Pickle Making Business Idea in Hindi: क्या आप घर बैठे पैसा कमाना चाहते है या कोई नया बिजनेस शुरू करने का प्लान कर रहे है तो आज आपके लिए एक बेस्ट बिज़नेस आईडिया (Best Business Idea) लेकर आया हूँ, जिसे शुरू करके आप महीने का लाखों रूपये से ज्यादा की कमाई कर सकते है यदि आपने मेरे बताए गए तरीके से बिज़नेस शुरू (Business Start) किया तो।
दरअसल, हम जिस बिजनेस की बात कर रहे है वह अचार बनाने का बिजनेस (Pickle Making Business) है। इस प्रोडक्ट का बाजार मैं डिमांड भी है। भारत मैं घर घरो मैं अचार का उपयोग होता है। इसका डिमांड भी सालो भर रहता है। इसलिए यह बिजनेस आपको अच्छा प्रॉफिट देगा। चलिए विस्तार से जानते है इस बिजनेस के बारे मैं।
अचार बनाने का बिजनेस आईडिया (Pickle Making Business Idea)
एक मिडिल क्लास का फॅमिली भी अचार आसानी से बना लेता है। जिससे यह पता चलता है की अचार बनाना कठिन नहीं है। ये बहुत ही आसान प्रक्रिया है। इसलिए अचार बनाने का बिजनेस (Pickle Making Business) कोई भी शुरू कर सकता है। ये एक कम लागत वाला बिजनेस (Low Investment Business) है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको किसी बड़े दुकान या गोदाम की जरूरत नहीं है। यदि आप बिजनेस से अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है।
ऐसे शुरू करे अचार का बिजनेस (Pickle Business)
बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको जगह का चुनाव करना होगा की कहाँ पर आप बिजनेस स्टार्ट करना चाहते है। यदि आप छोटे स्तर से बिजनेस करना चाहते है तो आप घर से शुरू कर सकते है और बड़े स्तर पर करना चाहते है तो के बड़े गोदाम की जरूरत होगी।
इसके अलावा आपको मार्केटिंग रिसर्च भी करना होगा की क्या आपके शहर या इलाके मैं पहले से कोई ये बिजनेस कर रहा है की नहीं। यदि नहीं कर रहा है तो आपके लिए प्लस पॉइंट है और अगर कर रहा है तो पता लगाए किस भाव मैं अचार और टेस्ट कैसा है उसके अचार का।
इस बिजनेस का सबसे बड़ा फायदा ये है की इसको महिला या पुरुष कोई भी शुरू कर सकता है। ये एक हाउसवाइफ के लिए अच्छा बिजनेस आईडिया (Best Business Idea for Housewife) है। इसके बाद आपको अचार बनाने की सामग्री और इसके पैकेजिंग के लिए सामान की जरूरत होगी।
अचार बिजनेस के लिए जरुरी सामग्री
इस व्यवसाय के लिए सबसे जरुरी चीज है कच्चा माल (Raw Material) जो की आपको थोक भाव मैं बाजार मैं आसानी से मिल जाता है। आपको कच्चा माल हमेशा थोक मैं खरीदना है जिससे आपको अचार बनाने का खर्चा (Achar Making Cost) कम लगे। इसके लिए जरुरी सामग्री इस प्रकार है।
- सब्जी और फल (अचार बनाने के लिए)
- जीरा
- मिर्च
- सरसो तेल
- नमक
- खड़ा मसाला (अचार मैं स्वाद लाने के लिए)
- अचार मिलाने के लिए बड़ी सामग्री
ब्रांडिंग और टेस्ट पर रखे विशेष ध्यान
अचार बनाने के बाद आपको पैकेजिंग और ब्रांडिंग पर भी ध्यान देना है। आप अचार के पैकेजिंग के लिए डब्बा का प्रयोग कर सकते है। उसमे अपना खुद का ब्रांड का स्टीकर भी लगा सकते है। इससे लोगो को आपके अचार बिजनेस (Pickle Business) के बारे मैं पता चलेगा। साथ ही अचार का टेस्ट (Pickle Test) भी अच्छा होना चाहिए। जितना ज्यादा टेस्ट होगा, उतना ज्यादा सेल होगा। आप बिहार दरभंगा का फेमस अचार ,झा जी स्टोर (Jhaji Store) का उदहारण ले सकते है।
अचार बनाने के व्यवसाय मैं लगने वाली लागत
अगर अचार बिजनेस मैं लागत की बात की जाए तो यह निर्भर करता है की आप कितने बड़े लेवल पर इस बिजनेस को शुरू करना चाहते है। यदि आप एक छोटे लेवल यानि बस अपने शहर या इलाके मैं करना चाहते है तो आपको बहुत ही कम निवेश करना होगा।
वही, अगर आप इस अचार बिजनेस (Pickle Making Business) को बड़े लेवल पर शुरू करना चाहते है तो आपको ज्यादा कच्चा माल, हेल्पर, पैकेजिंग, मार्केटिंग, मशीन की जरूरत पड़ेगी। जिसके लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगा।
अचार बिजनेस मैं मुनाफा (Profit in Pickle Making Business)

आपको इस बिजनेस मैं 60 से 70% तक प्रॉफिट आएगा। आपको अचार बिजनेस मैं मुनाफा के बारे मैं सोचना नहीं पड़ेगा। यदि आप 2 लाख पूँजी लगाकर बिजनेस को शुरू करते है तो आप अचार बनाने के बिजनेस (Pickle Making Business) से महीने का लाख रूपये कमा सकते है।
अगर आपको यह बिजनेस आईडिया पसंद आया होगा तो आप इसे शुरू करने के बारे मैं सोच सकते है। कोई सवाल है तो कमेंट मैं पूछ सकते है। आप हमें टेलीग्राम और गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो कर सकते है।