निकालना है। यही है आजका ऑप्टिकल इल्लूजन गेम। आपको इसको हल करने के लिए सिर्फ़ 4 सेकंड दिए गए है।
आपका समय होता है शुरू (Optical Illusion Picture)

चलिए फिर आपका समय होता है शुरू 4….3….2….1 रूकिये आपका समय समाप्त हो गया। क्या आप 838 नंबर को ढूँढ लिए यदि हां तो आपको हज़ार तोपो की सलामी। अगर आप नहीं ढूँढ पाए तो नीचे इसका सही जवाब भी देख सकते है।
यहाँ पर छुपा है ये नंबर
आप नीचे दिए गए तस्वीर मैं इस ऑप्टिकल इल्लूजन पिक्चर (Optical Illusion Picture) का सही जवाब देख सकते है। सही जवाब एक सर्किल मैं धीरा हुआ है। आप कमेंट करके बताए की आपको इस सवाल को हल करने मैं कितना समय लगा था।

अब इस पोस्ट को अपने दोस्तों और परिवार मैं शेयर करे और उनको यह सवाल 4 सेकंड मैं हल करने को कहिए। फिर देखिए कितने समय मैं वह हल कर पाते है। आप हमे टेलीग्राम और गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो कर सकते है।