Profitable Business Idea: क्या आप बिजनेस शुरू करने का प्लान कर रहे है पर ये समझ नहीं आ रहा है कि कौन सा बिजनेस शुरू करे जिससे बिजनेस चले और अच्छा मुनाफा पैसा कमा कर दे तो आज मैं आपके लिए एक Best Profitable Business Idea लेकर आया हूँ, जिसे आप स्टार्ट करके महीने का लाखों रुपये कमा सकते है। अगर आप मेरे बताए गए बिजनेस पर थोड़ा ज्यादा मेहनत करंगे तो आप उससे भी ज्यादा पैसा कमा सकते है।
बिजनेस आईडिया को जानने से पहले मैं आपको ये बताना चाहता हूँ की इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको इन्वेस्टमेंट की जरुरत होगी। अगर आपके पास 5 से 10 लाख रुपये तक इन्वेस्टमेंट करने को पैसा है तो ही आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। चलिए जानते है आख़िर वह बिजनेस आईडिया क्या है।
Profitable Business Idea – इस बिजनेस को शुरू करके महीने का लाखों रूपये कमाए
हम जिस बिजनेस आईडिया की बात कर रहे है वह है Mini Mall खोलने का बिजनेस जिसमे आप Grocery’s और Clothes का सामान रख सकते है। ये दोनों चीज़ ऐसी है जो लोगो को हमेशा जरूरत होती है। अगर आप ऐसे शहर मैं रहते है जहाँ पर एक भी मॉल नहीं हो तो वहाँ पर ये बिजनेस शुरू करने पर 100% चलने वाला है। बस आपको थोड़ा भीड़ वाले इलाक़े मैं इस बिजनेस को शुरू करना होगा।
कैसे शुरू करे इस प्रॉफिटेबल बिजनेस को

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास एक बड़ा सा शॉप होना अनिवार्य है जहाँ पर राशन और कपड़े का सामान रख सकते है। मॉल आपको ऐसे इलाके मैं खोलना चाहिए जहाँ पर लोग आसानी से जा सके और भीड़-भाड़ वाला इलाका हो। आपको कुछ Employee की भी जरूरत होगी जो सामान को चेक करते रहे कहाँ पर कौन सा सामान सही से नहीं है या किस प्रोडक्ट की कमी है। साथ ही कस्टमर की मदत कर सके जब उन्हें कोई सामान नहीं मिल रहा हो तो। इसके अलावा आपको Cash Counter भी रखना होगा।
आप एक ही फ्लोर पर दो अलग-अलग सेक्शन बना सकते है। जिसमे एक सेक्शन मैं आप राशन का सामान और दूसरे मैं कपड़े का सामान रख सकते है। इस तरह आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। आपको इस बिजनेस के लिए लाइसेंस की भी जरूरत होगी।
इस तरह करे इस बिजनेस का मार्केटिंग
अगर आप चाहते है की आपका बिजनेस अच्छे से चले तो आपको अपने बिजनेस का मार्केटिंग भी करना होगा ताकि लोगो को आपके मॉल के बारे मैं पता चल सके। साथ ही आपको समय-समय पर ऑफर निकलते रहना होगा जैसे कुछ डिस्काउंट या एक सामान में एक सामान फ्री। जिस तरह बड़े मॉल मैं किया जाता है वैसे ही आपको कुछ करना है। इससे ज्यादा से ज्यादा कस्टमर आपके मॉल मैं आयेंगे। इसके अलावा जब कस्टमर बिलिंग कराते है तो आप उनका मोबाइल नंबर भी लिखे और जब कोई ऑफर चलाते है तो आप उनको मैसेज भेज सकते है। इस तरह आप अपना सेल बढ़ा सकते है।
मिनी मॉल शुरू करने मैं लागत और मुनाफा
इस बिजनेस को शुरू करने मैं आपको अच्छा खासा इन्वेस्टमेंट की जरुरत होगी। आप इस बिजनेस को 5 से 10 लाख रूपये मैं शुरू कर सकते है। अगर आपके पास बजट ज्यादा नहीं हो तो आप किसी एक चीज का मॉल खोल सकते है जैसे राशन या कपड़े का। आप इस बिजनेस से महीने का सारा खर्चा निकालने के बाद लाखो रूपये से ज्यादा का मुनाफा कमा सकते है। अगर आपको यह बिजनेस आईडिया अच्छा लगा तो आप इसे शुरू करने के बारे मैं सोच सकते है। अगर कोई सवाल हो तो हमें कमेंट करके पूछ सकते है।